Blog

  • 2 line Love Shayari In Hindi

    2 line Love Shayari In Hindi

    2 line Love Shayari In Hindi

    2 line Love Shayari In Hindi
    Shayari Image

    मेरी मौत पर किसी को अफसोस हो न हो ए-दोस्त,
    पर तन्हाई रोयेगी के मेरा हम-शफर चला गया!

    Mot Par Mere Afsos Ho-Na-Ho Kisi ko Dost
    Par Ye Tanhai Bahot Royegi
    Ki Mera Humsafar Chala Gya!

    ______________________________________________________

    उसके पकड़ की गिरफ़्त जब
    ढीली पडने लगी तो मुझे महसूस हुआ,
    कि शायद ये जगह वही है जहां हमे रास्ते बदलने है।

    Uske Hath Ki Giraft Dhili Padi
    To Mahsus Hua Mujhe,
    Ki Sayad Ye Wahi Jagah Hai
    Jaha Raste Badalne Hai!

    ______________________________________________________

    Read More: Sad Shayari

    इश्क़! — अजी छोड़िये,
    चायनीज चीजो का बहिस्कार कर चुके हम !!

    Ishq ! — Aji Chhodiye,
    Chinese Chijo Ka Bahiskaar Kar Chuke Hain Hum.

    ______________________________________________________

    ताल्लुक निभाये नही घसीटे जाते है!

    Dilo Me Agar. Fark Aa Jaye To,
    Talluk Nibhaaye Nahi Ghasite Jaate Hai!

    ______________________________________________________

    इधर तड़प है कि वो साथ नहीं,
    उधर वो कहते हैं कि कोई बात नहीं।

    Idhar Tadap Hai Ki Wo Sath Nahi,
    Udhar Wo Kahte Hain Ki Koi Bat Nahi!

    ______________________________________________________

    काश कुछ जिम्मा तुम भी उठा लेते,
    टूटने से ना सही बिखरने से बचा लेते।

    Kash Kuchh Jimma Tum Bhi Utha Lete,
    Tutne Se Na Sahi Bikharne Se Bacha Lete!

    ______________________________________________________

    Read More:  attitude shayari

    बहुत सताता हैं कभी-कभी मुझे यह सवाल,
    कि जब हमे मिलना ही नही था तो हम मिले क्यो।

    Bahot Satata Hai Kabhi-Kabhi Mujhe Yah Sawal,
    Ki Jqb Hame Milna Hi Nahi Thw Ham Mile Kyo!

    ______________________________________________________

    बढ़ जाती है मेरी मौत की तारीख खुद ब खुद आगे,
    जब भी कोई तेरी सलामती की खबर ले आता है।

    Badh Jaati Hai Meri Maut Ki Tareekh
    Khud-Ba-Khud Aage,
    Jab Bhi Koi Teri Salamati Ki Khabar Le Aata Hai!

    ______________________________________________________

    सांसे खर्च हो रही है बीती उम्र का हिसाब नहीं,
    फिर भी जीते जा रहें हैं तुझे, ऐ जिंदगी तेरा जवाब नहीं!

    Sanse Kharch Ho Rahi Hai
    Beeti Umra Ka Hisab Nahi,
    Fir Bhi Jeete Ja Rahe Hain
    Tujhe, Ae-Jindagi Tera Jabab Nahi!

    ______________________________________________________

    अपनी खामोशी में मुझे क्यों तलाश रहे हो,
    अपनी धड़कनों से पूछो मेरा एक बसेरा वहां भी है।

    Apni Khamosi Me Mujhe
    Kyu Talash Rahe Ho,
    Apni Dhadkano Se Puchho
    Mera Ek Basera Waha Bhi hai!

    ______________________________________________________

    मोहब्बत भी ठंड जैसी है,
    लग जाये तो बीमार कर देती है!

    Mohabbat Bhi Thand Jaisi Hai,
    Lag Jaye Toh Bimar Kar Deti Hai!

    ______________________________________________________

    अचानक आ गए हो मेरा हाल पूछने!
    जबतक थे तुम दूर, मेरा हाल अच्छा था।

    Achanak Aa Gye Mera Haal Puchhne,
    Jabtak The Tum Door, Mera Haal Achha Tha!

    ______________________________________________________

    Read On pintarest: Shayari Blog

    जिस को तुम चाहो कोई और ना चाहे उसको,
    इसको कहते है मोहब्बत में सियासत करना।

    Jish Ko Tum Chaho Koi Aur Na Chahe Usko,
    Isko Kahte Hain Mohabbat Me Siyasat Karna!

    ______________________________________________________

    रिश्ते तोड़ देने से, मोहब्बत खत्म नही होती !
    लोग याद तो उन्हें भी करते है, जो दुनिया छोड़ जाते हैं।

    Riste Tod Dene Se, Mohabbat Khatm Nahi Hoti,
    Log Yaad To Unhe Bhi karte Hain, Jo Duniya Chhod Jaate Hain!

    ______________________________________________________

    किसीको मनाने से पहले ये जरुर देख लेना,
    वो आपसे नाराज है या परेशान!

    Kisi Ko Manane Se Pahle Ye Jarur Dekh Lena,
    Wo Aapse Naraaz Hai Ya Paresaan!

    ______________________________________________________

    इस जमाने में वफ़ा ढूंढ रहे हो,
    क्या बात है जहर की शीशी में दवा ढूंढ रहे हो!

    Is Jamane Me Wafa Dhund Rahe Ho,
    Kya Baat Hai Jahar Ki Sisi Me Dawa Dhund Rahe Ho!

    ______________________________________________________

    मैं अक्सर हार जाता हूँ किसी की जीत की खातिर!
    मेरा अपना तरीका है किसी से जीत जाने का।

    Main Aksar Haar Jaata Hu Kisi Ki Jeet Ki Khatir,
    Mera Apna Tareeka Hai Kisi Se Jeet Jaane Ki!

    ______________________________________________________

    अपील करें, वकील करें, दलील करें, कुछ भी करें,
    अगर माशला दिल का है तो फैसला उम्र कैद ही समझें!

    Apeel Kare- Wakeel Kare Ya Fir Daleel Kuchh Bhi Kare,
    Agar Mashla Dil Ka Hai To Faisla Umra Kaid Hi Samjhen!

    ______________________________________________________

    कभी हुआ जो उससे सामना तो कह देंगे,
    मोहब्बत में जो हार जाते हैं, वोह मर नहीं जाते!

    Kabhi Hua Jo Usse Samna Toh Kah Denge,
    Mohabat Me Jo Haar Jaate Hain, Wo Mar Nahi Jaate!

    ______________________________________________________

    मेरी मंजिल मेरी हद बस तुमसे तुम-तक,
    फख्र ये कि तुम मेरे हो फ़िक्र ये कि कब तक!

    Mwri Manzil Meri Had Bas Tumse Tum-Tak,
    Fakra Ye Ki Tum Mere Ho Fikra Ye Ki Kab-Tak!

    ______________________________________________________

    इश्क़ अधूरा रह जाये तो खुद पर नाज़ करना,
    कहते हैं कि सच्ची मोहब्बत कभी मुकम्मल नही होती

    “Ishq Adhura Reh Jaaye Toh Khud Par Naaz Karna”
    “Kehte Hai Ke Sachi Mohabbat Kabhi Mukammal Nahi Hoti”

    ______________________________________________________

    शायरी करना इतना आसान कहा,
    की बिना दिल पर खरोंच आये लिखा जाए

    Shayari karna itna asaan kaha
    ki bina dil par kharoch aaye likha jaaye…

    ______________________________________________________

    मैं राजी हूँ तेरे फैसले से या रब,
    पर मेरा दिल तरसता है उसे पाने के लिए!

    Me raazi hu tere fesle se yaa Rab,
    Par mera dil tarsta he use pane ke liye

    ______________________________________________________

    बढ़ती ही जा रही है तादाद शायरों की,
    हाय रे इश्क़ तूने किसी को नहीं बख़्शा!

    Badhti Hi Ja Rahi Hai Tadaad Shayaro Ki,
    Haay Re Ishq Tune Kisi Ko Nahi Baksa!

    ______________________________________________________

    लाख चाहूं की तुझे याद न करू,
    मगर – इरादा अपनी जगह बेबसी अपनी जगह!

    Laakh Chahu Ki Tujhe Yaad Na Karu,
    Magar – Iraada Apni Jagah Bebasi Apni Jagah!

    ______________________________________________________

    बात तेरी ही तलब की है,
    वरना -तलबगार तो मेरे भी बहोत है!

    Baat Teri Hi Talab Ki Hai,
    Warna – Talabgaar Toh Mere Bhi bahot Hai!

    ______________________________________________________

    अक्सर खयालों में आ जाता है wo शख़्स ,
    जो कबका जा चूका है।।

    Aksar Khayalo Me Aa Jaata Hai Wo Shakhs,
    Jo Kab-Ka Ja Chuka Hai!

    ______________________________________________________

    बेपनाह मोहब्बत का आखिरी पड़ाव
    एक लम्बी सी ख़ामोशी…!!

    Be-Panah Mohabbat Ka Aakhiri Padaaw,
    Ek Lambi Si Khamosi!

    romantic status in 2 lines रोमांटिक स्टेटस और शायरी

    2 line Love Shayari In Hindi
    Shayari Image

    तुम नज़रंदाज करके थक जाओगे
    हम नज़र मे बसा कर इंतजार करेंगे..!

    वक़्त पे सिक जाओ किसी की चाहत की कद्र करना°°
    कही कोई थक न जाये तुमे अहसास दिलाते दिलाते!

    2 line Love Shayari In Hindi

    समुन्दर का कहर, तेरी चाल की लहर
    कमबखत ज़िन्दगियां तबाह कर देती है।

    खामोशियों ने मेरी पुकारा हे तुझे,
    कोई ढलती शाम बन कर ही चले आओ।

    तेरा जिक्र करता हूँ हर ढ़लती शाम को ,
    क़लम पेन जरिया बन गया तेरे से मिलने के नाम को!

    ख़्वाबों के पंछी कब तक शोर करेंगे पलकों पर,
    ढलती शाम साखो पर सन्नाटा लेकर आएगी।

    डूबता सूरज और ढलती शाम ,
    ढलती शाम और भागती जिन्दगी के बीच,
    ये तुमसे बेवजह की बातें सुनो यही इश्क़ है…!!

    बहुत #कशमकश में थी ये #जिन्दगी मेरी…
    उस जिन्दगी में अब #साथ तुम्हारा मिला है…

    किसी #ढलती_शाम की तरह है गालो मे #भंवर उसके,(*)
    रोज #सूरज की तरह #डूब जाते है हम !!@@

    मेरे लफ़्ज़ चुभने लगे थे तुम्हे
    अब मैं खामोश हूँ
    तुम जश्न मना लो।

    2 line Love Shayari In Hindi

    अपने ही चेहरे को तूने..ठीक से देखा ही नहीं कभी…!
    कई झीलों के बराबर तो……फकत आंखें है तेरी..!!

    सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे
    हासिल सिर्फ दर्द हुआ और दिल का खेल हो गया।

    खो गयी तो पछताओगे बहुत
    मुझे लौट कर आने की आदत भी नही है।

    “जिंदगी आसान नहीं होती,
    इसे आसान बनाना पड़ता है…!

    कुछ ‘अंदाज’ से कुछ ‘नजर अंदाज’ से.!”
    जन्नत का इक लम्हा जी कर आयी हूँ.
    मैं उसकी झूटी चाय पी कर आयी हूँ.°°^°°

    एक सहर गुलाबी सी तेरी बाँहों में यू ही पिघले
    तेरे इश्क़ में ही मेरे हर पहर निकलें छिल्लर ।

    “इश्क़ करना” अगर ख़ता है तो
    सज़ा भी “आशिक़ाना” हो…!!

    “उम्र क़ैद” की सज़ा मिले
    और तेरा दिल “कैदखाना” हो…..

    मुद्दत से बैठे हैं यह #आस पाले,
    कि कभी तो आएगा कोई “पैगाम तेरा।

    2 line Love Shayari In Hindi

    इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
    यादें कटती हैं ले ले कर नाम तेरा…..

    तू एक बार मुझे चाहने का सोच कर देख तो सही..
    सारी दुनिया को अजनबी न कर दूं तो कहना…

    ज़ालिम को जो न रोके वो शामिल है ज़ुल्म में,
    क़ातिल को जो न टोके वो क़ातिल के साथ है।

    हम भीग लिए इस बारिश में,
    इस उम्मीद के सहारे,
    कही इन बादलों में तेरे ही शहर का पानी हो!!

    ” हाले ए- दिल बताना नहीं आता,
    हमें ऐसे किसी को तडपाना नहीं आता ,
    सुनना तो चाहते है , हम उनकी आवाज को ,
    पर हमें कोई बात करने का बहाना नहीं आता “!!!!!

    लफ़्ज़ों से शुरू हुआ , लफ़्ज़ों में सिमट गया ,
    अजीब इश्क था यारों , जो ऐसे निपट गया।

    बड़ी आरज़ू थी…
    मेहबूब को बे-नकाब देखने की..!!
    -दुपट्टा जो सरका…
    तो कमबख्त जुल्फें दीवार बन गई..!!

    खिल जाता है गुलाबों की तरह चेहरा
    जब ख्यालों में आकर मिलते हैं वो
    दिल में गर उनसे सच्ची चाहत है यारा,
    इन नजरों को खूबियां ही नजर आती हैं.

    Best romantic chai shayari in hindi

    2 line Love Shayari In Hindi
    Shayari image

    घर बुला के उन्हें एक प्याली चाय🍵 दीजिए,
    कम-से-कम बन्दे को सही राय तो दीजिए।

    Ghar Bula Ke Umhe Ek Pyali Chai 🍵 Dijiye,
    Kam-Se-kam Bande Ko Sahi Raay To Dijiye.

    सुनो-
    शादी मैं करूँगा उसी से,
    जो चाय बनाये खुसी से।

    सुनो जाने दो दुनियां को तारो के शहर में,
    आओ चले मेरे दोस्त दूर कहीं चाय पीते हैं।

    हम से ” Wasta “रखो कि ” Tabiyat ” ठीक रहेगी..
    हम वो ” Doctor ” हैं जो Chai से इलाज करते हैं।

    जिंदगी ने जब – जब मुझे ग़म दिया,
    हमने पिया चाय और सब खत्म किया।

    Chai सा उनके गालो का Rang,
    अब चुस्की लेने का मन न करे तो क्या करे।

    चाय🍵 अब भी दूसरे नंबर पर है -जिससे आंखे खुलती है
    धोखा अब भी नंबर एक पर है.

    Chai 🍵 Ab Bhi Dusre No. Par Hai-
    Jisse Aanke Khulti Hai,
    Ye Dhoka Ab Bhi No. Ek Par Hai.

    chai shayari अब हिंदी में

    अपने हाथों से गर ज़हर दे-दे,
    तो भी हंसते -हंसते पी जाएं
    ये तो फिर भी सिर्फ चाय है ।

    फिदा ऐसे ही नही हुए है उनपर हम,
    कई लोगो ने हमें बताया कि वो चाय🍵 की बहोत शौकीन हैं.

    Fida Aise Hi Nahi Hue Hai Unpar Ham,
    Kai Logi Ne Hame Bataya Ki-
    Wo Chai 🍵ki Bahot Saukin Hai.


    उन्होंने कहा –
    मैं या फिर चाय🍵 ?
    मैंने सर झुककर के कहा, “तुम्हारे हाथों की बनी चाय🍵।

    Unhone Kaha-
    Main👧 Ya Fir Chai🍵?
    Maine Sar Jhukakar Kaha!
    Tumhare Hatho Ki Bani Chai🍵

    कतरा – कतरा मेरे सांस को तर करती है,
    मेरी रगों में वो गरम चाय🍵 सी सफर करती है।

    Katra -Katra Mere Saans Ko Tar Karti Hai,
    Mere Rago Me Wo Garm Chai Si Safar Karti Hai.

    जागने की मोहलत नहीं देते ये ख़्वाब तेरे मुझे,
    वो मैं तो चाय🍵 पीने के बहाने उठ जाया करता हूं।

    Jaagne Ki Mohalat Nahi Dete Ye Khwab Tere Mujhe,
    Wo Main Toh Chai Pine Ke Bahane Uth Jaya Karta Hun.

    chai shayari in hindi text

    दिसम्बर में इश्क़💖 लग जाए तुम्हें ठंड के तरह।
    और तुम तड़प कर मांगती रहो हमें चाय🍵 की तरह।

    December Me Ishq Lag Jaye Tumhe Thand Ki Tarah,
    Aur Tum Tadap Kar Mangti Raho Hame Chai Ki Tarah

    जब मैं दूसरी चाय🍵 के लिए मना करूँगा,
    तुम👧 ज्यादा बन गयी है कह कर पिला देना।

    Jab Main Dusri Chai ke Liye Mana Karunga,
    Tum Jada Ban Gyi Hwi Kah kar Pila Dena.

    चाय के प्याली में दिखती है सूरत तुम्हारी,
    हम इतमीनान से तुझे चुकियों में पीते हैं।

    Chai ke pyali me nazar aati he surat apki
    Hum itminan se tujhe chuskiyo me pite hain

    चाय पर चर्चा हो रही है,
    लगता है मोहब्बत का रिवाज कम हो गया ।

    Chai Par charcha Ho Rahi Hai,
    Lagta Hai Mohabbat Ka riwaj Km Ho gya Hai.

    Garam chai shayari हिंदी और इंग्लिश में

    भूल कर भी भूलता नही इसे,
    ये चाय भी अब मोहब्बत सी हो गयी है।

    Bhul Kar Bhi Bhulta Nahi Ise,
    Ye chai Bhi Ab mohabbat Si Ho Gyi Hai.

    चाय से दिन सुरु हुआ मेरा,
    देखना है किस बात पर खत्म होता है।

    Chai Se Din Suru Hua Mera,
    Dekhna Hai Kis Bat Par khatm Hota Hai.

    मेरे मोहब्बत में इस तरह से हो,
    जैसे चाय में नमक हो सायद ।

    Mere Mohabbat Me Is tarah Se Ho,
    Jaise Chai Me Namak Ho Sayad.

    ये शौक है – अहसास है – प्यार भी है।
    और इससे ज्यादा चाय के बारे में क्या कहूँ।

    Ye Sauk Hai – Ahsas – pyar bhi Hai,
    Aur Isse Jadq Chai Ke Bare me Kya Kahu.

    शराब सा नशा न सही ऐ-दोस्त,
    मोहब्बत सा बे-करारी जरूर है इस चाय में।

    Sharab Sa Nasa Na Sahi Ae-dost,
    Mohabbat Sa Be-karari Jarur Hai Is Chai Me.

    आज मैने एक हसीन ख्वाब देखा,
    ख़ुद को चाय पीते तेरे साथ देखा..!!

    Aaj maine Ek Haseen Khwab Dekha,
    Khud Ko Chai Pite Tere Sath Dekha.

    मैं चाय का बड़ा शौकीन,
    और उन्हें लगता है शराबी हूँ मैं।

    Main chai ka Bada Saukin,
    Aur Unhe Lagta Hai Sharabi Hu Mai.


    चाय, चाय का औरों को क्या पता की चाय क्या चीज़।
    चाय तो हमारे लिए हर मर्ज की दवा है।

    Chai , chai ka auro ko kya pata Ki chai Kya chij,
    chai to hamare Liye har marj ki dava hai.


    ऐसा नही है की चाय से सिर्फ तेरी याद आती है,
    कभी- कभी तुझे भुलाने की दवा भी बन गयी है।

    Aisa Nahi Hai Ki Chai Se Sirf Teri Yaad Aati Hai,
    Kabhi-kabhi tujhe Bhulane Ki Dava Bhi Ban Gyi Hai.

    चाय और चरित्र जब भी गिरते है,
    दाग दे ही जाते है..!!

    Chai Aur Charitra Jab Bhi Girte Hain,
    Bahot Gahare Daag De Jaati Hai.


    प्यास जो थी एक मुझमे, उसे बुझा कर आया हूँ,
    आज मैं उनकी बनाई चाय पीकर आया हूँ।

    Pyas Jo Thi Ek Mujhme, Use Bujha Kar Aya hun.
    Aaj Main Unki Banayi Chai Pikar Aaya hun.

    मुद्दत-ए-सफर कुछ इस लिए अब भी जारी है,
    इन लाखों दुश्मनों पर ये मेरी अकेली चाय भारी है।

    Muddat-Ae-safar kuchh Is liye Ab Bhi Jari Hai,
    In Lakho Dusmano Par Ye Meri Akeli Chai Bhari Hai.


    बेचैनियों का आज तूफान आया है मुझमे,
    एक कप चाय मिलती तो सकून मिल जाता।

    Bechainiyo Ka Aaj Tufan Aya hai Mujhme,
    Ek Cup Chai Milti To Sakoon Mil Jata.


    कास उन्हें कोई ऐसी चाय पिला दे,
    जिसे पिकर उन्हें मेरा ख्याल आ जाए।

    Kas Unhe Koi Aisi Chai Pila De,
    Jise Pikar Unhe Mera Khayal Aa Jaye.

    इस जिंदगी में परेशानिया आखिरी पल तक रहेंगी,
    चल दोस्त कही एक चाय पीते हैं।

    Is jindagi Me Paresaniya Akhiri Pal Tak Rahegi,
    Chal Dost Kahi Ek Chai Pite Hain.


    नाराजगी मेरी इस कदर बढ़ गयी है तुजसे ,
    के अब तू — खुद चाय बन जाये– तो गले न उतरे !!

    Narajagi Meri Is Kadar Badh Gyi Hai Tujhse,
    Ki Ab Tu Chai Bhi Ban Jaye To Gale Na Utare.


    चाय तो है ही मेरी,
    दफा हो जाओ तुम..
    अब क्या फर्क पड़ता है साहब चाहे “बेवफा” हो जाओ तुम।

    Chai To Hai Hi Meri,
    Dafa Ho Jaao Tum,
    Ab Kya Fark Padta Hai Shahab ,
    chahe “Bewafa” Ho Jao Tum.

    इस तरह कुछ हमारी कहानी हैं,
    मुझसे ज्यादा मेरी मैडम चाय कि दीवानी हैं।

    Is Tarah Kuchh Hamari Kahani Hai,

    Mujhse Jada Meri Madam Chai Ki Diwani Hai.

  • Love shayari for true Love

    Love shayari for true Love

    Love shayari for true Love

    Tera istarah thukrane par bas ekhi bat kahunga  ke khudko

    Is qaabil banaou ki teri nazar mere deedar ko tarsegi

    Tumhe  hum dil me dil  me rakh lete aagar

    Hota ye bas me mere

    Tumhe sab dekhte he

    Hum se ye dekha nahi jaata

    Read More: Sad Shayari

    Nind aayegi  to soyenge

    Kuch  ise tarah se aye zindgi

    Log royenge hameee jagane ke liye

     

    Ho sake to rehna tum sath mere

    Chalte hue bs pakdna hat mere

    Read More:  attitude shayari

    Zaroori nahi ke hum jise ,mohbbat kare wo bhi  

    hame utnahi pyar kare,

    actually ek tarfa mohbbt to sacche dil se bhi hoti hai

    Love shayari for true Love

    bebas ho jata he insan jab wo kisika ho bhi nahi sakta

    aur use kho bhi nahi sakta

     

    log merii khamoshii dekhkar muze magroor kehete hai

    magar wo nahi jante dil se toote hue log khamosh hi rehte hai

    Read On pintarest: Shayari Blog

    hamne  mohabbt  chordi

                lekin

    mohabbt ne hamko kahika nahi chora

     

    likh dena ye line

    mere kabar pr aye dost-

    ke mot acchi he hai lekin dil ka lagana nahi

    English Love Shayari

    waqt pr na ja

    waqt to hr jakham ki dawa hai

    aaj tumne hamee bhula diya

    kal waqt ke sath koi tumhe bhi bhula dega

    Love Shayari In English

    kabhi kabhi kisi ek insan ki  wajee se

    ham smile karna bhul jatee he

     

    kitaboo ki alawa jo cheez sabk deti he

    wo jingi he mere dost……….

     

    Jab wo shakhs pass na ho fir  

    Bhi uske pass hone ka ehesaas ho

    Toh smaz lena ki aap puri tarah se us insan ke pyar me pagal ho chuke ho

     

    Jo aapki jarasi bhi parwah kartaa he

     Wo aapse kabhi na kabhi aapse pyar jarur karta he

     

    Sachha pyar useee kar liya hamne

    Jo kabhi accha dost  bhi ban na paya

     

    Pyar aksar unhii logo se hota he

    Jo kismet me nahi hote he

     

    Aab to mere ekhi khwahish  he

    Tu jiske sath bhi rahe khush rahe

     

    Agar sachh me jeena he to

    Akele jina sikhoo

    Kuki koi har wakt aapka sath nibhane nahi aayega

    Love shayari for true Love

    Jab jarurat nahi rehetii

    To logoke bat karneka tarika bhi badl jata he

     

    Tumse dur hokar bs itna hua ki

    Tera gaya kuch nahi aur mera raha kuch nahi

     

    Tum hi se sikha he ignore karne ka tarika

    Aaj tumhi pe aajmaya to ronna ku aaya

     

    Kabhi kisika bhrosa ,dil aur kisise kiya hua wada mat todna

    Bohot drd hota he jab koi apna hamara …… hmara dil todkr jata he

     

     

    Ek bat batau kuch log jindgi se to chale jate he par dil nahi jate

     

    Tu hosh me thi phir bhi pehechan nahi payii hame

    Aur ham pikkar bhi terahi nam lete rahe jalim

     

    Pehele sirf pyar tha tumse

    Ab to teri aadat si ho gayii he

     

    Pataa to muze bhi tha ki log badal jate he

    Par mene tumhe kabhii unlogo me gina hi nahi tha

     

    Kisi ka dil todakr mafi mangna bohot aasan he

    Lekin apna dil tutne par kisiko maf karna bohot mushkil he

     

    Kafaa bhi rehete ho

    Wafa bhi karte ho

    Pana bhi nahi chahte

    Aur khone se bhi darte ho

     

    Narazgi kitni bhi ho tumse

    Par tumse chorneka khayal aajtak dil me nahi aaya

    ❤Love Status In Hindi😘😘😂

     

    Aap hamee pagal samzte hoge ki ye mere bina reh nahi skti

    Lekin shayad kabhi tum samz pate ki ham kitna pyar karte he tumse

     

    Aksar dhoka khane ki aadat si ho gaii he hame

    Lekin ye dil har bar tutakr bhi yahi bolta he ki firse aayegi wo terehi pass

     

    Me is kadar chahunga tumhe ki bewafa hona bhi raha tuze e zalim

    Tabbhi tu hamse sirf or sirf wafaa hi karegi…..

     

    Aaj na jane ku teri yad aayi

    Fir dil ne kaha sinee se lagkar royega use tabhi samz payegi wo

    Ki sccha pyar bhi koi is duniya me karta he

     

    Nahi aajamana hme kisika pyar kuki,

    Jisse ham mohobbat kiya karte the wahi aaj hame spno me bhi rulaya karti he

     

    Kash koi hame samz pata ki bhulna nahi tumhe har roj yad karnahi hamara junun he jo hame kabhi jine nahi deta

     

    Dua  karna  ki bas hme wo mil jayee jisse ham aksr duaoo me mangte to he lekin uske samne jane se katrate he

     

    Meri mehefil ke aashiyane me kabhi apne bhi paoo rakh dena

    Is jinda padi huii lash ko firse jine ki tamanna dena

     

    Abhi kaha ki mat jaoo to tum smzogi jarurat sirf hame hi he

    Kash tum bina bolihi ruk jatii to hamee bhi lagta pyar sirf me hi nahi wo bhi kiya karti thii

     

    Sirf ek bar hame kehedo ,ki pyar nahi karte

    Khuda kasam mar jayenge lekin tere samne apna pyar nahi jatayenge

     

    Khush nasib he ham ki waqt rehetehi pata chl gaya ki

    dhoka hi sahi pyar tera hamare liye khuda se bhi badkar tha

     

    aksar har dhoka khaya hua insan sharabi nahi hota

    har dhoka dene wala insan nafrat ke kabil nahi hota

    aur hr pyar  karnewala bura nahi hota

     

    saccha nahi insan accha bhi hona chahiye

    khudke liye hi nahi dusreke liy bhi jine wala chahiye

    sirf pyar karne wala nahi use nibhane walabhi cahahiye

     

    aakhir dil ne bhi tumhehi pukara jab hm ro rahe the

    aur taklif bhi hame hi hue kuki abtk  ham tumhe nahi bhule

     

    waqt uhi kat jata he jab sath rehete the tum

    ab jab nahii ho tum to ek lamaha bhi gujarna hame namumkin sa lagta he

     

    abhi waqt he to hamse mil liya karo

    pyar he hamara tab tk nibhaya karo

    sath he tabtak sath rehene ka ehesas dilaya karo

     

    koshish to yahi thi hamari

    ki aajaoo wapis tum hamari jindgime

    lekin aajkal logoko wafa nahi bewafaii pasand he

     

    sath hi nahi dena tha to pehelehi keh dete

    hame u pyar ka matlab samzhakr khud hi pyar karna bhul gaye ye to galt bat he

     

    takdir to ittfak se sath deti he

    jiske sr pe chahne ka junun ho use pyar ko hasil karneke liye

    takdir ka nahi pyar ka sath hona jaruri he

     

    abhitak tumhare jawab ka intjar karte rahe

    socha tha ki shayad aaj tum kahoge me sirf tumharihu

    kya pata tha ki log sirf khudke bare me hi sochte he

     

    jo log aksar k kehete he ki log unhe bohot drd deke jate he

    asliyat me wo kitnoka dil dukhaya karte he unhe khud ko nahi pata

     

    drd me wahi raha karte he jo dusroko jatana chahte he

    ki unse jyada takliff me koi nahihe

    ham kya bataye apni dasta haste bhi he to dusroko hasane ke liye

    or rona ho to roya kartehe akeleme

    First love

    Mala Aaj Part Bhetawas Wataty Tula Part Chidwaws Wataty

    Aaj Punha Tuzyasobat Bolaws Waty Part Ekda Tuzya Premat Padaw As Wataty,

     

    Jeva Dusryasobat Asunhi Konitri Aaplyasathi Radt

    Teva Samja  Ti Wyakti Aayushyat Tumchyawr Srwat Jast Prem Karte,

     

    Bhetshil Tu Punna Teva Bolayla Wisru Nako

    Wat Baghel Mi Punha Part Yayla Plz Wisru Nako,

     

    Prem Karayla Sagle Kartat Pn

    Dusryasathi Aapl Prem Sodn Tyalach Jamt

    Jyala Khar Prem Kay Ast Te Mahit Ast,

    Read More: love shayari,

    Aaaj Ka Mhnun Pn Tuzi Part Aathwan Aali

    Aapli Canteen Chi Coffee Matr Tashich Rahun Geli

    Tuz College Madhl Te Tingltawalya Karn Aasch Mala Haswat Gel

    Aaj Aathwn Aali Tuzi Te Matr Mala Rdaun Gel,

     

    Mala  sobat hawi aahe tuzi aayushybhra  sathi

    Aathawn hawii ahe tuzi prtyek kshanasathi

    Ani tuz prem hawy shewatchya shwasapryant…..,

     

    Maz pahil prem mhnje tuzyasobat ghalawlela prtyek kshan

    Maz pahil prem mhnje tuzi yenari prtyek aathwan

    maz pahil prem mhnje tu … jine prem krayala shikawl,

     

    Konala prem haw ast tr konala  maîtri  pn mala tr tuch hawa ahes

    karn tuzya itk prem mazyawr koni karnar nahi ani

    tuzyasarkhi friendship koni nibhawnar nah

  • Dard Shayari in Hindi for Girls and Boy, 100 Best Dard Shayari

    Dard Shayari in Hindi for Girls and Boy, 100 Best Dard Shayari

    Dard Shayari in Hindi for Girls and Boy

     

    Dard Shayari in Hindi for Girls and Boy

     

    Dard Shayari in Hindi 2025

    छू लू तुझे या तुझमे ही बस जाऊ, लब्ज लिखू या खामोश हो जाऊ, करू इश्क़ या करू मोहब्बत, थोडा सा तो दिखा प्यार, जिससे मै तुझसे मै तुझ मे ही बस जाऊ ।

    Chhu lu Tujhe ya tujhame hi bas jau, Labj likhu ya khamosh ho jau, Karu Ishq ya Karu Mohabbat, Thoda sa to dikha Pyar, jisase main tujhase main tujh me hi bas jaw.

    कैसे करू मै साबित की तुम याद आते हो, अहसास तुम समझते नही और कहना हमे आता नही।

    kaise karu mai saabit ki tum yad aate ho, ahasas tum samajhate nahi aur kahana hame aata nahi. Dard Shayari in Hindi

    akelepan zindagi dard bhari shayari

    साँस थम जाती है, पर जान नही जाती, दर्द होता है पर आवाज नही आती, अजीब मोहब्बत भी तुम्हारी है ये सनम, 💓 हम भूल नही पाते और तुमको मेरी याद नही आती।

    Sans tham jati hai, Par jaan nahi jati, Dard hota hai par aavaj nahi aati, ajeeb mohabbat bhi tumhari hai ye sanam, 💓 ham bhool nahi paate aur tumako meri yaad nahi aati.

    उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है! जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है! दिल टूटकर बिखरता है इस कदर! जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है!

    ulphat ka aksar yahi dastoor hota hai! jise chaaho vahi apane se door hota hai! dil tootakar bikharata hai is kadar! jaise koi kaanch ka khilauna choor-choor hota hai!

    read more:  love shayari,

    read more:  sad shayari Dard Bhari shayari in hindi

    read more: 200 Attitude Shayari,

    Dard bhari Shayari in hindi

    दिल मे है जो दर्द किसे बताये, हसते हुये गे जख्म किसे दिखाये कहती है ये दुनिया हमे खुश नसीब, मगर इस नसीब की दास्ता किसे बताये।

    Dil me hai jo dard kise bataye, Hasate huye ge jakhm kise dikhaye kahati hai ye duniya hame khush naseeb, magar is naseeb ki daasta kise bataye.

    Read More:  attitude shayari

    रिश्ता खतम होने की एक वजह ये भी है, लोग टूटना पसंद करते है, मगर झुकना नही। Dard Shayari in Hindi

    Rishta khatam hone ki Ek vajah ye Bhi hai, log tootana pasand karate hai, Magar jhukana nahi.

    प्यार की जरूरत तो है पर इतनी भी नही की घंटो तक किसी के “Reply” का “Wait” करू।

    Pyar ki jaroorat to hai par Itani bhi nahi ki ghanto tak Kisi ke “reply” ka “wait” Kari.

    zindagi dard bhari shayari

    जब लोगो का मन भर जाता है, तो लोग वैसे नही रहते, जैसे वो पहले हुआ करते थे।

    jab logo ka man bhar jata hai, to log vaise Nahi rahate, Jaise vo pahale Hua karate the.

    Read On pintarest: Shayari Blog

    ये जो तुम लफ्जो मे बार बार चोट देते जो न 😂 दर्द वही होता है जहा तुम रहते हो 💔

    Ye jo tum laphjo me baar bar chot dete jo na 😂 Dard vahi hota hai jaha tum rahate ho 💔

    Best Dard Shayari Status

    दो आंखो मे दो ही 😂 आंशु, एक तेरे लिये, एक तेरे खातिर 💘

    do aankho me do hi 😂 aanshu, Ek tere liye, Ek tere khatir 💘

    न रोने 😂 का मन करता है, और न ही हसने का मन करता है, जिंदगी ऐसी चल रही है, की अब तो बस मरने का मन करता है

    read more:  attitude shayari,

    Read More: Sad Shayari

    Na rone 😂 ka man karata hai, Aur na hi hasane ka man karata hai, jindagi aisi chal rahi hai, ki ab to bas marane ka man karata hai

    दिन भी ठीक से नही गुजरता और रात भी बडी तडपाती है, क्या करू यार तेरी याद ही जो इतनी आती है।

    Din bhi theek se nahi gujarata aur raat bhi badi tadapati hai, Kya karu yaar teri yad hi jo itani aati hai.

    read More: Love Shayari Love sms 40+ Love Shayari sms

    Dard Shayari in Hindi for Girls and Boy

    जिसके लिये तोड दी मैने सारी सरहदे, उसी ने हद मे रहना सिखा दिया 😂🤣 ।

    jisake liye tod di maine sari sarahade, usi ne had me rahana sikha diya 😂🤣 .

    दुनिया बहुत मतलबी है, साथ कोई क्या देगा , मुफ्त का यहा कफन भी नही मिलता, तो बिना गम के प्यार कौन देगा🤣😂

    Duniya bahut matalabi hai, Sath koi kya dega , mupht ka yaha kaphan bhi nahi milata, to bina gam ke pyar kaun dega🤣😂

    Pyar ka dard shayari

    हम तो बने ही थे तबाह होने के लिये, तेरा मिलना तो एक बहाना था।

    ham to bane hee the tabaah hone ke liye, tera Milana to Ek bahana tha.

    कुछ ऐसे हादसे भी जिंदगी मे होते है, दोस्तो इन्सान बच तो जाता है, मगर जिन्दा नही रहता।

    kuchh aise hadase bhi jindagi me hote hai, dosto insan bach to jata hai, magar jinda nahi rahata.

    सोचता रहा करवट बदल बदल कर, जाने वो क्यो बदल गया, मुझको इतना बदल कर😂🤣😢😭

    sochata raha karavat badal badal kar, jane vo kyo badal gaya, mujhako itana badal kar😂🤣😢😭

    read more: Romantic Shayari,

    read more: Sad Shayari ,

    ज्यादा खुश रहना भी पाप है, इस जग मे लोग अक्सर खिले हुये फूल को तोड देते है💔

    jyada khush rahana bhi pap hai, is jag me log aksar khile huye phool ko tod dete hai💔

    उसकी ना थी खता, हम ही कुछ गलत समझ बैठे वो प्यार से बात करते थे, हम प्यार ही समझ बैठे।

    Usaki na thi khata, ham hee kuchh galat samajh baithe vo Pyar se baat karate the, ham Pyar hi samajh baithe.

    मेरी दहलीज पे आ रुकी है दस्तक ये मोहब्बत, मेहमान नवाजी का शौक भी है और उजड़ जाने का खौफ भी है।

    Meri dahaleej pe aa ruki hai dastak ye mohabbat, Mehaman navaji ka shauk bhi hai aur ujad jane ka khauph bhi hai.

    Bewafa Shayari

    उनकी यादो ने हमे चेन से जीने न दिया, मर भी जाते हिज्र मे… वादो ने उनके मरने न दिया। Dard Shayari in Hindi

    unaki yado ne hame chen se jeene na diya, mar bhi jate hijr me… vado ne unake marane na diya.

    इश्क़ की अदालत ने मुजरिम ठहराया हमी को, उसकी कातिल आंखे मुंसिफ को भी मासूम लगी😢😂😕💘।

    ishq ki adalat ne mujarim thaharaya hami ko, usaki katil aankhe munsiph ko bhi masoom lagi😢😂😕💘.

    जख्म ही देना था तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था, लेकिन कब्खत ने जब भी वार किया, दिल पर ही किया💔😢

    Jakhm hi dena tha to poora jism tere havale tha, Lekin kabkhat ne jab bhi var kiya, Dil par hi kiya💔😢

    Zindagi sad shayari

    धुआ दर्द बया करता है, और राख कहानिया छोड जाती है कुछ की बातो मे भी दम नही होता, कुछ की खामोशियां भी निशानीया छोड जाती है।😭😢🤣💔

    Dhua dard baya karata hai, Aur raakh kahaniya chhod jati hai kuchh ki baato me bhi dam nahi hota, Kuchh ki khamoshiyan bhi nishaneeya chhod jati hai.😭😢🤣💔

    एक अजीब सी जंग छिड़ी है, तेरी यादो को लेकर आंखे कहती है, सोने दे, दिल कहता है रोने दे😢💔 Dard Shayari in Hindi

    Ek ajeeb si jang chhidi hai, teri yado ko lekar Ankhe Kahati hai, sone de, dil kahata hai rone de😢💔

    Dard Shayari in Hindi for Girls and Boy

    Conclusion

    Friends, If you liked this new Dard Shayari in Hindi, then share it with all your friends on Facebook or any other way and keep visiting our website to read new Shayari like Dard Shayari in Hindi.

  • Sad Shayari about Love

     

    Sad Shayari about Love

    Sad Shayari about Love
    sad image

    Sad Shayari about Love If you guys also love someone, then you must have been cheated in love at some time, whenever you have come to read Sad Shayari about LoveStatus Profile, I know what time everyone loves And with this, many people also cheat, so I thought why don’t you share Sad Shayari about love with people, then keep reading friends from the beginning to the last

    Latest Sad Shayari about Love 2025

    हर गम 😢सहा तेरे प्यार के खातिर, हर दिवार तोडी तेरे 👧 दीदार के खातिर। हर उम्मीद सजा ली तुम्हे पाने के खातिर #but तुमने दिल 💔 तोड दिया जमाने के खातिर।

    Har gam 😢Saha tere Pyar ke khatir, har diver Todi tere 👧 deedar ke khatir. har ummeed saja li tumhe pane ke khatir #but tumane dil 💔 tod diya jamane ke khatir.

    मुझे यकीन है की तेरा 👧जवाब बदलेगा क्योकि मै जानता हू की ये जवाब तेरे दिल❤ ने नही दिया।

    Read More: love shayari,

    mujhe yakeen hai ki tera 👧javab badalega kyoki main Janata hu ki ye javab tere dil❤ ne nahi diya.

    कहा वफा का सिला देते है लोग, अब तो मोहब्बत ❤ की सजा देती है लोग। पहले सजाते है दिलो मे चाहतो के ख्वाब फिर भरोसे को आग लगाते है लोग😢।

    kaha vapha ka sila dete hai log, ab to Mohabbat ❤ ki saja deti hai log. pahale sajate hai dilo me chahato ke khvab phir bharose ko aag lagate hai log😢.

    लोग पूछते है क्यू सुर्ख है तुम्हारी आंखे? हस के कह देते है सो न सके, लाख कहना चाहा पर कह ना पाये। रात होने की हसरत थी, रो ना सेक।

    log poochhate hai kyu surkh hai tumhari aankhe? has ke kah dete hai so na sake, lakh kahana chaha par kah na paye. rat hone ki hasarat thi. ro na sake.

    Read More: Sad Shayari

    मैने सुना था कि… हर इन्सान की किस्मत मे मोहब्बत नही होती और शायद वो इन्सान मै ही हू।

    maine suna tha ki… har insan ki kismat me mohabbat nahi hoti aur shayad vo insan mai he hu. Sad Shayari about Love

    आज भी तेरी याद सताती है, पहले दुआ देते थे, अब अपने आप गाली आ जाती ।

    aaj bhi teri yad satati hai, pahale dua dete the, ab apane aap gali aa jati.

    Dard bhari Status in Hindi

    कुछ लोग हमे ऐसे भूल गये, जैसे मै जिन्दा ही नही जमाने मे, कोई तो जाके बोलो उन्हे दफन कर बैठे जो हमे अपनो यादो मे।

    kuchh log hame aise bhool gaye, jaise mai jinda hi nahi jamane me, koi to jake bolo unhe daphan kar baithe jo hame apano yado me

    बदला नही हू मै मेरी भी कुछ कहानी है। बुरा बन गया मे अपनो की मेहरबानी है।

    badala nahi hu mai meri bhi kuchh kahani hai. bura ban gaya me apano kee meharabani hai.

    Read More:  attitude shayari

    छोडो न यार क्या रखा है सुनने और सुनाने मे, किसी ने कसर नही छोडी दिल दिल दुखाने मे।

    chhodo na yar kya rakha hai sunane aur sunane me, kisi ne kasar nahi chhodi dil dil dukhane me.

    Sad Shayari about Love

    इश्क़ मेरी रूह, इश्क़ ही मेरा इनाम है क्या करे साहब ये दिल भी बडा बेईमान है।

    ishq meri rooh, ishq hi mera inam hai kya kare sahab ye dil bhi bada beiman hai.

    कुछ रहम कर ये जिन्दगी थोडा सवर जाने दे, तेरा अगला जख्म भी सह लेगे, पहला वाला तो भर जाने दे।

    Read On pintarest: Shayari Blog

    kuchh raham kar ye jindagi thoda savar jane de, tera agala jakhm bhi sah lege, pahala vala to bhar jane de.

    मत पूछ की गुजरे है, किस किस मुकाम से बस नफरत सी हो गई है, मोहब्बत के नाम से।

    mat poochh ki gujare hai, kis kis mukam se bas napharat si ho gai hai, mohabbat ke name se.

    Sad Shayari in Hindi for Girlfriend

    कभी कभी हम किसी के लिये उतना भी जरूरी नही होते, जितना हम सोच लेते है।

    Kabhi ham Kisi Ke Liye utana Bhi jaroori nahi hote, jitana ham such late hai.

    मोहब्बत ❤जिन्दगी बदल देती है, मिल जाये तो न मिले तो भी ।

    Mohabbat ❤Zindagi Badal deti hai, mil Jaye to na mile to bhi.

    दिल पर चोट पडी है तब तो आह लबो तक आई है, यू ही छन से बोल उठना तो शीशे का तस्दूर है।

    dil par chot PADI hai tab to aah labo take aai hai, yu hi Chhan se bol uthana to sheesha ka tasdoor hai.

    काश मिल जाये कोई हमे भी किसी आईने की तरह जो हसे भी साथ साथ और रोये भी साथ साथ।

    kash mil jaye koi hame bhi kisi aine ki tarah jo hase bhi sath sath aur roye bhi sath sath.

    बदल दिया है मुझे चाहने वाले ने ही, वरना मुझ जैसे शख्स मे इतनी खामोशी कहा थी।

    badal diya hai mujhe chahane vale ne hi, varana mujh jaise shakhs me itani khamoshi kaha thi.

    मोहब्बत मे किसी का बुरा वक़्त तब शुरु हो जाता है, जब वो किसी से बोल दे की मै आपके बिना नही रह सकता ।

    mohabbat me kisi ka bura waqt tab shuru ho jata hai, jab vo kisi se bol de ki mai apke bina nahi rah sakata .

    Gam bhari Shayari in Hindi for love

    बडा शौक था हमे रिश्ते निभाने का, होश तो तब आया जब हर रिश्ते को मतलबी पाया।

    bada shauk tha hame rishte nibhane ka, hosh to tab aaya jab har rishte ko MatlabI paya.

    हम तो तुम्हारे काम आना चाहते थे, मगर तुम तो हमे इस्तेमाल की चीज समझ बैठे।

    ham to tumhare Kam aana chahate the Magar tum to hame istemal ki cheej samajh baithe.

    कैसा मकाम आया मोहब्बत की राह मे, दिल रो रहा है मेरा। मगर आंख तर नही।

    Sad Shayari about Love

    kaisa makam aaya mohabbat ki rah me, dil ro Raha hai mera. magar ankh tar nahi.

    आज हू तो मेरी कदर नही पर याद रखना। जिस दिन खो दोगे उस दिन मुस्कुराते हुये भी रो दोगो।

    aj hu to meri Kadar Nahi par yad rakhana. JIS din Kho doge us din muskrate Huye Bhi ro dogo.

    चाहे कसूर किसी का भी हो, लेकिन रिश्ते मे आंशु हमेशा बेकसूर के ही बहते है। Sad Shayari about Love

    chahe kasoor Kisi ka bhi ho, lekin rishte me Anshu hamesha bekasoor ke hi bahate hai.

    किस्सा बना दिया एक झटके मे उसने मुझे, जो कल तक मुझे अपना हिस्सा बताया था।

    Kissa Bana Diya Ek Jhatake me usane Mujhe, jo Kal Tak Mujhe Apana hissa bataya tha.

    Zindagi sad status

    क्यू करते हो मुझसे इतनी खामोश मोहब्बत लोग समझते है, इस बदनसीब का कोई नही है।

    kyu karate ho mujhase itani khamosh mohabbat log samajhate hai, is badanaseeb ka koi nahi hai.

    उसके दिल का मेरे दिल से, रिश्ता बडा अजीब है। मीलो की दूरिया पर धड़कन करीब है।

    usake dil ka mere dil se, rishta bada ajeeb hai. meelo ki dooriya par dhadakan kareeb hai.

    कभी कभी बहुत सताता है, ये सवाल मुझे, हम मिले ही क्यू थे, जब हमे मिलना ही नही था।

    kabhi kabhi bahut satata hai, ye saval mujhe, ham mile hi kyy the, jab hame milana hi nahi tha.

    Conclusion

    Friends, I hope that you people have liked Sad Shayari about Love very much. If you people like to read such status and Shayari, then do share your friends and WhatsApp on Facebook and comment to us how you liked this Sad Shayari about Love. So let’s meet with next Shayari thanks for reading this post

  • Romantic Shayari, Romantic shayari in hindi

    Romantic Shayari, Romantic shayari in hindi

    Romantic shayari

     

    अब हार पे मुस्कुराना भी आ जायेगा

    अब हार पे मुस्कुराना भी आ जायेगा

    तेरे प्यार में रहे तो खिलखिलाना भी आ जायेगा

    मुश्किलों से भला हम क्यूँ डरें

    तेरा साथ मिला है जब से

    आँखों में नए नए सपने से हैं भरे

    आसान हो गया है अब जीना

    वो वक़्त पीछे छूटा

    Read More: Sad Shayari

    जब रखना होता था होठों को सीना

    अब गुनगुनाने में दिल बहल जाता है

    तुम पास हो ना हो

    जिक्र तुम्हारा खुद ही से हो जाता है

    तेरे आने की दस्तक सुनते ही

    दिन कब कैसे

    इंतज़ार में तुम्हारे

    हाथों से फिसल सा जाता है

    अब तो तुमसे मिलके ही

    यह दिल सुकून को पाता है

    कई दफा तनहा रातों में

    तुम्हारी हसरत में

    यह मन मचल भी जाता है

    अब तो बहती हवाओं की धुन में भी

    नाम तुम्हारा ही सुनने को

    जी चाहता है

    Romantic shayari in hindi


    Read More: love shayari,

    तेरे कदमो पे करते हैं निसार 

    मेरी ख्वाहिसों को रंगीनियत का एहसास दिला रही

    मेरे ख़्वाबों में तुम इस कदर छा रही

    जन्नत की मन्नत अब हम क्यूँ करें

    आशियाने में अपने तेरी जुल्फों में क्यूँ न डूबा करें

    इतनी हसीन हो और कहती हैं तारीफ़ भी न क्या करें

    ज़िन्दगी को गुलाबों से महका के

    मुझे अपना बनाके

    Read More: Romantic Shayari

    तेरे एहसान हम कैसे चुकाए

    तेरा एहसास हम कैसे भुलाएं

    जीवन की रफ़्तार

    रुक -रुक कर रही इश्तिहार

    तेरे कदमो पे करते हैं निसार

    यह दुनिया यह जहां यह बहार

    लिखने मे भी आनन्द कहा आता है

    आप कि खातिर

    आप कि कसम

    कहने को हम जी रहे है

    पर तुमसे मिलने कि

    आस मे तड़प से रहे है

    वक़्त वो पल भर मे गुजर जाता है

    जिस पल मे तुम्हारा साथ घुल जाता है

    और सुनो रानी तुम पास ना हो तो

    लिखने मे भी आनन्द कहा आता है

    Romantic Shayari

    Love shayari

    तेरे चेहरे का नूर मेरी आँखों में

    तेरे चेहरे का नूर मेरी आँखों में

    इस कदर बस चुका है

    की पूनम का चाँद जैसे

    मेरे जीवन में सज रहा है

    होश कब कैसे बेकाबू हो रहे

    हम तुम्हारी अदाओं के

    कायल हो रहे

    जब भी हम तुम्हारे

    ख्यालों में खो जाते हैं

    वक़्त बेवक़्त तेरी यादों

    की उलझनों में बिखर से जाते हैं

    इतिहास के पन्नो पे

    मस्ती का माहौल था

    पूरा दौर लिखा जा रहा था

    इतिहास के पन्नो पे

    एक गीत गुनगुना रहा था

    मीत उसके सपनो का उसे

    अपना बनाना चाह रहा था

    एक सीधा साधा सा लड़का

    घर को लौट रहा था

    नज़रें तभी एक खिड़की पे जा रुकी और

    आँखें उनसे कुछ यूँ टकराई

    झील प्यार की दो दिलों ने बहायी

    आस दो सतहों के मिलने की

    उनके एक दूजे को समझने की

    कहते कहते रुक जाने की

    चाहत को छुपाने की

    तड़पती रातों में खो जाने की

    शायद………..

    एक नए सवेरे की आहत थी

    हाँ फिर से दो दिलों में

    एक दूजे की चाहत थी

    Love shayari

    तुम्हारी हस्तियाँ

    फिरंगी हैं तुम्हारी

    अदाओ की मस्तियाँ

    कल कल करती बहती

    तुम्हारे नैनो की कश्तियाँ

    कुछ और ही हैं

    ये   बस्तियां

    तुम्हारा इश्क

    तुम्हारी हस्तियाँ

    हमारी महफ़िल में

    जहां बसती थी खामोशियाँ

    आज यहाँ भी बसती हैं

    प्यार की गुस्ताखियाँ

    आरज़ू बस इतनी की
    नजाकत ऐसी की

    मुस्कुराहत पे तुम्हारी

    हो जाएँ हम निसार

    इश्क में तेरे

    हसरत   ऐसी की

    भूल जाएँ अपना हर अरमान

    मोहब्बत में तुम्हारी

    आरज़ू बस इतनी की

    बन जाएँ एक बेहतर इंसान

    Love shayari

    तुमने एक पैगाम भेजा

    नज़रो ही नज़रो में

    सूरज की किरणों में

    चांदनी में लिपटी

    सलवटो में

    इन्द्रधनुष की रंगीनियों में

    तुमने एक पैगाम भेजा

    सागर की लहरों से

    बरखा की बूंदों से

    मेरे हसीन लम्हों ने गुजारिश की

    नाज़ुक तुम्हारी हथेलियों

    में सजती लकीरों ने

    एक ख्वाहिश की

    तुमसे मिलने की चाहत में

    बादल बन हमने तेरी

    चौखट पे बारिश की

    Romantic Shayari in hindi

    चाहत में फिर रहे थे

    एक हाथ में कागज़

    एक में कलम

    ओर दिल में सनम

    मन में उठ रही थी तरंग

    और सांसों में उमंग

    अब दूर नहीं वो गगन

    जिसको पाने की थी

    सुबह शाम अगन

    नज़रों में उनकी

    देख रहे थे हम

    वो प्यार जिसकी

    चाहत में फिर रहे थे

    बरसो से हम

    संभाला तुम्ही ने अपने आँचल में

    मेरी हर हार के बाद

    आयी तेरे होठों पे मुस्कान

    मेरे सूखे प्याले में भर जाए

    खुशियाँ कुछ ऐसे थे मेरे अरमान

    हाँ में था नादान

    मुझे इल्म ही न था

    तू ही है मेरी सच्ची कदरदान

    संभाला तुम्ही ने अपने आँचल में

    बाँधा मेरी हर बूँद को बरसाती बादल में

    इस दफा कुछ ऐसा बरसूँगा

    हारू या जीतू मैं बस झूमूँगा

    Love shayari

    साया हूँ मैं

    कलमा तेरे इशक में

    लिखने की ख्वाहिश लिए

    आनंद में हैं………..

    मत पूछो की

    हम तेरी चाहत में हैं

    जाने कितने सपनो को

    सपना बनाया

    पर एक तू ही है

    जिसे सपनो में भी अपना पाया

    साया हूँ मैं

    भूल बैठा हूँ अपनी काया

    तेरी मेरी कहानियाँ

    हसरतें आज भी खिलखिला रही हैं

    तेरी याद में भीगी जा रही हैं

    सिमत रही हैं दूरियां

    खनक रही हैं चूड़ियाँ

    बहती हवा में घुल रही थी

    तुम्हारी बेचैनियाँ

    जब दूर दूर रहती थी

    हमारी तुम्हारी नजदीकियां

    वहाँ आस्मां भी गुनगुना रहा

    तेरी मेरी कहानियाँ

    हिम्मत तुम्हारी ही थी

    आज फिर पंख अपने संभल रहे हैं

    उड़ने की चाहत है

    उस आस्मां को निहार रहे हैं

    मोहब्बत किस अदा का नाम है

    जानना चाहते हो

    एक ऐसी ज़िन्दगी में शामिल

    होना चाहते हो

    जहाँ रंग बिखरे पड़े हैं

    बस प्यार में दिल उलझे पड़े हैं

    फितरत नहीं मेरी की कुछ यूँही कहदूं

    हिम्मत तुम्हारी ही थी

    की सोचा एक दफा फिर से उड़ान भरलूँ

    Love shayari

    जब जब तुम्हे देखा

    आज साधारण सी दिखती

    हर बात निराली है

    इस घूँघट के पीछे छिपी

    कोई शाम मतवाली है

    जहां की रोशनी से छुप रही हो

    या इस जहां को बनूर कर रही हो

    धीमे -धीमे आती हो

    जैसे चांदनी रात निराली है

    बेजुबान हम हुए

    जब जब तुम्हे देखा

    फिर जवां हम हुए

    जब साथ रहेंगे

    जब साथ रहेंगे

    चुप ना रहेंगे

    कुछ भी कहेंगे

    रात भर जगेंगे

    दिल की सुनेंगे

    जागती आँखों से

    सपने हम बुनेंगे

    हर ताल पे थिरकेंगे

    दिल हमारे कुछ

    यूँ ही धडकेंगे

    जब साथ रहेंगे

    भला हम तुम

    फिर क्यूँ तड़पेंगे

    Love shayari

    एक दूजे में गुम

    किसी दिन नदी के किनारे

    हम होंगे बस तुम्हारे सहारे

    कह रहे होंगे आरज़ू अपनी

    बैठे बैठे तुम्हारे सिराहने

    काजल को अपनी

    बादलों पे उड़ेल दो

    ज़रा बरखा की

    कलाइयों को खोल दो

    भीगेंगे फिर हम तुम

    और हो जायेंगे

    एक दूजे में गुम

    चांदनी में लिपटी हुई

    करिश्मा हो तुम

    मेरी रूह का

    आइना भी तुम

    मेरी तमन्नाओं की

    चाहत हो   तुम

    भीगी पड़ी मेहंदी की

    ख्वाहिश भी तुम

    चांदनी में लिपटी हुई

    सी मूरत हो तुम

    जो खुदा से की थी

    वो गुजारिश भी तुम

    Love shayari

    वक़्त कुछ ऐसा बदला

    तुझसे मिलने में वो बात है

    की भीगे मेरे ज़ज्बात हैं

    एक ऐसा मुकाम जो

    तेरे साथ साथ

    हम पा गए

    साथ मिला तेरा

    और हम खुद को

    खुद ही से हार गए

    एक वक़्त था जब

    खुदा से मिलने की खातिर

    राहो को अपनी हम निहार रहे थे

    वक़्त कुछ ऐसा बदला

    हवा ने रुख कुछ यूँ पलता की

    हम जुल्फे तुम्हारी संवारने में

    वक़्त अपना गुजार रहे थे

    मेरी दुनिया बस तुम्ही में

    इजाज़त हो जो आपकी

    कुछ कहें

    बस एक पल को हम आपकी

    बाहों में रहे

    उल्फतों में उलझने उलझ

    रही हैं

    मेरी दुनिया बस तुम्ही में

    सिमट   रही हैं

    गिरफ्त की तुम्हारी

    आदत हो चली है रानी

    तुम्ही से तुम्ही तक है सिमटी

    हम और हमारी कहानी

    Love shayari

    Lonely Lonely

    कितने lonely lonely रहते हैं

    तेरे बिना

    करले यकीन जो भी हम कहते है

    ए मेरी हिना

    तेरे लबों पे ख़ामोशी

    हम क्यूँ सहें

    पानी बिन सागर

    भला कैसे रहे

    तड़प रहे हैं पल पल

    कैसे कहें

    बन पानी आँखों से तुम्हारी

    हम यूँ बहें

    की होश में ना तुम रहे

    ना हम रहे

    दिला देती है एहसास

    सफ़र ये आसान नहीं

    जब हमदम साथ नहीं

    कहीं बादल हैं

    पर बरसात नहीं

    कहीं उसके थमने के

    आसार नहीं

    हर ओर से जो

    हो चुके थे निराश

    आज उनको है अपनी

    मंजिल की तलाश

    जब लगती है प्यास

    सबको होती है एक बूँद

    से भी बड़ी सी आस

    दिला देती है एहसास

    कौन है कितना ख़ास

    कुछ कहना चाह रही थी

    आज वो फिर नज़र आयी

    धुंधलाती सी तस्वीर में

    रंगों की रंगत ने

    जैसे करामात दिखलायी

    आज कुछ नया सा एहसास है

    उसके हाथों में फिर मेरा हाथ है

    लकीरों को खिंचने की चाहत लिए

    वो खिलखिलायी

    और वो हमारे करीब आयी

    नदियों की धारा को लिए

    वो बहती ही जा रही थी

    धीरे धीरे आँखों में उसकी

    शर्म सी छा रही थी

    शायद

    शायद वो

    कुछ कहना चाह रही थी

    आज वो हमें फिर से अपना

    banana chah rahi thi

    Love shayari

    Love shayari for girlfriend 140 words

    मेरी आह निकल रही

    कशिश तेरी आँखों की

    मेरे दिल में

    यूँ जगह कर रही

    दबी जबान से जैसे

    मेरी आह निकल रही

    मुस्कान तुम्हारी

    होठों पर कुछ यूँ बिखर रही

    बड़ी मुश्किल में हैं

    हमारी जान

    देखो अब कहीं जाके

    हमारी सांसें संभल रही

    दिल की दरख्वास्त

    इस रूह का एक ही मकसद

    इश्क में जियें

    इश्क में खिलें

    इश्क में उडें

    इश्क में डाले

    एक दूजे की बाहों में

    बाहों के हार

    नज़रों में तेरी करें

    अपनी मंजिलों की तलाश

    और बह चले

    उन हवाओं की सनसनाती रुत में

    जहां हो तो सिर्फ तेरे प्यार की प्यास

    कुछ ऐसी ही है

    इस छोटे से दिल की दरख्वास्त

    ये वो अनजाने थे

    रंग वही पुराने थे

    बस मिल बैठ कर सजाने थे

    कुछ दूर साथ चले

    ये वो अनजाने थे

    राग अपने अपने

    दोनों ही को सुनाने थे

    एक साज़ में बंध चुके थे

    अपनी ही दुनिया में

    वो रंग चुके थे

    हलके से एक दिन आंधी

    अहम् की उन दोनों के बीच गहरायी

    और दूरियां उन दोनों ने बढाई

    क्या उन्हें एक दूजे की याद ना आई

    ये कैसी बेरहम आग

    उन्होंने अपने आँगन लगायी

    Love shayari

    वक़्त के साथ साथ

    है अजीब ये कहानी

    एक दीवाना एक दीवानी

    और एक सयानी

    दीवाना डूबा रहता था

    सयानी के प्यार में

    दीवानी बेबस थी

    दीवाने के इंतज़ार में

    सयानी को यह बात रास न आयी

    और दीवाने के दिल में

    यह बात उसने बैठायी

    शादी की कसमो को

    उन अनकहे वादों को

    निभाना

    गुजरी बातो को

    अपनी चाहतो को

    वक़्त के साथ साथ

    भूल जाना

    है हमसफ़र वही जो संग

    चल रहा है

    मैं कुछ भी नहीं

    देख तेरी खातिर

    दीवानी का दिल मचल रहा है

    यह सुन दीवाना भी अब

    पल पल बदल रहा है

    याद रखना यह तारीख

    वो नादान दीवानी हो रही

    जिसकी कहानी

    आज आम हो रही

    कह रहे हैं आशिक भी

    ज़रा याद रखना यह तारीख भी

    ए मासूम अनजानी

    तुम हो रही हो सयानी

    भूल के भी उन गलियों में न जाना

    मासूम कलि यूँही किसी की

    बातों में ना आना

    जब भी दिल अपना लगाना

    सोच समझ के फैसला अपना सुनाना

    Love shayari

    काबिलियत की तेरी

    अर्जी को मेरी

    मर्जी की तेरी

    मोहब्बत को मेरी

    इज़ाज़त की तेरी

    सलामती को मेरी

    हिफाज़त की तेरी

    जरूरतों को मेरी

    मुद्दतो से तेरी

    ज़िन्दगी को मेरी

    एक अदद

    मुस्कान की तेरी

    ख्वाहिसों को मेरी

    काबिलियत की तेरी

    बस इतना सा जानो

    तुम राहत हो मेरी

    हम खो बैठे है खुद ही को

    हर आहात पे तेरी

    Love shayari

    ऐसी दूरी सह  पाएंगे

    इंतज़ार की इंतज़ार

    करते करते इन्तेहाँ हो गयी

    बाज़ार में खरीददारी

    करते करते शाम हो गयी

    घंटो राह में आँखें बिछाये थे बैठे

    सोच रहे थे

    आजकल चुप चुप क्यूँ हैं रहते

    भला हमसे अपने दिल की बात

    क्यूँ नहीं हैं कहते

    वक़्त अब गुजरता नहीं

    तू संग है पर

    पहले सी मस्तियाँ क्यूँ नहीं

    आँखे शरारती अब क्यूँ नहीं

    मुझसे शिकायते भला क्यूँ नहीं

    ऐसी दूरी सह न पाएंगे

    मजाक में भी हम तुमसे

    रूठ नहीं पाएंगे

    इश्क की इन गलियों में

    जिन गलियों से गुजरने की

    ख्वाहिश लिए चले जा रहे थे

    जिस दुपट्टे के सरकने से

    हम मचले जा रहे थे

    आज उन्ही गलियों में

    उसी दुपट्टे के संग

    उड़ने की चाहत

    मेरे दिल में यूँ घर कर गयी

    इश्क की इन गलियों में जब

    तू मेरी आँखें नम कर गयी

    कल रात तुम चुपके से

    हमें दुआ सलाम कर गयी

    Love shayari

    बंधन में बंधे हैं

    काजल से सजी आँखों में

    नज़रें तुम्हारी

    कुछ ऐसी सज रही हैं

    की कह रहे हैं कुछ

    और आप हैं की कुछ

    और ही समझ रही हैं

    बंधन में बंधे हैं

    जहा नियम बड़े कड़े हैं

    तेरे इंतज़ार में ना जाने

    कब से यही खड़े हैं

    मंजिल मिल चुकी थी

    जाने अनजाने

    किसी से गुफ्तगू कर ली

    फिर बातों बातों में

    दोस्ती कर ली

    प्यार के रंग में डूबे जा रहे थे

    कसमे -वादे निभाना चाह रहे थे

    दोनों अपनी ही बस्ती में खुश थे

    भीड़ में थे पर वो गुम थे

    हर पल में उनके एक अजब सी

    मस्ती घुल चुकी थी

    शायद दोनों को अपनी अपनी

    मंजिल मिल चुकी थी

    सपनो में अपनों को

    अपनों को अपनों की

    सपनो को सपनो की

    अपनों के सपनो को

    सपनो में अपनों की

    इतनी सी ख्वाहिश को

    पूरा करने को

    अपनों की इजाज़त की

    रब की इबादत की

    बस एक चाहत की

    और एक कदम बढाने की

    जरुरत महसूस जो करो

    तो सपनो में अपनों को

    शामिल किया करो

    महसूस हमने किया

    सामने तुम्हारा हैं बैठे

    कुछ दिल में है

    पर यूँ ही कैसे कहते

    तुम बेसब्री से इंतज़ार में डूबी हो

    तुम हर पल मेरी बातों में गूंजी हो

    जानकर हैरान हो रही

    झूठ मूठ आँख मूँद सो रही

    अपने ख्यालो में

    कुछ अनसुलझे सवालों में

    जबसे हमें शामिल है किया

    नजदीकियाँ होती हैं क्या

    महसूस हमने किया

    रहती हो हमारी धडकनों में

    शरारती हो अंदाज़-ए -बयान

    और पूछे वो रहते हो कहाँ

    बेझिझक पर्दा शर्म का उठाओ

    और कहदो   ज़रा सूरत तो दिखलाओ

    आइना हमारी आँखें बन जाएँगी

    जब भी तुम बन संवर

    झूठ झूठ इतराओगी

    जब बिछदेंगे हम तुम

    कल कब मिलोगी

    यह जरुर बतलाओगी

    बेहिसाब बारिश के मौसम में

    इन्द्रधनुष सी खिलखिलाओगी

    क्या मुझसे ये वादे निभाओगी

    रहती हो हमारी धडकनों में

    कल तुम सब को बतलाओगी

    इज़ाज़त आपकी चाहते हैं

    हुज़ूर कहिए

    यूँ चुप तो न रहिए

    हमारी तारीफों को ज़रा सी

    तवज्जो तो दीजिये

    बस इतना सा रहम इस

    दीवाने पे कीजिये

    इज़ाज़त आपकी चाहते हैं

    कुछ लिखने से पहले

    बस आपको मुस्कुराते

    देखना चाहते हैं

    घर से निकलने से पहले

    और हमने तेरी खातिर

    परिंदे आकाश में फिरते

    कुछ इस धरती की

    पनाह में बसते

    सपने रातों के उजाले में हैं निकलते

    अपनी इक अलग सी

    दुनिया को वो हैं रचते

    यहाँ हर किसी ने

    अपने एक जहां बसा रखा है

    और हमने तेरी खातिर

    अपने सपनो को भी सुला रखा है

    कुछ ऐसी हमारी रानी है

    वो बेहतरीन

    एक ऐसी हसीन

    जिसकी बातों में शामिल

    बस हम है

    वो कहती है

    कुछ कहो ना

    यूँ चुप चुप रहो ना

    जुबान पे तुम्हारी

    नाम हमारा आता नहीं

    दिल को तुम्हारे

    हमारे सिवा कोई भाता नहीं

    करो ना करो यकीन

    कुछ ऐसी हमारी रानी है

    है छोटी पर दिलचस्प

    हमारी प्रेम कहानी है

    मोहब्बत में हूँ

    बस करो की

    इतना प्यार

    मैं कैसे संभालू

    एक पल को सोचू

    एक पल तुमको निहारूं

    और कुछ इसी तरह

    दिन रात मैं गुजारूं

    तेरे ख्वाबों को पूरा करने की

    आस्मां में पतंग सा उड़ने की

    कोशिश क्यूँ ना करूं

    जब हर पल है रंगीन

    तो जज्बातों में क्यूँ ना बहूँ

    मोहब्बत में हूँ

    भला औरों से क्यूँ ना कहूं

    प्यार करना कोई तुमसे सीखे

    चोरी चोरी

    कोरी कोरी

    बातें तेरी थोड़ी थोड़ी

    चलती हो तुम होले होले

    मिश्री सी मिठास घोले

    हसीन मेरा हर पल हो आया

    कुछ कम सा था

    जो मैंने तुममे पाया

    हमें पता है वादे

    तुम्हारे हैं सच्चे नहीं हैं झूठे

    कभी कभी तुम यूँही

    रहते हो रूठे रूठे

    प्यार करना कोई तुमसे सीखे

    मोहब्बत निभाना कोई तुमसे सीखे

    तेरी इबादत मिली

    रोशनी को मेरी

    वो मोहब्बत मिली

    रहता हूँ इस जहां में

    और तेरी इबादत मिली

    रंगों में नहाई अब

    हर सुबह नज़र आती है

    तेरी खुशबू मेरी ज़िन्दगी

    को कुछ इस तरह महकाती है

    की तेरी इक झलक हमें

    जन्मों का सुकून दे जाती है

    बहक जाता हूँ

    जब तुम को सामने पाता हूँ

    एक पल भी अब

    तेरे बिन रह नहीं पाता हूँ

    मेरा मकसद था

    कहती हो एहसान

    मेरी चाहत से अनजान

    लगती हो नादान

    ज़रा सुनो

    यह प्यार भरा फरमान

    अब कुछ भी हो जाए

    चाहे हम कितना भी सतायें

    या हम तुमसे रूठ जाये

    तुम झुकना नहीं

    कहने से चूकना भी नहीं

    गुनाह को मेरे मैं कुबूल करूँगा

    फिर कभी दोबारा

    ना मैं तुमसे लडूंगा

    सिर्फ इश्क करूँगा

    इश्क करूँगा…….

    पर इस बात से इत्तेफाक रखना

    मेरा मकसद था

    बस इक तुम्हारा ख्याल रखना

    हमारा कोई ख्वाब नहीं 

    मैं इस तरफ

    तुम उस तरफ

    और कुछ ही पल पहले

    हमने देखे

    वो रंग तुम्हारे रुपहले

    जी चाह रहा था

    रंग में तुम्हारे रंग जाने को

    एक मन था संग तुम्हारे

    बादलो से घिर जाने को

    कुछ रहा नहीं अब कह जाने को

    वक़्त हो गया था

    दूर तुमसे जाने का

    तुम सामने ही थी और

    ढूंढ रहा था मैं वजह

    दिल को तुम्हारे बहलाने का

    मन नहीं था

    तुम्हे अलविदा कहने का

    उस दर्द को फिर से सहने का

    माना हम तुम साथ नहीं

    ऐसे जीना आसान नहीं

    सच कहें

    तुम हमारी अर्धांगिनी हो

    हमारा कोई ख्वाब नहीं

    love shayari in hindi

    आसमान की चादर

    रौनक लौट आयी

    भीनी भीनी खूशबू हवा में समाई

    मैं अभिभूत हूँ

    देख तुम्हारे विचारों की गहराई

    देखो ज़रा

    आसमान की चादर भी कैसी जगमगायी

    मन में मेरे है कशमकश

    तुम तुम ही हो या हो मेरा ही अक्स

    ढूंढना चाहे कोई तो भी ना ढूंढ सकेगा

    तुम जैसा ओर कोई शख्स

    मैं सरहद भी लांघ गया था

    तुझसे मिलने की खातिर

    एक रोज़

    मैं सरहद भी लांघ गया था

    और कहती हो मैं तुमसे

    दूर क्यूँ गया था

    हँसते हँसते

    तुम जिक्र जुदाई का कर रही थी

    तुम्हे क्या पता

    यहाँ मेरी जान जल रही थी

    मैं कहता नहीं

    हाँ सहता भी नहीं

    हर जशन में शामिल

    तुम्हे करना चाहते हैं

    शायद यही थी वजह

    की हम तुमसे मिलना चाहते हैं

    हमारे बिना रह नहीं पाते

    दिल तो तुम्हारा

    संभाले नहीं संभल रहा था

    मैं कुछ भी कहूं

    तुम्हे खूब जच रहा था

    हर पल के संग

    तेरी मेरी नजदीकियां

    बढती ही जा रही थी

    धीरे धीरे ही सही

    जिंदगी पटरी पे आ रही थी

    कुछ तो ज़िन्दगी भर साथ रहके भी

    एक दूजे को समझ नहीं हैं पाते

    और तुम हो की एक पल को भी

    हमारे बिना रह नहीं पाते

    बड़ी खूब

    मेरी हमदम मेरी दोस्त

    मेरी ज़िन्दगी की होस्ट

    तुम्हारा मुस्कुराना

    पलकों का लहराना

    बालों का बिखरना

    एक कला है

    हमें पता है तुम्हारे अन्दर

    एक कलाकार बसा है

    इस जीवन में तेरा साथ मिला

    बड़ी खूब मेरे रब की रजा है

    तेरे आने से उम्मीद हो गयी

    जिस मोहब्बत के साये में

    आज जी रहा हूँ

    खुशनसीब हूँ

    हर पल पानी सा बह रहा हूँ

    खुद को जान रहा हूँ

    इस जहां में आने की वजह

    तलाशा करता था

    जाने किस तरह खुद को

    संभाला करता था

    तेरे आने से उम्मीद हो गयी

    मेरी धड़कन भी तेरी मुरीद हो गयी

    जरा सम्भल के

    जिनको समझ नहीं थी

    वो बोल रहे थे

    खुली हवा में ज़हर घोल रहे थे

    पोल खुली तो

    नजर वो आये नहीं

    और सीधे साधे कभी

    किसी को भाए नहीं

    नज़र जो खुल भी जाए

    वक़्त के गुजर जाने के बाद

    तो कोई कैसे हो आबाद

    जरा सम्भल के

    जाने कहाँ छुपा हो अगला दगाबाज़

    एक दूजे को आदाब

    कुछ मुलाकातें ऐसी होती हैं

    वो आते हैं

    टकराते हैं

    फिर गुमसुम से हो जाते हैं

    खुद को रोक नहीं हैं पाते

    उसी को ढूंढते है आते जाते

    पलटते रहते है किताब

    देखते हैं जागती आँखों से ख्वाब

    हो जाते हैं एक दूजे से मिलने को बेताब

    कुछ हैं जो प्यार में

    कह रहे एक दूजे को आदाब

    हम मस्त कलंदर

    एक नग

    जो नथनी बना बैठा है

    काजल से तुम्हारी ऐठा ऐठा है

    कंगन भी कुछ कम नहीं

    पहला दूजे से रूठा बैठा है

    पायल भी तुम्हारी

    याद में हमारी

    गा रही क़वाली

    मेरी मासूम कली

    मिश्री की डली

    रूठो न यूँ की सूना सूना सा

    हो जाता है मंजर

    ज़रा हंस भी दो की

    हो जाये हम मस्त कलंदर

    हमारी जहाँआरा

    महसूस कुछ यूँ किया है

    पी रहा हूँ अमृत

    जिसका जिक्र हमने आज

    पहली ही दफा किया है

    अब जैसे हर पल  को

    खुल के जिया है

    किस्सा कुछ ऐसा ही है हमारा

    हिस्सा हो चुके हैं हम तुम्हारा

    बड़ी खूबसूरत है हमारी जहाँआरा

    आदतें हमारी तुम पहचानती हो

    तसवीरें बोल पड़ेंगी

    तकदीरें जाग उठेंगी

    बजने लगेंगी शेहनाईयां

    लुट जाएँगी तनहाइयाँ

    जब जब नज़रें तुम्हारी

    हम से मुलाकातें करेंगी

    आदतें हमारी तुम पहचानती हो

    दूरियां हैं क्यूँ यह भी जानती हो

    और क्या चाहे खुद से

    जब तुम हमें अपना मानती हो

    हीर राँझा का अवतार हो

    जो इश्क में हैं होते

    वो वक़्त को जाया

    यूँही नही किया करते

    जहां से हैं गुजरते

    लोग उन जैसा होने हैं लगते

    बादल भी हैं जब जब बरसते

    मोहब्बत को भीगाने को हैं तरसते

    और प्यार में डूबना तो है एक कला

    जो डूबा वो अपने खुदा से जा मिला

    ज़रा ढूंढो अपने प्यार को

    और जो ढूढ़ चुके हो तो

    ज़रा समझो अपने यार को

    महसूस करो उसके दीदार को

    रब करे प्यार तुम्हारा सदाबहार हो

    क्या पता तुम ही में अगले

    हीर राँझा का अवतार हो

    खुदा करे खुशियाँ तुम्हारे

    जीवन में बेशुमार हो

    इन्द्रधनुष के सातों रंग

    अंदाज़ ए वफ़ा

    कुछ ऐसा होगा

    तेरा पल पल इन

    आँखों में बयां होगा

    रोम रोम मेरा

    फिर से जवां होगा

    ऐसा समा ओर कहाँ होगा

    जब हम तुम होंगे संग

    ढूंढ लेंगे हमें

    इन्द्रधनुष के सातों रंग

    बज उठेंगे ताल और मृदंग

    जश्न में डूबेंगे

    हम और हमारी हमदम

    हाँ हम लड़ेंगे

    जीने को बहाने हैं हज़ार

    पर यकीन है

    तुम संग आएगी बहार

    कभी ना आने देंगे

    एक दूजे के बीच में दीवार

    रहेंगे हमेशा सपनो पे सवार

    ना होने देंगे कभी ऐसे हालात

    जहां हम दोनों के बीच बिगड़े बात

    चुप ना रहेंगे

    कुछ भी….. बस कहेंगे

    हाँ हम लड़ेंगे

    ऐसा जैसा कभी ना किया

    फिर कहना प्यार का वो रंग

    भी हमने क्या खूब जिया

    उन पलो में भी हमने तेरे

    प्यार ही को महसूस था किया

    रखते हैं ऐसी ख्वाहिश

    जाने अनजाने में

    हमारे फसानो में

    आप कुछ यूँ शामिल हुए

    ज़िन्दगी में हमारी

    वो निखर आया

    भूला ना पाए

    ऐसा प्यार पाया

    परेशानियों में करते हैं

    आप ही से गुजारिश

    सपनो में हमारे रोज़ आया करो

    रखते हैं ऐसी ख्वाहिश

    मुझसे मेरा साया

    मुद्दतो में किसी को

    ऐसा प्यार नसीब है होता

    वो है बदनसीब जो

    उस पर से यकीन है खोता

    कहते नहीं बनता

    सपने जो था बुनता

    हूबहू तुममे पाया

    खुदा ने मिलाया

    मुझसे मेरा साया

    प्यार में शक  करना

    कुछ सपने हमने भी देखे

    kuch अपने भी हमने देखे

    कुछ सपने थे अपने तो

    kuch अपनों के भी थे सपने

    कुछ के सपने टूट गए

    जब उनके उनसे रूठ गए

    रूठना मनाना

    हर बात खुल कर कह जाना

    कुछ ऐसा ही होता है

    प्यार मे डूब जाना

    कुछ ने अपनों के संग थे सपने सजोये

    बिखर जाने पे वो भी रोये थे

    कई कई रात नहीं सोये थे

    कुछ वक़्त खुद ही के संग जो गुजारा

    कहने लगे खुद ही से

    प्यार में शक न करना दोबारा

    Love shayari in hindi for girlfriend 140 words

    आशिकों के अंजुमन में

    हुस्न भी गजब है

    और रुत भी

    पानी की बूंदों सी

    छलक रही थी तुम भी

    टप टप बरस रही थी

    बारिश सी

    मन में जाग उठी

    ख्वाहिश सी

    क्यूँ ना बह चले इन पलो में

    शामिल हुए अब हम भी

    आशिकों के अंजुमन में

    Love shayari

    अब हार पे मुस्कुराना भी आ जायेगा

    अब हार पे मुस्कुराना भी आ जायेगा

    तेरे प्यार में रहे तो खिलखिलाना भी आ जायेगा

    मुश्किलों से भला हम क्यूँ डरें

    तेरा साथ मिला है जब से

    आँखों में नए नए सपने से हैं भरे

    आसान हो गया है अब जीना

    वो वक़्त पीछे छूटा

    जब रखना होता था होठों को सीना

    अब गुनगुनाने में दिल बहल जाता है

    तुम पास हो ना हो

    जिक्र तुम्हारा खुद ही से हो जाता है

    तेरे आने की दस्तक सुनते ही

    दिन कब कैसे

    इंतज़ार में तुम्हारे

    हाथों से फिसल सा जाता है

    अब तो तुमसे मिलके ही

    यह दिल सुकून को पाता है

    कई दफा तनहा रातों में

    तुम्हारी हसरत में

    यह मन मचल भी जाता है

    अब तो बहती हवाओं की धुन में भी

    नाम तुम्हारा ही सुनने को

    जी चाहता है

    Love shayari

    तेरे कदमो पे करते हैं निसार 

    मेरी ख्वाहिसों को रंगीनियत का एहसास दिला रही

    मेरे ख़्वाबों में तुम इस कदर छा रही

    जन्नत की मन्नत अब हम क्यूँ करें

    आशियाने में अपने तेरी जुल्फों में क्यूँ न डूबा करें

    इतनी हसीन हो और कहती हैं तारीफ़ भी न क्या करें

    ज़िन्दगी को गुलाबों से महका के

    मुझे अपना बनाके

    तेरे एहसान हम कैसे चुकाए

    तेरा एहसास हम कैसे भुलाएं

    जीवन की रफ़्तार

    रुक -रुक कर रही इश्तिहार

    तेरे कदमो पे करते हैं निसार

    यह दुनिया यह जहां यह बहार

    लिखने मे भी आनन्द कहा आता है

    आप कि खातिर

    आप कि कसम

    कहने को हम जी रहे है

    पर तुमसे मिलने कि

    आस मे तड़प से रहे है

    वक़्त वो पल भर मे गुजर जाता है

    जिस पल मे तुम्हारा साथ घुल जाता है

    और सुनो रानी तुम पास ना हो तो

    लिखने मे भी आनन्द कहा आता है

    Love shayari

    तेरे चेहरे का नूर मेरी आँखों में

    तेरे चेहरे का नूर मेरी आँखों में

    इस कदर बस चुका है

    की पूनम का चाँद जैसे

    मेरे जीवन में सज रहा है

    होश कब कैसे बेकाबू हो रहे

    हम तुम्हारी अदाओं के

    कायल हो रहे

    जब भी हम तुम्हारे

    ख्यालों में खो जाते हैं

    वक़्त बेवक़्त तेरी यादों

    की उलझनों में बिखर से जाते हैं

    best shayari in hindi

    इतिहास के पन्नो पे

    मस्ती का माहौल था

    पूरा दौर लिखा जा रहा था

    इतिहास के पन्नो पे

    एक गीत गुनगुना रहा था

    मीत उसके सपनो का उसे

    अपना बनाना चाह रहा था

    एक सीधा साधा सा लड़का

    घर को लौट रहा था

    नज़रें तभी एक खिड़की पे जा रुकी और

    आँखें उनसे कुछ यूँ टकराई

    झील प्यार की दो दिलों ने बहायी

    आस दो सतहों के मिलने की

    उनके एक दूजे को समझने की

    कहते कहते रुक जाने की

    चाहत को छुपाने की

    तड़पती रातों में खो जाने की

    शायद………..

    romantic shayari for girlfriend

    एक नए सवेरे की आहत थी

    हाँ फिर से दो दिलों में

    एक दूजे की चाहत थी

    Love shayari

    तुम्हारी हस्तियाँ

    फिरंगी हैं तुम्हारी

    अदाओ की मस्तियाँ

    कल कल करती बहती

    तुम्हारे नैनो की कश्तियाँ

    कुछ और ही हैं

    ये   बस्तियां

    तुम्हारा इश्क

    तुम्हारी हस्तियाँ

    हमारी महफ़िल में

    जहां बसती थी खामोशियाँ

    आज यहाँ भी बसती हैं

    प्यार की गुस्ताखियाँ

    आरज़ू बस इतनी की
    नजाकत ऐसी की

    मुस्कुराहत पे तुम्हारी

    हो जाएँ हम निसार

    इश्क में तेरे

    हसरत   ऐसी की

    भूल जाएँ अपना हर अरमान

    मोहब्बत में तुम्हारी

    आरज़ू बस इतनी की

    बन जाएँ एक बेहतर इंसान

    Love shayari

     

    तुमने एक पैगाम भेजा

    नज़रो ही नज़रो में

    सूरज की किरणों में

    चांदनी में लिपटी

    सलवटो में

    इन्द्रधनुष की रंगीनियों में

    तुमने एक पैगाम भेजा

    सागर की लहरों से

    बरखा की बूंदों से

    मेरे हसीन लम्हों ने गुजारिश की

    नाज़ुक तुम्हारी हथेलियों

    में सजती लकीरों ने

    एक ख्वाहिश की

    तुमसे मिलने की चाहत में

    बादल बन हमने तेरी

    चौखट पे बारिश की

    pyar shayari in hindi

    चाहत में फिर रहे थे

    एक हाथ में कागज़

    एक में कलम

    ओर दिल में सनम

    मन में उठ रही थी तरंग

    और सांसों में उमंग

    अब दूर नहीं वो गगन

    जिसको पाने की थी

    सुबह शाम अगन

    नज़रों में उनकी

    देख रहे थे हम

    वो प्यार जिसकी

    चाहत में फिर रहे थे

    बरसो से हम

    संभाला तुम्ही ने अपने आँचल में

    मेरी हर हार के बाद

    आयी तेरे होठों पे मुस्कान

    मेरे सूखे प्याले में भर जाए

    खुशियाँ कुछ ऐसे थे मेरे अरमान

    हाँ में था नादान

    मुझे इल्म ही न था

    तू ही है मेरी सच्ची कदरदान

    संभाला तुम्ही ने अपने आँचल में

    बाँधा मेरी हर बूँद को बरसाती बादल में

    इस दफा कुछ ऐसा बरसूँगा

    हारू या जीतू मैं बस झूमूँगा

    Love shayari

    shayari for gf

    साया हूँ मैं

    कलमा तेरे इशक में

    लिखने की ख्वाहिश लिए

    आनंद में हैं………..

    मत पूछो की

    हम तेरी चाहत में हैं

    जाने कितने सपनो को

    सपना बनाया

    पर एक तू ही है

    जिसे सपनो में भी अपना पाया

    साया हूँ मैं

    भूल बैठा हूँ अपनी काया

    तेरी मेरी कहानियाँ

    हसरतें आज भी खिलखिला रही हैं

    तेरी याद में भीगी जा रही हैं

    सिमत रही हैं दूरियां

    खनक रही हैं चूड़ियाँ

    बहती हवा में घुल रही थी

    तुम्हारी बेचैनियाँ

    जब दूर दूर रहती थी

    हमारी तुम्हारी नजदीकियां

    वहाँ आस्मां भी गुनगुना रहा

    तेरी मेरी कहानियाँ

    हिम्मत तुम्हारी ही थी

    आज फिर पंख अपने संभल रहे हैं

    उड़ने की चाहत है

    उस आस्मां को निहार रहे हैं

    मोहब्बत किस अदा का नाम है

    जानना चाहते हो

    एक ऐसी ज़िन्दगी में शामिल

    होना चाहते हो

    जहाँ रंग बिखरे पड़े हैं

    बस प्यार में दिल उलझे पड़े हैं

    फितरत नहीं मेरी की कुछ यूँही कहदूं

    हिम्मत तुम्हारी ही थी

    की सोचा एक दफा फिर से उड़ान भरलूँ

    Love shayari

    जब जब तुम्हे देखा

    आज साधारण सी दिखती

    हर बात निराली है

    इस घूँघट के पीछे छिपी

    कोई शाम मतवाली है

    जहां की रोशनी से छुप रही हो

    या इस जहां को बनूर कर रही हो

    धीमे -धीमे आती हो

    जैसे चांदनी रात निराली है

    बेजुबान हम हुए

    जब जब तुम्हे देखा

    फिर जवां हम हुए

    जब साथ रहेंगे

    जब साथ रहेंगे

    चुप ना रहेंगे

    कुछ भी कहेंगे

    रात भर जगेंगे

    दिल की सुनेंगे

    जागती आँखों से

    सपने हम बुनेंगे

    हर ताल पे थिरकेंगे

    दिल हमारे कुछ

    यूँ ही धडकेंगे

    जब साथ रहेंगे

    भला हम तुम

    फिर क्यूँ तड़पेंगे

    Love shayari, hindi love shayari , love shayari in hindi ,

    Love shayari

    एक दूजे में गुम

    किसी दिन नदी के किनारे

    हम होंगे बस तुम्हारे सहारे

    कह रहे होंगे आरज़ू अपनी

    बैठे बैठे तुम्हारे सिराहने

    काजल को अपनी

    बादलों पे उड़ेल दो

    ज़रा बरखा की

    कलाइयों को खोल दो

    भीगेंगे फिर हम तुम

    और हो जायेंगे

    एक दूजे में गुम

    चांदनी में लिपटी हुई

    करिश्मा हो तुम

    मेरी रूह का

    आइना भी तुम

    मेरी तमन्नाओं की

    चाहत हो   तुम

    भीगी पड़ी मेहंदी की

    ख्वाहिश भी तुम

    चांदनी में लिपटी हुई

    सी मूरत हो तुम

    जो खुदा से की थी

    वो गुजारिश भी तुम

    Love shayari

    वक़्त कुछ ऐसा बदला

    तुझसे मिलने में वो बात है

    की भीगे मेरे ज़ज्बात हैं

    एक ऐसा मुकाम जो

    तेरे साथ साथ

    हम पा गए

    साथ मिला तेरा

    और हम खुद को

    खुद ही से हार गए

    एक वक़्त था जब

    खुदा से मिलने की खातिर

    राहो को अपनी हम निहार रहे थे

    वक़्त कुछ ऐसा बदला

    हवा ने रुख कुछ यूँ पलता की

    हम जुल्फे तुम्हारी संवारने में

    वक़्त अपना गुजार रहे थे

    मेरी दुनिया बस तुम्ही में

    इजाज़त हो जो आपकी

    कुछ कहें

    बस एक पल को हम आपकी

    बाहों में रहे

    उल्फतों में उलझने उलझ

    रही हैं

    मेरी दुनिया बस तुम्ही में

    सिमट   रही हैं

    गिरफ्त की तुम्हारी

    आदत हो चली है रानी

    तुम्ही से तुम्ही तक है सिमटी

    हम और हमारी कहानी

    Love shayari

    Lonely Lonely

    कितने lonely lonely रहते हैं

    तेरे बिना

    करले यकीन जो भी हम कहते है

    ए मेरी हिना

    तेरे लबों पे ख़ामोशी

    हम क्यूँ सहें

    पानी बिन सागर

    भला कैसे रहे

    तड़प रहे हैं पल पल

    कैसे कहें

    बन पानी आँखों से तुम्हारी

    हम यूँ बहें

    की होश में ना तुम रहे

    ना हम रहे

    दिला देती है एहसास

    सफ़र ये आसान नहीं

    जब हमदम साथ नहीं

    कहीं बादल हैं

    पर बरसात नहीं

    कहीं उसके थमने के

    आसार नहीं

    हर ओर से जो

    हो चुके थे निराश

    आज उनको है अपनी

    मंजिल की तलाश

    जब लगती है प्यास

    सबको होती है एक बूँद

    से भी बड़ी सी आस

    दिला देती है एहसास

    कौन है कितना ख़ास

    कुछ कहना चाह रही थी

    आज वो फिर नज़र आयी

    धुंधलाती सी तस्वीर में

    रंगों की रंगत ने

    जैसे करामात दिखलायी

    आज कुछ नया सा एहसास है

    उसके हाथों में फिर मेरा हाथ है

    लकीरों को खिंचने की चाहत लिए

    वो खिलखिलायी

    और वो हमारे करीब आयी

    नदियों की धारा को लिए

    वो बहती ही जा रही थी

    धीरे धीरे आँखों में उसकी

    शर्म सी छा रही थी

    शायद

    शायद वो

    कुछ कहना चाह रही थी

    आज वो हमें फिर से अपना

    banana chah rahi thi

    मेरी आह निकल रही

    कशिश तेरी आँखों की

    मेरे दिल में

    यूँ जगह कर रही

    दबी जबान से जैसे

    मेरी आह निकल रही

    मुस्कान तुम्हारी

    होठों पर कुछ यूँ बिखर रही

    बड़ी मुश्किल में हैं

    हमारी जान

    देखो अब कहीं जाके

    हमारी सांसें संभल रही

    दिल की दरख्वास्त

    इस रूह का एक ही मकसद

    इश्क में जियें

    इश्क में खिलें

    इश्क में उडें

    इश्क में डाले

    एक दूजे की बाहों में

    बाहों के हार

    नज़रों में तेरी करें

    अपनी मंजिलों की तलाश

    और बह चले

    उन हवाओं की सनसनाती रुत में

    जहां हो तो सिर्फ तेरे प्यार की प्यास

    कुछ ऐसी ही है

    इस छोटे से दिल की दरख्वास्त

    ये वो अनजाने थे

    रंग वही पुराने थे

    बस मिल बैठ कर सजाने थे

    कुछ दूर साथ चले

    ये वो अनजाने थे

    राग अपने अपने

    दोनों ही को सुनाने थे

    एक साज़ में बंध चुके थे

    अपनी ही दुनिया में

    वो रंग चुके थे

    हलके से एक दिन आंधी

    अहम् की उन दोनों के बीच गहरायी

    और दूरियां उन दोनों ने बढाई

    क्या उन्हें एक दूजे की याद ना आई

    ये कैसी बेरहम आग

    उन्होंने अपने आँगन लगायी

    Love shayari

    Love shayari in hindi

    वक़्त के साथ साथ

    है अजीब ये कहानी

    एक दीवाना एक दीवानी

    और एक सयानी

    दीवाना डूबा रहता था

    सयानी के प्यार में

    दीवानी बेबस थी

    दीवाने के इंतज़ार में

    सयानी को यह बात रास न आयी

    और दीवाने के दिल में

    यह बात उसने बैठायी

    शादी की कसमो को

    उन अनकहे वादों को

    निभाना

    गुजरी बातो को

    अपनी चाहतो को

    वक़्त के साथ साथ

    भूल जाना

    है हमसफ़र वही जो संग

    चल रहा है

    मैं कुछ भी नहीं

    देख तेरी खातिर

    दीवानी का दिल मचल रहा है

    यह सुन दीवाना भी अब

    पल पल बदल रहा है

    याद रखना यह तारीख

    वो नादान दीवानी हो रही

    जिसकी कहानी

    आज आम हो रही

    कह रहे हैं आशिक भी

    ज़रा याद रखना यह तारीख भी

    ए मासूम अनजानी

    तुम हो रही हो सयानी

    भूल के भी उन गलियों में न जाना

    मासूम कलि यूँही किसी की

    बातों में ना आना

    जब भी दिल अपना लगाना

    सोच समझ के फैसला अपना सुनाना

    Love shayari

    काबिलियत की तेरी

    अर्जी को मेरी

    मर्जी की तेरी

    मोहब्बत को मेरी

    इज़ाज़त की तेरी

    सलामती को मेरी

    हिफाज़त की तेरी

    जरूरतों को मेरी

    मुद्दतो से तेरी

    ज़िन्दगी को मेरी

    एक अदद

    मुस्कान की तेरी

    ख्वाहिसों को मेरी

    काबिलियत की तेरी

    बस इतना सा जानो

    तुम राहत हो मेरी

    हम खो बैठे है खुद ही को

    हर आहात पे तेरी

    Love shayari

    ऐसी दूरी सह  पाएंगे

    इंतज़ार की इंतज़ार

    करते करते इन्तेहाँ हो गयी

    बाज़ार में खरीददारी

    करते करते शाम हो गयी

    घंटो राह में आँखें बिछाये थे बैठे

    सोच रहे थे

    आजकल चुप चुप क्यूँ हैं रहते

    भला हमसे अपने दिल की बात

    क्यूँ नहीं हैं कहते

    वक़्त अब गुजरता नहीं

    तू संग है पर

    पहले सी मस्तियाँ क्यूँ नहीं

    आँखे शरारती अब क्यूँ नहीं

    मुझसे शिकायते भला क्यूँ नहीं

    ऐसी दूरी सह न पाएंगे

    मजाक में भी हम तुमसे

    रूठ नहीं पाएंगे

    इश्क की इन गलियों में

    जिन गलियों से गुजरने की

    ख्वाहिश लिए चले जा रहे थे

    जिस दुपट्टे के सरकने से

    हम मचले जा रहे थे

    आज उन्ही गलियों में

    उसी दुपट्टे के संग

    उड़ने की चाहत

    मेरे दिल में यूँ घर कर गयी

    इश्क की इन गलियों में जब

    तू मेरी आँखें नम कर गयी

    कल रात तुम चुपके से

    हमें दुआ सलाम कर गयी

    Love shayari

    बंधन में बंधे हैं

    काजल से सजी आँखों में

    नज़रें तुम्हारी

    कुछ ऐसी सज रही हैं

    की कह रहे हैं कुछ

    और आप हैं की कुछ

    और ही समझ रही हैं

    बंधन में बंधे हैं

    जहा नियम बड़े कड़े हैं

    तेरे इंतज़ार में ना जाने

    कब से यही खड़े हैं

    मंजिल मिल चुकी थी

    जाने अनजाने

    किसी से गुफ्तगू कर ली

    फिर बातों बातों में

    दोस्ती कर ली

    प्यार के रंग में डूबे जा रहे थे

    कसमे -वादे निभाना चाह रहे थे

    दोनों अपनी ही बस्ती में खुश थे

    भीड़ में थे पर वो गुम थे

    हर पल में उनके एक अजब सी

    मस्ती घुल चुकी थी

    शायद दोनों को अपनी अपनी

    मंजिल मिल चुकी थी

    सपनो में अपनों को

    अपनों को अपनों की

    सपनो को सपनो की

    अपनों के सपनो को

    सपनो में अपनों की

    इतनी सी ख्वाहिश को

    पूरा करने को

    अपनों की इजाज़त की

    रब की इबादत की

    बस एक चाहत की

    और एक कदम बढाने की

    जरुरत महसूस जो करो

    तो सपनो में अपनों को

    शामिल किया करो

    महसूस हमने किया

    सामने तुम्हारा हैं बैठे

    कुछ दिल में है

    पर यूँ ही कैसे कहते

    तुम बेसब्री से इंतज़ार में डूबी हो

    तुम हर पल मेरी बातों में गूंजी हो

    जानकर हैरान हो रही

    झूठ मूठ आँख मूँद सो रही

    अपने ख्यालो में

    कुछ अनसुलझे सवालों में

    जबसे हमें शामिल है किया

    नजदीकियाँ होती हैं क्या

    महसूस हमने किया

    रहती हो हमारी धडकनों में

    शरारती हो अंदाज़-ए -बयान

    और पूछे वो रहते हो कहाँ

    बेझिझक पर्दा शर्म का उठाओ

    और कहदो   ज़रा सूरत तो दिखलाओ

    आइना हमारी आँखें बन जाएँगी

    जब भी तुम बन संवर

    झूठ झूठ इतराओगी

    जब बिछदेंगे हम तुम

    कल कब मिलोगी

    यह जरुर बतलाओगी

    बेहिसाब बारिश के मौसम में

    इन्द्रधनुष सी खिलखिलाओगी

    क्या मुझसे ये वादे निभाओगी

    रहती हो हमारी धडकनों में

    कल तुम सब को बतलाओगी

    इज़ाज़त आपकी चाहते हैं

    हुज़ूर कहिए

    यूँ चुप तो न रहिए

    हमारी तारीफों को ज़रा सी

    तवज्जो तो दीजिये

    बस इतना सा रहम इस

    दीवाने पे कीजिये

    इज़ाज़त आपकी चाहते हैं

    कुछ लिखने से पहले

    बस आपको मुस्कुराते

    देखना चाहते हैं

    घर से निकलने से पहले

    और हमने तेरी खातिर

    परिंदे आकाश में फिरते

    कुछ इस धरती की

    पनाह में बसते

    सपने रातों के उजाले में हैं निकलते

    अपनी इक अलग सी

    दुनिया को वो हैं रचते

    यहाँ हर किसी ने

    अपने एक जहां बसा रखा है

    और हमने तेरी खातिर

    अपने सपनो को भी सुला रखा है

    कुछ ऐसी हमारी रानी है

    वो बेहतरीन

    एक ऐसी हसीन

    जिसकी बातों में शामिल

    बस हम है

    वो कहती है

    कुछ कहो ना

    यूँ चुप चुप रहो ना

    जुबान पे तुम्हारी

    नाम हमारा आता नहीं

    दिल को तुम्हारे

    हमारे सिवा कोई भाता नहीं

    करो ना करो यकीन

    कुछ ऐसी हमारी रानी है

    है छोटी पर दिलचस्प

    हमारी प्रेम कहानी है

    मोहब्बत में हूँ

    बस करो की

    इतना प्यार

    मैं कैसे संभालू

    एक पल को सोचू

    एक पल तुमको निहारूं

    और कुछ इसी तरह

    दिन रात मैं गुजारूं

    तेरे ख्वाबों को पूरा करने की

    आस्मां में पतंग सा उड़ने की

    कोशिश क्यूँ ना करूं

    जब हर पल है रंगीन

    तो जज्बातों में क्यूँ ना बहूँ

    मोहब्बत में हूँ

    भला औरों से क्यूँ ना कहूं

    प्यार करना कोई तुमसे सीखे

    चोरी चोरी

    कोरी कोरी

    बातें तेरी थोड़ी थोड़ी

    चलती हो तुम होले होले

    मिश्री सी मिठास घोले

    हसीन मेरा हर पल हो आया

    कुछ कम सा था

    जो मैंने तुममे पाया

    हमें पता है वादे

    तुम्हारे हैं सच्चे नहीं हैं झूठे

    कभी कभी तुम यूँही

    रहते हो रूठे रूठे

    प्यार करना कोई तुमसे सीखे

    मोहब्बत निभाना कोई तुमसे सीखे

    तेरी इबादत मिली

    रोशनी को मेरी

    वो मोहब्बत मिली

    रहता हूँ इस जहां में

    और तेरी इबादत मिली

    रंगों में नहाई अब

    हर सुबह नज़र आती है

    तेरी खुशबू मेरी ज़िन्दगी

    को कुछ इस तरह महकाती है

    की तेरी इक झलक हमें

    जन्मों का सुकून दे जाती है

    बहक जाता हूँ

    जब तुम को सामने पाता हूँ

    एक पल भी अब

    तेरे बिन रह नहीं पाता हूँ

    मेरा मकसद था

    कहती हो एहसान

    मेरी चाहत से अनजान

    लगती हो नादान

    ज़रा सुनो

    यह प्यार भरा फरमान

    अब कुछ भी हो जाए

    चाहे हम कितना भी सतायें

    या हम तुमसे रूठ जाये

    तुम झुकना नहीं

    कहने से चूकना भी नहीं

    गुनाह को मेरे मैं कुबूल करूँगा

    फिर कभी दोबारा

    ना मैं तुमसे लडूंगा

    सिर्फ इश्क करूँगा

    इश्क करूँगा…….

    पर इस बात से इत्तेफाक रखना

    मेरा मकसद था

    बस इक तुम्हारा ख्याल रखना

    हमारा कोई ख्वाब नहीं 

    मैं इस तरफ

    तुम उस तरफ

    और कुछ ही पल पहले

    हमने देखे

    वो रंग तुम्हारे रुपहले

    जी चाह रहा था

    रंग में तुम्हारे रंग जाने को

    एक मन था संग तुम्हारे

    बादलो से घिर जाने को

    कुछ रहा नहीं अब कह जाने को

    वक़्त हो गया था

    दूर तुमसे जाने का

    तुम सामने ही थी और

    ढूंढ रहा था मैं वजह

    दिल को तुम्हारे बहलाने का

    मन नहीं था

    तुम्हे अलविदा कहने का

    उस दर्द को फिर से सहने का

    माना हम तुम साथ नहीं

    ऐसे जीना आसान नहीं

    सच कहें

    तुम हमारी अर्धांगिनी हो

    हमारा कोई ख्वाब नहीं

    love shayari in hindi

    आसमान की चादर

    रौनक लौट आयी

    भीनी भीनी खूशबू हवा में समाई

    मैं अभिभूत हूँ

    देख तुम्हारे विचारों की गहराई

    देखो ज़रा

    आसमान की चादर भी कैसी जगमगायी

    मन में मेरे है कशमकश

    तुम तुम ही हो या हो मेरा ही अक्स

    ढूंढना चाहे कोई तो भी ना ढूंढ सकेगा

    तुम जैसा ओर कोई शख्स

    मैं सरहद भी लांघ गया था

    तुझसे मिलने की खातिर

    एक रोज़

    मैं सरहद भी लांघ गया था

    और कहती हो मैं तुमसे

    दूर क्यूँ गया था

    हँसते हँसते

    तुम जिक्र जुदाई का कर रही थी

    तुम्हे क्या पता

    यहाँ मेरी जान जल रही थी

    मैं कहता नहीं

    हाँ सहता भी नहीं

    हर जशन में शामिल

    तुम्हे करना चाहते हैं

    शायद यही थी वजह

    की हम तुमसे मिलना चाहते हैं

    हमारे बिना रह नहीं पाते

    दिल तो तुम्हारा

    संभाले नहीं संभल रहा था

    मैं कुछ भी कहूं

    तुम्हे खूब जच रहा था

    हर पल के संग

    तेरी मेरी नजदीकियां

    बढती ही जा रही थी

    धीरे धीरे ही सही

    जिंदगी पटरी पे आ रही थी

    कुछ तो ज़िन्दगी भर साथ रहके भी

    एक दूजे को समझ नहीं हैं पाते

    और तुम हो की एक पल को भी

    हमारे बिना रह नहीं पाते

    बड़ी खूब

    मेरी हमदम मेरी दोस्त

    मेरी ज़िन्दगी की होस्ट

    तुम्हारा मुस्कुराना

    पलकों का लहराना

    बालों का बिखरना

    एक कला है

    हमें पता है तुम्हारे अन्दर

    एक कलाकार बसा है

    इस जीवन में तेरा साथ मिला

    बड़ी खूब मेरे रब की रजा है

    तेरे आने से उम्मीद हो गयी

    जिस मोहब्बत के साये में

    आज जी रहा हूँ

    खुशनसीब हूँ

    हर पल पानी सा बह रहा हूँ

    खुद को जान रहा हूँ

    इस जहां में आने की वजह

    तलाशा करता था

    जाने किस तरह खुद को

    संभाला करता था

    तेरे आने से उम्मीद हो गयी

    मेरी धड़कन भी तेरी मुरीद हो गयी

    जरा सम्भल के

    जिनको समझ नहीं थी

    वो बोल रहे थे

    खुली हवा में ज़हर घोल रहे थे

    पोल खुली तो

    नजर वो आये नहीं

    और सीधे साधे कभी

    किसी को भाए नहीं

    नज़र जो खुल भी जाए

    वक़्त के गुजर जाने के बाद

    तो कोई कैसे हो आबाद

    जरा सम्भल के

    जाने कहाँ छुपा हो अगला दगाबाज़

    एक दूजे को आदाब

    कुछ मुलाकातें ऐसी होती हैं

    वो आते हैं

    टकराते हैं

    फिर गुमसुम से हो जाते हैं

    खुद को रोक नहीं हैं पाते

    उसी को ढूंढते है आते जाते

    पलटते रहते है किताब

    देखते हैं जागती आँखों से ख्वाब

    हो जाते हैं एक दूजे से मिलने को बेताब

    कुछ हैं जो प्यार में

    कह रहे एक दूजे को आदाब

    हम मस्त कलंदर

    एक नग

    जो नथनी बना बैठा है

    काजल से तुम्हारी ऐठा ऐठा है

    कंगन भी कुछ कम नहीं

    पहला दूजे से रूठा बैठा है

    पायल भी तुम्हारी

    याद में हमारी

    गा रही क़वाली

    मेरी मासूम कली

    मिश्री की डली

    रूठो न यूँ की सूना सूना सा

    हो जाता है मंजर

    ज़रा हंस भी दो की

    हो जाये हम मस्त कलंदर

    हमारी जहाँआरा

    महसूस कुछ यूँ किया है

    पी रहा हूँ अमृत

    जिसका जिक्र हमने आज

    पहली ही दफा किया है

    अब जैसे हर पल  को

    खुल के जिया है

    किस्सा कुछ ऐसा ही है हमारा

    हिस्सा हो चुके हैं हम तुम्हारा

    बड़ी खूबसूरत है हमारी जहाँआरा

    आदतें हमारी तुम पहचानती हो

    तसवीरें बोल पड़ेंगी

    तकदीरें जाग उठेंगी

    बजने लगेंगी शेहनाईयां

    लुट जाएँगी तनहाइयाँ

    जब जब नज़रें तुम्हारी

    हम से मुलाकातें करेंगी

    आदतें हमारी तुम पहचानती हो

    दूरियां हैं क्यूँ यह भी जानती हो

    और क्या चाहे खुद से

    जब तुम हमें अपना मानती हो

    हीर राँझा का अवतार हो

    जो इश्क में हैं होते

    वो वक़्त को जाया

    यूँही नही किया करते

    जहां से हैं गुजरते

    लोग उन जैसा होने हैं लगते

    बादल भी हैं जब जब बरसते

    मोहब्बत को भीगाने को हैं तरसते

    और प्यार में डूबना तो है एक कला

    जो डूबा वो अपने खुदा से जा मिला

    ज़रा ढूंढो अपने प्यार को

    और जो ढूढ़ चुके हो तो

    ज़रा समझो अपने यार को

    महसूस करो उसके दीदार को

    रब करे प्यार तुम्हारा सदाबहार हो

    क्या पता तुम ही में अगले

    हीर राँझा का अवतार हो

    खुदा करे खुशियाँ तुम्हारे

    जीवन में बेशुमार हो

    इन्द्रधनुष के सातों रंग

    अंदाज़ ए वफ़ा

    कुछ ऐसा होगा

    तेरा पल पल इन

    आँखों में बयां होगा

    रोम रोम मेरा

    फिर से जवां होगा

    ऐसा समा ओर कहाँ होगा

    जब हम तुम होंगे संग

    ढूंढ लेंगे हमें

    इन्द्रधनुष के सातों रंग

    बज उठेंगे ताल और मृदंग

    जश्न में डूबेंगे

    हम और हमारी हमदम

    हाँ हम लड़ेंगे

    जीने को बहाने हैं हज़ार

    पर यकीन है

    तुम संग आएगी बहार

    कभी ना आने देंगे

    एक दूजे के बीच में दीवार

    रहेंगे हमेशा सपनो पे सवार

    ना होने देंगे कभी ऐसे हालात

    जहां हम दोनों के बीच बिगड़े बात

    चुप ना रहेंगे

    कुछ भी….. बस कहेंगे

    हाँ हम लड़ेंगे

    ऐसा जैसा कभी ना किया

    फिर कहना प्यार का वो रंग

    भी हमने क्या खूब जिया

    उन पलो में भी हमने तेरे

    प्यार ही को महसूस था किया

    रखते हैं ऐसी ख्वाहिश

    जाने अनजाने में

    हमारे फसानो में

    आप कुछ यूँ शामिल हुए

    ज़िन्दगी में हमारी

    वो निखर आया

    भूला ना पाए

    ऐसा प्यार पाया

    परेशानियों में करते हैं

    आप ही से गुजारिश

    सपनो में हमारे रोज़ आया करो

    रखते हैं ऐसी ख्वाहिश

    मुझसे मेरा साया

    मुद्दतो में किसी को

    ऐसा प्यार नसीब है होता

    वो है बदनसीब जो

    उस पर से यकीन है खोता

    कहते नहीं बनता

    सपने जो था बुनता

    हूबहू तुममे पाया

    खुदा ने मिलाया

    मुझसे मेरा साया

    प्यार में शक  करना

    कुछ सपने हमने भी देखे

    kuch अपने भी हमने देखे

    कुछ सपने थे अपने तो

    kuch अपनों के भी थे सपने

    कुछ के सपने टूट गए

    जब उनके उनसे रूठ गए

    रूठना मनाना

    हर बात खुल कर कह जाना

    कुछ ऐसा ही होता है

    प्यार मे डूब जाना

    कुछ ने अपनों के संग थे सपने सजोये

    बिखर जाने पे वो भी रोये थे

    कई कई रात नहीं सोये थे

    कुछ वक़्त खुद ही के संग जो गुजारा

    कहने लगे खुद ही से

    प्यार में शक न करना दोबारा

    Love shayari in hindi for girlfriend 140 words

    आशिकों के अंजुमन में

    हुस्न भी गजब है

    और रुत भी

    पानी की बूंदों सी

    छलक रही थी तुम भी

    टप टप बरस रही थी

    बारिश सी

    मन में जाग उठी

    ख्वाहिश सी

    क्यूँ ना बह चले इन पलो में

    शामिल हुए अब हम भी

    आशिकों के अंजुमन में

  • Sad Shayari , Sad shayari In Hindi

    Sad Shayari , Sad shayari In Hindi


    Sad Shayari

    sad image
     बोहोत अलग मोहब्बत है मेरी,
    तुमको चाहना और तुम्ही से छुपाना,
    और ये सब जान कर भी,
    तुमको न बता पाने.
    Bohot Alag Mohabbat Hai Meri,
    Tumko Chahna Aur Tumhi Se Chupana,
    Aur Ye Sub Jaan Kr Bhi,
    Tumko Na Bata Pana.
    Sad Shayari
    कोई पूछ रहा है,
    मेरी ज़िन्दगी की कीमत,
    मुझे तेरे किए हुए
    झूठे वादे याद आ रहे है.
    Koi Puch Raha Hai,
    Meri Zindagi Ki Kimat,
    Mujhe Tere Kiye Hue
    Jhoote Wada Yaad Aare Hai.
    Sad image
     मैं सोचा करता था,
    कोई किसी को बदल कर,
    कैसे बदल सकता है,
    अब समझ आया जिसे तू बदल गया.
    Main Socha Karta Tha,
    Koi Kisi Ko Badal Kr,
    Kese Badal Sakta Hai,
    Ab Samjh Aaya Jese Tu Badal Gya.
    shayari image
    हम तोह ये सोचते रहे
    की तेरी कोई मज़बूरी होगी,
    ये तोह सोचा ही नहीं
    तेरे लिए कोई और ज़रूरी होगी.
    Hum Toh Ye Sochte Rahe
    Ki Teri Koi Mazboori Hogi,
    Ye Toh Socha Hi Nhi
    Tere Liye Koi Aur Zaruri Hogi.
    shayari pic
    तुम मेरे रहो या नहीं,
    पर तुम्हारे लिए मेरी मोहब्बत,
    कभी खत्म नहीं होगी.
    Tum Mere Raho Ya Nahi,
    Pr Tumhare Liye Meri Mohabbat,
    Kabhi Khtam Nahi Hogi.
    shayari picture
    एक अजनबी से लेकर
    जान पहचान तक का सफर
    इजी थोड़ी होता है.
    Ek Ajnabee Se Lekar
    Jaan Pehchan Tak Ka Safar
    Easy Thodi Hota Hai.

    Sad Shayari In Hindi for GF BF

    मैं आज भी उसके लिए सोता हू,
    जो मुझे छोड़ के गयी,
    प्यार तोह बोहोत है,
    लेकिन उम्मीद रखनी छोड़ दी.
    Main Aaj Bhi Uske Liye Sota Hu,
    Jo Mujhe Chhod Ke Gyi,
    Pyar Toh Bohot Hai,
    Lekin Umid Rakhni Chhod Di.
     ——————————————————-
    गलत कहते है लोग की,
    जो प्यार सच्चा होता है,
    वो जरूर मिलता है,
    वो सच में कभी नहीं मिला.
    Galat Kehte Hai Log Ki,
    Jo Pyar Sacha Hota Hai,
    Vo Jarur Milta Hai,
    Vo Sach Me Kabhi Nhi Mila.

    Sad Shayari , Sad shayari In Hindi

    अब वापस आके क्या करोगे,
    जो था वो था अब कुछ नहीं है,
    कहना था कह लिया अब कुछ बाकी नहीं,
    Ab Wapas Aake Kya Kroge,
    Jo Tha Vo Tha Ab Kuch Nhi Hai,
    Kehna Tha Keh Liya Ab Kuch Baki Nhi.
    ——————————————————-
    ये तोह लोग सच बोलते है,
    की जो लोग वादा करते है न,
    निभाने का हमेशा,
    वोही छोड़ कर जाते है.
    Ye Toh Log Sach Bolte Hai,
    Ki Jo Log Wada Krte Hai Na,
    Nibhane Ka Hamesha,
    Vohi Chhod Kr Jaate Hai.
    ——————————————————-
    हद्द से ज्यादा किसी को छह
    क्र तोह देखो,
    अंदर से टूट न जाओ
    तोह कहना.
    Hadd Se Jada Kisi Ko Chah
    Kr Toh Dekho,
    Ander Se Tut Na Jao
    Toh Kehna.
    Read More: love shayari,
    कैसे छोड़ सकते है आपको,
    आपके बिना एक रात तोह
    गुज़रती नही है,
    ज़िन्दगी कैसे गुजरेगी.
    Kese Chhod Skte Hai Apko,
    Apke Bina Ek Raat Toh
    Guzarti Nhi Hai,
    Zindagi Kese Guzregi.
    ——————————————————-

    Sad Shayari on Love for FB

    सुन्ना है आजकल आपका वाला डरता,
    की तुम मेरी फिर से न हो जाओ.
    Sunna Hai Aajkl Apka Wala Darta,
    Ki Tum Meri Firse Na Ho Jao.
    ——————————————————-
    बदलना चाहो तोह मैं
    भी बदल सकता हूँ तुम्हारी तरह,
    पर ये मोहब्बत बिच
    में आ जाती है.
    Badlna Chahu Toh Main
    Bhi Badal Skta Hun Tumari Trha,
    Par Ye Mohabbat Bich
    Me Aa Jaati Hai.
    ——————————————————-
    तुम चाय की तरह
    मोहब्बत तोह करके देखो,
    बिस्कुट की तरह टूट
    न जउन तोह केहना.
    Tum Chai Ki Tarha
    Mohabbat Toh Krke Dekho,
    Biscuit Ki Tarha Tut
    Na Jaun Toh Kehna.

    Read More: Motivational Shayari

    जिनकी लाख गलतियां होने,
    पर भी मेने रिश्ता निभाया है,
    उन्होंने ही मुझे बेवफा होने,
    का एहसास दिलाया है.
    Jinki Lakh Galtiya Hone,
    Par Bhi Mene Rishta Nibhaya Hai,
    Unhone Hi Mujhe Bewafa Hone,
    Ka Ehsaas Dilaya Hai.
    ——————————————————-
    ये शिकायत नहीं,
    तजुर्बा है क़दर करने वाले को,
    कभी क़दर मिल ही नहीं सकती,
    ये तोह पक्का है.
    Ye Sikayat Nhi,
    Tajurba Hai Qadar Krne Wale Ko,
    Kbhi Qadar Mil Hi Nhi Skti,
    Ye Toh Pkka Hai.

    Sad Shayri in Hindi for Girlfriend

    कैसा रिश्ता है ये
    तेरा और मेरा,
    न कभी तूने मुझे बांधा,
    और न कभी हम किसी और के हुए.
    Kesa Risha Hai Ye
    Tera Aur Mera,
    Na Kbhi Tune Mujhe Bandha,
    Aur Na Kbhi Hum Kisi Aur Ke Hue.
    ——————————————————-
    जिसको जितना चाहो
    वो उतना ही बदल जाता है,
    ए खुदा तू बता ही दें
    अब तू क्या चाहता है.
    Jisko Jitna Chaho
    Vo Utna Hi Badal Jata Hai,
    Aye Khuda Tu Bata Hi De
    Ab Tu Kya Chahta Hai.
    ——————————————————-
    वो चाहे किसी का भी हो जाये,
    चाहे ये आंखे कितनी भी नाम हो जाये,
    हम कल भी उसके ही थे,
    और आज भी उसी के है बस.
    Vo Chahe Kisi Ka Bhi Ho Jaye,
    Chahe Ye Ankhe Kitni Bhi Nam Ho Jaye,
    Hum Kal Bhi Uske Hi The,
    Aur Aaj Bhi Ussi Ke Hai Bs.
    ——————————————————-
    शिकायत करने से चुप रहना बेहतर है,
    कुछ कहने से न बोलना बेहतर है,
    जब किसी को फर्क ही नहीं पड़ता,
    तोह खामोश रहना ही बेहतर है.
    Sikayat Krne Se Chup Rehna Behtar Hai,
    Kuch Kehne Se Na Bolna Behtar Hai,
    Jab Kisi Ko Fark Hi Nahi Padta,
    Toh Khamosh Rehna Hi Behtar Hai.
    ——————————————————-
    तुझे चहुँ मैं खुदसे जादा,
    तू इस लायक ही नहीं है,
    हर दर्द में मुस्कुरा देंगे हम,
    ये तेरी ख़ुशी से नही जादा.
    Tujhe Chahun Main Khudse Jada,
    Tu Iss Layak Hi Nahi Hai,
    Har Dard Me Muskura Denge Hum,
    Ye Teri Kushi Se Nhi Jada.
    ——————————————————-
    इश्क़ है तोह शक़ केसा,
    नहीं है तोह हक़ कैसा,
    तुम नहीं चाहते तोह कोई न,
    फिर ये दिखावा केसा.
    Ishq Hai Toh Shaq Kesa,
    Nahi Hai Toh Hak Kesa,
    Tum Nhi Chahte Toh Koi Na,
    Phir Ye Dikhava Kesa.

    Sad Shayari Status in Hindi

    सोच रहा हूँ मैं,
    ये इतनी करवट बदल बदल कर,
    बदल गया वो हमको,
    इतना बदल कर.
    Soch Rha Hun Main,
    Ye Itni Karvat Badal Badal Kr,
    Badal Gya Vo Humko,
    Itna Badal Kr.
    ——————————————————-
    बारिश बहार होरी थी,
    आँखे जब रो रही थी,
    तनहा दिल कैसे रहे,
    जब तुम किसी और की बाहों में सो रही थी.
    Baarish Bahar Hori Thi,
    Ankhe Jab Ro Rahi Thi,
    Tanha Dil Kese Rahe,
    Jab Tum Kisi Aur Ki Bahao Me So Rhi Thi.
    ——————————————————-
    अब न गिले है तुमसे,
    न ही सीखे है तुमसे,
    तुम कोन हो हम नहीं जानते,
    अब काफी दूरिया है तुमसे.
    Ab Na Gile Hai Tumse,
    Na Hi Sikhe Hai Tumse,
    Tum Kon Ho Hum Nhi Jante,
    Ab Kafi Duriya Hai Tumse.
    ——————————————————-
    आज दिल को बोहोत साफ़ किया मेने,
    कुछ भूल गये हम,
    और बोहोत कुछ माफ़ किया,
    Aaj Dil Ko Bohot Saaf Kiya Mene,
    Kuch Bhul Gye Hum,
    Aur Bohot Kuch Maaf Kiya,
    ——————————————————-
    तुम भी जलोगे इश्क़ में,
    जिस तरह मुझे जलाया है,
    जो सब किया है ये मेरे साथ,
    नंबर तुम्हारा भी आना है.
    Tum Bhi Jaloge Ishq Me,
    Jis Tarha Mujhe Jalaya Hai,
    Jo Sab Kiya Hai Ye Mere Sath,
    Number Tumara Bhi Aana Hai.

    Best Hindi Sad Shayari

    प्यार में प्यार का स्कून होता है,
    तनहा होके हमसे ये दिल रोता है,
    ऐ ख़ुदा ऐसा कु बांया तूने की,
    जब जुदा होते है तब प्यार होता है.
    Pyaar Me Pyar Ka Skoon Hota Hai,
    Tanha Hoke Humse Ye Dil Rota Hai,
    Ae Khuda Esa Ku Banya Tune Ki,
    Jab Juda Hote Hai Tb Pyar Hota Hai.
    ——————————————————-
    वो रहनुमा बन कर आया,
    वो अफ्रीन बन कर चाय,
    पर जाते जाते हमें हमारी
    ज़िन्दगी से दूर क्र गया.
    Vo Rehnuma Ban Kr Aaya,
    Vo Afreen Ban Kr Chaya,
    Par Jaate Jaate Hume Humari
    Zindagi Se Dur Kr Gya.
    ——————————————————-
    तुम्हारे इग्नोर करने से ज़्यादा,
    तुम्हारे प्यार करने से ज़्यादा,
    तुम्हारा किसी और से प्यार से बात
    करना मुझे ज़्यादा तकलीफ़ देता है.
    Tumhare Ignore Krne Se Zyada,
    Tumhare Pyar Krne Se Zyada,
    Tumhara Kisi Aur Se Pyar Se Baat
    Karna Mujhe Zyada Takleef Deta Hai.
    ——————————————————-
    हर बार तेरे बिछड़ने पर,
    हर बार तेरे प्यार न करने पर,
    तेरे पैरों में पड़े हम,
    ऐ शख्स इस बार खुदा हाफिज.
    Har Bar Tere Bichdne Par,
    Har Bar Tere Pyar Na Krne Par,
    Tere Pero Me Pade Hum,
    Ae Shaks Iss Bar Khuda Hafiz.
    ——————————————————-
    जिसके इश्क पर गुरूर था मुझसे,
    जिसके होने से सुरूर था मुझे,
    क्या पता क्या वजह हुई है,
    उसकी बेवफ़ाई ने मारा मुझे.
    Jiske Ishq Par Guroor Tha Mujhse,
    Jiske Hone Se Surur Tha Mujhe,
    Kya Pta Kya Wajeh Hui Hai,
    Uski Bewafai Ne Mara Mujhe.
    ——————————————————-
    भरोसा सब पर करो,
    लेकिन ध्यान से करो,
    खुद की जीभ भी दाथ
    से कट जाती है कभी कभी.
    Bharosa Sub Par Karo,
    Lekin Deeyan Se Karo,
    Khud Ki Jeebh Bhi Daath
    Se Kat Jaati Hai Kabhi Kabhi.

    Sad Love Shayari Hindi

    बात ये नही है की अब तुम पास हो,
    मैं जानता हूँ अब कितने काश हो,
    जब जाना ही नही था तोह गये क्यों,
    इतना कहता हूँ अब तुझे गलती का एहसास हो.
    Baat Ye Nhi Hai Ki Ab Tum Pass Ho,
    Main Jaanta Hun Ab Kitne Kash Ho,
    Jab Jana Hi Nhi Tha Toh Gye Kyu,
    Itna Chata Hu Ab Tujhe Galti Ka Ehsaas Ho.
    ——————————————————-
    बोहोत कोशिश की खुद मजबूत बनाने की,
    हर लम्हे में ज़िन्दगी जीने की,
    कितना मान्य है मेने खुदको,
    पहिए भी आँखों से आँसू छलक ही जाते है.
    Bohot Koshish Ki Khud Majboot Bnane Ki,
    Har Lamhe Me Zindagi Jeene Ki,
    Kitna Manaya Hai Mene Khudko,
    Phie Bhi Ankho Se Ansoo Chhlk Hi Jaate Hai.
    ——————————————————-
    कभी कभी दूरियां इतनी बढ़ जाती है,
    न चाहते हुए भी आंखे नम हो जाती है,
    याद करते करते इतना थक जाते है,
    की MSG करने का भी मन नहीं करता.
    Kabhi Kabhi Dooriya Itni Badh Jati Hai,
    Na Chahte Hue Bhi Ankhe Nam Ho Jati Hai,
    Yaad Krte Krte Itna Thak Jaate Hai,
    Ki Msg Krne Ka Bhi Mn Nhi Krta.
    ——————————————————-
    रहने दो अब ये फसले हमारे दरमियान,
    रहने दो वो बातें जो बाते न कही,
    टूट चुके हैं हम इस तरह,
    की हमारी नज़दीकियों में वो बात नहीं रही.
    Rehne Do Ab Ye Fasle Humare Darmiyan,
    Rehne Do Vo Baate Jo Baate Na Kahi,
    Tut Chuke Hein Hum Iss Trha,
    Ki Humari Nazdikiyo Me Vo Baat Nahi Rahi.
    ——————————————————-
    तूने फेसले ही फासले बढ़ने वाले किये,
    तूने कसमें वादे भी झूठे किये,
    इतना तोह सबको पता ही चल गया था,
    कोई नही है इस दिल के करीब मेरे.
    Tune Faisle Hi Fasle Badne Wale Kiye,
    Tune Ksme Wade Bhi Jhoote Kiye,
    Itna Toh Subko Pta Hi Chl Gya Tha,
    Koi Nhi Hai Is Dil Ke Kareeb Mere.
    ——————————————————-
    जिनके प्यार बिछड़े हो
    उनको सकून से क्या मतलब,
    उनकी आंखों में नींद नहीं
    सरीफ आंसू आते है.
    Jinka Pyaar Bichda Ho
    Unko Skoon Se Kya Mtlb,
    Unki Ankhoo Me Nind Nhi
    Srif Ansoo Aate Hai.

    Very Sad Shayari Image

    गलत नहीं थे हम,
    सही नहीं थे हम,
    बस वो बात अलग है की,
    कभी ये बात साबित न कर पाये.
    Galt Nahi The Hum,
    Sahi Nhi The Hum,
    Bs Vo Baat aalg Hai Ki,
    Kabhi Ye Baat Sabit Na Kr Paye.
    ——————————————————-
    वो निभा न सके ये बात अलग है,
    वो जाता न सके ये बात अलग है,
    जो भी कहो सुब कम है,
    उन्होंने वेड बड़े कमाल के किये थे.
    Vo Nibha Na Sake Ye Baat Aalg Hai,
    Vo Jaata Na Sake Ye Baat Aalg Hai,
    Jo Bhi Kaho Sub Km Hai,
    Unhone Wade Bade Kamal Ke Kiye The.
    ——————————————————-
    अपनी नज़रों से दूर न कर मुझे,
    यूँ मज़बूर न क्र मुझे,
    क्या बताऊं ये बात मैं आपको,
    मेरे पास जीने की वजह नहीं है.
    Apni Nazro Se Dur Na Kr Mujhe,
    Yun Mazboor Na Kr Mujhe,
    Kya Btaun Ye Baat Main Apko,
    Mere Pass Jeene Ki Wajeh Nhi Hai.
    ——————————————————-
    प्यार तोह आज भी उनसे उतना ही है,
    इंतज़ार तोह उनका अभी भी उतना ही है,
    अब क्या करें जब उनको फर्क नहीं पड़ता,
    मेरे दिल में आज भी खुमार उतना ही है.
    Pyar Toh Aaj Bhi Unse Utna Hi Hai,
    Intezar Toh Unka Abhi Bhi Uthna Hi Hai,
    Ab Kya Kren Jab Unko Fark Nhi Padta,
    Mere Dil Me aaj Bhi Khumar Utna Hi Hai.
    ——————————————————-
    आज अफ़सोस होता है खुद के हल पर,
    रोना आता है उसकी हर कही बात पर,
    हमने तोह खुद को पूरी तरह खो कर,
    भी उसको पा न सके.
    Aaj Afsoos Hota Hai Khud Ke Hal Par,
    Rona Aata Hai Uski Har Kahi Baat Par,
    Humne Toh Khud Ko Puri Tarha Kho Kar,
    Bhi Usko Paa Na Sake.
    ——————————————————-
    तुम मानो या न मानो,
    प्यार बोहोत है आप से,
    नहि यकिन तोह देख लीजिये
    आज़माकर अभी भी वो बरकरार है.
    Tum Mano Ya Na Mano,
    Pyar Bohot Hai Aap Se,
    Nhi Yakin Toh Dekh Lijiye
    Azmakr Abhi Bhi Vo Barkrar Hai.

    Dard Bhari Shayari Collection

    फिर कौन है आज मेरी जगह,
    कौन है वो शख्स जो है खास,
    इतनी कोई है आपको अज़ीज़ बता दो,
    तुम तोह कहते थे तुम्हारे जैसा कोई नही.
    Phir Kon Hai Aaj Meri Jagha,
    Kon Hai Vo Shakhs Jo Hai Khas,
    Itni Koi Hai Apko Azeez Bta Do,
    Tum Toh Kehte The Tumare Jesa Koi Nhi.
    ——————————————————-
    कैसे माफ़ करदूँ में उसको,
    कैसे प्यार करना सुरु कर दू उसको,
    कैसे बता दूँ की कोई नही अब वो,
    क्युकी उनसे हद्द से जायदा दिल दुखाया है.
    Kese Maaf Krdun Me Usko,
    Kese Pyar Krna Suru Kr Du Usko,
    Kese Bta Dun Ki Koi Nhi Ab Vo,
    Kyuki Unse Hadd Se Jayda Dil Dukhaya Hai.
    ——————————————————-
    न आवाज हुई न तमाशा हुआ,
    दिल को हुई खबर और कुछ न हुआ,
    अब पूछते हो क्या हुआ तोह बता दू,
    एक भरोसा था तुझपर जो टूट गया.
    Na aawaj Hui Na Tamasha Hua,
    Dil Ko Hui Khabar Aur Kuch Na Hua,
    Ab Puchte Ho Kya Hua Toh Bta Du,
    Ek Bhrosa Tha Tujhpr Jo Tut Gya.
    ——————————————————-
    बात करना बंद हो है उनसे,
    अब दिल किसी और का है उनका,
    हाँ सही समझ रहे हो आप,
    उनकी खुशी के लिए हम दूर हो गये.
    Baat Krna Band Ho Hai Unse,
    Ab Dil Kisi Aur Ka Hai Unka,
    Haan Sahi Smjh Rahe Ho Ap,
    Unki Khusi Ke Liye Hum Dur Ho Gye.
    ——————————————————-
    गलत होकर खुदको सही
    साबित करना उतना मुश्किल नहीं होता,
    जितना की सही होक खुद को
    साबित करना होता है.
    Galat Hokar Khudko Sahi
    Sabit Krna Utna Muskil Nhi Hota,
    Jitna Ki Sahi Hoke Khud Ko
    Sabit Krna Hota Hai.
    ——————————————————-
    दिल ही था भर गया होगा,
    तुम्हारा ही तोह था किसी का हो गया होगा,
    अब न जाने मुझे क्या हुआ है,
    कल तक ये जो मेरा था अब किसी और का हो गया होगा.
    Dil Hi Tha Bhar Gya Hoga,
    Tumara Hi Toh Tha Kisi Ka Ho Gya Hoga,
    Ab Na Jaane Mujhe Kya Hua Hai,
    Kl Tak Ye Jo Mera Tha Ab Kisi Aur Ka Ho Gya Hoga.

    Hindi Font Sad Love Messages

    नाराज़गी होती हो हस्ते
    हस्ते मन लेते आपको,
    पर अपने तोह हमसे बड़ी
    सफाई से धोका दे दिया.
    Narazgi Hoti Ho Haste
    Haste Mana Lete Apko,
    Par Apne Toh Humse Badi
    Safai Se Dhoka De Diya.
    ——————————————————-
    दिल की बात न करो,
    अब मोहब्बत की कोई जगह नहीं,
    एक दिन देखना ये दिल तुझको,
    बड़ी आसानी से भूल जायेगा.
    Dil Ki Baat Na Karo,
    Ab Mohabbat Ki Koi Jagha Nahi,
    Ek Din Dekhna Ye Dil Tujhko,
    Badi Aasani Se Bhul Jayega.
    ——————————————————-
    अब उनसे बात नहीं होती,
    कोई मुलाकात नहीं होती,
    न जाने क्या हो गया ऐसा,
    अब वैसी रात नही होती.
    Ab Unse Baat Nahi Hoti,
    Koi Mulakat Nahi Hoti,
    Na Jaane Kya Ho Gya Esa,
    Ab Vesi Raat Nhi Hoti.

    Best Sad Sms सैड शायरी in Hindi

    हमें साथ चाहिए था उनका,
    उम्र भर के लिए,
    हमे क्या पता था,
    वो हमें कहते है पल भर के लिए.
    Hame Sath Chahiye Tha Unka,
    Umar Bhar Ke Liye,
    Hume Kya Pata Tha,
    Vo Hame Chate Hai Pal Bhar Ke Liye.
    ——————————————————-
    जमाने में और भी गम है,
    जाने कितने आँखों में आंसू है,
    और तुम इश्क़ का रोना लेके
    बैठे हो.
    Jamane Me Aur Bhi Gam Hai,
    Jaane Kitne Ankho Me Ansoo Hai,
    Aur Tum Ishq Ka Rona Leke
    Bethe Ho.
    चाहते इतना थे हम की,
    वो भी हमारे दर्द बिना
    कहे जान जाये,
    पर उनको खुद फुर्सत नहीं थी
    हमसे बात करने की.
    Chahte Itna The Hum Ki,
    Vo Bhi Humare Dard Bina
    Kahe Jaan Jaye,
    Par Unko Khud Fursat Nahi Thi
    Humse Baat Krne Ki.
    इश्क़ तोह बोहोत बात हुआ,
    पर गलती ये हुई की
    कभी कह नहीं पाया,
    जिनसे कहा वो समझ न पाया.
    Ishq Toh Bohot Baat Hua,
    Par Galti Ye Hui Ki
    Kabhi Keh Nhi Paya,
    Jinse Kaha Vo Smjh Na Paya.
    आज के टाइम में साथ निभाने वाला नहीं है,
    कह दो हर कोई देता है साथ निभाने को,
    पर जब निभाने की टाइम आता है तोह,
    याद न आता उनको कि कैसे निभाए.
    Aaj Ke Time Me Sath Nibhane Wala Nhi Hai,
    Keh Do Har Koi Deta Hai Sath Nibhane Ko,
    Par Jab Nibhane Ki Time Aata Hai Toh,
    Yaad Ni Aata Unko Ki Kese Nibhaye.
    हस कर कबूल क्या करली मेने सजाये,
    ये मेरी बोहोत बड़ी गलती थी,
    अपने तोह दस्तूर ही बना दिया
    हमपर इलज़ाम लगाने का.
    Hss kar Kabul Kya Krli Mene Sajaye,
    Ye Meri Bohot Badi Galti Thi,
    Apne Toh Dustur Hi Bana Diya
    Humpar Ilzam Lagane Ka.

    Break up Sad Shayari Hindi

    कहा है उसने मुझसे की
    दिल की बात न करना,
    रखना दिल की बात दिल में ही,
    पर टूट कर ना बिखरने.
    Kaha Hai Usne Mujhse Ki
    Dil Ki Baat Na Krna,
    Rakhna Dil Ki Baat Dil Me Hi,
    Par Tut Kr Na Bikhrna.
    वो तोह इस चीज़ का इंतज़ार कर्रे थे,
    की कब पीछे छूटे हमसे,
    और हम पागल इंतज़ार में थे,
    उन्हें अपना बनाने के.
    Vo Toh Iss Chiz Ka Intezar Krre The,
    Ki Kab Picha Chute Humse,
    Aur Hum Pagal Intezar Me The,
    Unhe Apna Banane Ke.
    खुवाईश तोह हुमारी भी थी,
    इश्क में फना होने की,
    पर खुदा को ये मंज़ूर,
    न हुआ की हम भी इश्क़ करें.
    Khuwaish Toh Humari Bhi Thi,
    Ishq Me Fanaa Hone Ki,
    Par Khuda Ko Ye Manzor,
    Na Hua ki Hum Bhi Ishq Kren.
    एक तू है जिससे परवाह नहीं,
    लगता है मुझसे प्यार नही,
    टूट हुआ हूँ मैं,
    लगता है सरीफ मैं ही परेशान हूँ.
    Ek Tu Hai Jisse Parvah Nhi,
    Lagta Hai Mujhse Pyar Nhi,
    Tut Hua Hun Main,
    Lagta Hai Srif Main Hi Preshan Hun.
    इस इश्क़ का ता-उम्र मलाल रहेगा,
    दिल में एक ज़ख़्म रहेगा,
    न जाने कैसी मुस्किल है,
    ये दिल में सवाल रहेगा.
    Iss Ishq Ka Ta-Umar Malal Rahega,
    Dil Me Ek Zakham Rahega,
    Na Jaane Kesi Muskil Hai,
    Ye Dil Me Sawal Rahega.

    Sad Shayari 2021 With Images

    शिकायत रखने से ज्यादा अच्छा ख़ामशी है,
    प्यार से बेहतर ख़ामशी है,
    क्या ही करें अब सुब समझा क्र,
    जब शिकायत से किसी को फर्क नहीं पड़ता है.
    Shikayat Rakhne Se Jada Aacha Khomshi Hai,
    Pyar Se Behtar Khamosi Hai,
    Kya Hi Kren Ab Sub Smjha Kr,
    Jab Shikayat Se Kisi Ko Fark Nhi Pdta Hai.
    तू जिसे चाहता है वो तुझे मुबारक,
    मेरे प्यार को दर्द मुबारक,
    अब अपना काम करो आप,
    मुझे आपको भूलने के तरीके न बताओ.
    Tu Jise Chahta Hai Vo Tujhe Mubarak,
    Mere Pyar Ko Dard Mubarak,
    Ab Apna Kaam Kro Ap,
    Mujhe Apko Bhulne Ke Tareeke Na Btao.
    मत ढून्ढ हमसे दूर जाने के बहाने,
    यूँ दर्द से सताने के बहाने,
    तू प्यार है मेरा,
    प्यार से बोल दे खुद चले जायेंगे.
    Mat Dhoond Humse Dur Jaane Ke Bahane,
    Yun Dard Se Stane Ke Bahane,
    Tu Pyar Hai Mera,
    Pyar Se Bolde Khud Chle Jayenge.
    किसे कहूं कैसे कहूं,
    कब तक ये सितम कहुं,
    फर्क नहीं पड़ता उन्हें,
    मैं रहूँ या न रहूं.
    Kise Kahun Kese Kahun,
    Kab Tak Ye Sitam Kahun,
    Fark Nhi Pdta Unhe,
    Main Rahun Ya Na Rahun.
    बोहोत कुछ है कहने को
    बोहोत कुछ है सहने को,
    पर जाने क्यों ऐसा लगता है,
    अब चुप रहो वही बेहतर है.
    Bohot Kuch Hai Kehne Ko
    Bohot Kuch Hai Sehne Ko,
    Par Jaane Kyu Esa Lgta Hai,
    Ab Chup Raho Vohi Behtar Hai.

    Hindi Sad Shayari 2 Lines

    सच्चे रिश्ते शिव इज़्ज़त,
    और वक़्त के आलावा,
    और कुछ नहीं मांगते,
    सही बात है न.
    Sache Rishe Siva Izzat,
    Aur Waqt Ke Alava,
    Aur Kuch Nahi Mangte,
    Sahi Baat Hai Na.
    क़दमों में सारा जहाँ रोक दिया,
    दिल से दिल भी जोड़ दिया,
    बस एक ही चीज़ थी जो न कर पाये,
    तेरी यादो का कोई सौदा न किया.
    Qadmo Me Sara Jahan Rok Diya,
    Dil Se Dil Bhi Jod Diya,
    Bs EK Hi Chiz Thi Jo Na Kr Paye,
    Teri Yaado Ka Koi Soda Na Kiya.
    वो न मिला तोह क्या हुआ,
    ये इश्क़ जबरदस्ती नहीं,
    वो उन्हीं का था यूँही क्या है,
    ये अब एक तरफा ही सही.
    Wo Na Mila Toh Kya Hua,
    Ye Ishq Jabardasti Nhi,
    Vo Unhi Ka Tha Yunhi Kya Hai,
    Ye Ab Ek Tarfa Hi Sahi.
    बड़ी एहमीयत थी हमारी भी कभी,
    प्यार तोह हमसे भी था कभी,
    मन थोड़ी लड़ाई भी होती थी,
    पर उससे तीसरे के आने से पहले.
    Badi Ehmiyat Thi Humari Bhi Kabhi,
    Pyar Toh Humse Bhi Tha Kabhi,
    Mana Thodi Ldai Bhi Hoti Thi,
    Par Usse Teesre Ke Aane Se Pehle.
    बात न कर मुझसे,
    मत कर इज़हार मुझसे,
    हाँ सही समझ रहे हो तुम,
    मैं नाराज़ हूँ तुमसे.
    Baat Na Kar Mujhse,
    Mat Kar Izhar Mujhse,
    Haan Sahi Smjh Rahe Ho Tum,
    Main Naraz Hun Tumse.
    बात इतनी सी है,
    रात कितनी सी है,
    सुन मेरे ख़ुदा,
    या तोह वो या कोई नहीं.
    Baat Itni Si Hai,
    Raat Kitni Si Hai,
    Sun Mere Khuda,
    Ya Toh Vo Ya Koi Nahi.

    #Best Sad Hindi Shayaris In Hindi With Photos

    जिद पर आ जौं तोह पलट क्र न देखु,
    ज़िन्दगी दो पल की है ये भी न सोचु,
    तुम क्या जानो मोह्हबत से मुसाफिर,
    मेरे सब्र से अभी वाकिफ़ कहा हो.
    Zid Par aa Jaun Toh Palat Kr Na Dekhu,
    Zindagi Do Pal Ki Hai Ye Bhi Na Sochu,
    Tum Kya Jaano Mohhbat Se Musafir,
    Mere Sabr Se Abhi Wakif Kaha Ho.
    नाराज़गी वह मत दिखाना,
    प्यार वह मत करना,
    बोहोत इश्क प्यार बोहोत है यहाँ,
    मत जाना जहाँ तुम्हे सब बताना पड़े.
    Narazgi Waha Mat Dikhana,
    Pyar Waha Mat Karna,
    Bohot Ishq Pyar Bohot Hai Yaha,
    Mat Jana Jaha Tumhe Sub Btana Pade.
    मेरे मुस्कुराने की वजह तुम हो,
    ज़िन्दगी की वजह तुम हो,
    हर पल तुम्हारे साथ चलें है,
    तोह कैसे तुम्हारा ख्याल छोड़ दू.
    Mere Muskurane Ki Wajeh Tum Ho,
    Zindagi Ki Wajeh Tum Ho,
    Har Pal Tumare Sath Chlen Hai,
    Toh Kese Tumara Khayal Chhod Du.
    पहले वो दिल में उतरे,
    फिर दिमाग से उतरे,
    वक्त का कमाल तोह देखो,
    अब वो दिल से भी उतर गए.
    Pehle Vo Dil Me Utre,
    Phir Dimag Se Utre,
    Vakt Ka Kamal Toh Dekho,
    Ab Vo Dil Se Bhi Utar Gye.
    मिला है बिना मांगे वो किसी और को,

    प्यार नही पर इज़हार और है किसी और कोहाँ हमने इब्बादत तोह की थी,

    पर इब्बादत में भी हमे इंतज़ार मिला.

    Mila Hai Bina Mange Vo Kisi Aur Ko,

    Pyar Nhi Par Izhar Aur Hai Kisi Aur Ko

    Haan Humne Ibbadat Toh Ki Thi,

    Par Ibbadat Me Bhi Hume Intezar Mila.

    Very Sad Shayari Collection with Love

    पत्नी नहीं क्यों,
    कहता है क्या मेरी,
    ऐ खुदा बता तोह दे मुझे,
    पर अब किसी सी बात करने का मन ही नहीं करता.
    Ptani Nahi Kyun,
    Khata Hai Kya Meri,
    Ae Khuda Bata Toh De Mujhe,
    Par Ab Kisi Si Baat Krne Ka Mn Hi Nhi Krta.
    जिनसे मिलने की ख्वाइश थी मेरी,
    आँखों में प्यार भरा था मेरी
    देखते ही वक़्त थम सा जाता था,
    उनसे न मिलने की दुआ करते है हम.
    Jinse Milne Ki Khwaish Thi Meri,
    Ankho Me Pyar Bhara Tha Meri
    Dekhte Hi Waqt Tham Sa Jata Tha,
    Unse Na Milne Ki Dua Krte Hai Hum.
    उसके गलत होने पर भी मैने चाहा,
    उसकी लाख गलतियों पर भी मैने चाहा,
    माफ़ करदि साड़ी खता हस्ते हस्ते हमने,
    यही मेरी लाजवाब गलती थी.
    Uske Galat Hone Par Bhi Mene Chaha,
    Uski Lakh Galtiyo Par Bhi Mene Chaha,
    Maaf Krdi Saari Khata Hste Hste Humne,
    Yhi Meri Lajawab Galti Thi.
    मसला ये नहीं की तुम्हे पर्वा नही,
    दिल को दिल से ख़ुमार नही,
    दिक्कत तोह बस इस बात की है,
    इसको अभी भी उम्मीद क्यों है.
    Masla Ye Nhi Ki Tumhe Parva Nhi,
    Dil Ko Dil Se Khumar Nhi,
    Dikkat Toh Bas Iss Baat Ki Hai,
    Isko Abhi Bhi Umeed Kyu Hai.

    Sad Shayri in Hindi for Love & Life

    आज तुमने एहसास करवा ही दिया,
    अकेले पन से रिश्ता जुड़वाँ ही दिया,
    अच्छा हुआ चलो पता तोह चला,
    मैं कुछ नहीं हूँ तुम्हारे लिए.
    Aaj Tumne Ehsaas Krva Hi Diya,
    Akele Pan Se Rishta Judwa Hi Diya,
    Accha Hua Chalo Pata Toh Chla,
    Main Kuch Nhi Hun Tumare Liye.
    तुम उससे अपनी दुनिया समझते हो,
    हर आहट पर उनका इंतज़ार करते हो,
    आपकी जानकारी के लिए आपको बता दू,
    दुनिया किसी एक की नहीं होती.
    Tum Usse Apni Duniya Smjhte Ho,
    Har Aahat Par Unka Intezar Krte Ho,
    Apki Jankari Ke Liye Apko Bata Du,
    Duniya Kisi Ek Ki Nhi Hoti.
    उसने मोहब्बत में मुझे,
    दर्द में भी मुझे,
    पर जब बात निकाह की आयी,
    तोह उन्होंने किसी और को चुन लिया.
    Usne Mohabbat Me Mujhe,
    Dard Me Bhi Mujhe,
    Par Jb Baat Nikah Ki Aayi,
    Toh Unhone Kisi Aur Ko Chun Liya.
    तुम ये ढलती शाम हो,
    खुदा का दिया हुआ इनाम हो,
    बस बात इतनी सी है,
    तुम हो तोह हम है.
    Tum Ye Dhalti Sham Ho,
    Khuda Ka Diya Hua Inam Ho,
    Bs Baat Itni Si Hai,
    Tum Ho Toh Hum Hai.
  • love shayari,

    love shayari,

    love shayari, 

    shayari image
    shayari image
    हम किसी को इस क़दर चाहने लगे है
    ना जाने कब दिल में समाने लगे है
    कैसे निकाले उनको अपने दिल से
    वही तो हमारे जान कहलाने लगे है
    shayari image
    shayari image
    Hum Kisi Ko Iss Qadar Chahne Lage Hai,
    Naa Jane Kab Dil Me Samane Lage Hai,
    Kaise Nikale Unko Apne Dil Se,
    Wahi To Hamare Jaan Kehlane Lage Hai.
    shayari image
    shayari image
    तलाश करोगे तो कोई मिल भी जाएगा
    मगर हमारी तरह कौन तुम्हे चाहेगा
    तुम्हे ज़रूर वो चाहतों से देखेगा
    मगर वो ऑंखें वो हमारी कहा से लायेगा
    shayari image
    shayari image
    चाँद भी उनसे हर पल जलता होगा
    जब भी वो उनकी हंसी को देखता होगा
    कितनी प्यारी झील सी आँखे हैं
    उनकी बदनसीब हैं वो आंसू
    जो उनकी आँखों से टपकता होगा
    shayari image
    shayari image
    Chand Bhi Unse Har Pal Jalta Hoga
    Jab Bhi Wo Unki Hassi Ko Dekhta Hoga
    Kitni Pyaari Jheel Si Aankhe Hai
    Unki Badnaseeb Hai Wo Aanso
    Jo Unki Aankho Se Tapakta Hoga

    Awesome Love Status For Hindi And English

    Talash Karoge To Koi Mil Bhi Jaayega
    Magar Hamari Tarah Kaun Tumhe Chahega
    Tumhe Zaroor Wo Chahto Se Dekhega
    Magar Wo Ankhen Wo Hamari Kaha Se Layega

    Read More: Sad Shayari , 

    shayari image
    shayari image

    मौषम को उसी की बहारों ने लूटा,
    हमे किसी कश्ती ने नहीं, किनारों ने लूटा,
    सुना है डर गए वो जब किसी ने कसम दी मेरी,
    जरा उससे बताओ उसकी कसम देके, हमें तो हज़ारों ने लूटा.

    Mausham Ko Ussi Ki Baharoo Ne Loota,
    Hume Kisi Kasti Ne Nahi, Kinaro Ne Loota,
    Suna Hai Darr Gaye Wo Jab Kisi Ne Kasam Di Meri,
    Jara Usse Batao Uski Kasam Deke, Hume To Hazaro Ne Loota.

    love shayari image
    shayari image

    काश उनकी गली में मेरा मकान होता,
    खिड़की न सही एक झरोखा ही होता,
    हमे तो देखने की आदत थी नहीं,
    काश उनके मकान में एक झरोखा होता.

    Kaas Unki Gali Me Mera Makaan Hota,
    Khidki Na Sahi Ek Jharokha Hi Hota,
    Hume To Dekhne Ki Aadat Thhi Nahi,
    Kaas Unke Makaan Me Ek Jharokha Hota.

    Cute Love Status In Hindi For Girlfriend

     love shayari
    shayari image

    जब से देखा है तेरी आँखों में झांक कर
    कोई भी आईना अच्छा नहीं लगता
    तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए हैं दीवाने
    तुम्हे कोई और देखे अच्छा नहीं लगता

    Jab Se Dekha Hai Teri Aankho Me Jhak kar
    Koi Bhi Aina Accha Nhi Lagta
    Teri Mohabbat Me Aise Hue Hai Deewane
    Tumhe Koi Aur Dekhe Accha Nahi Lagta

    चेहरे पे उदासी और आँखों में आई नमी है
    तेरे ना होने की कमी है
    कैसे किसी और को अपना बना ले ये दिल
    इस दिल ने तो बस तेरी ही सुनि है

    Chehre Pe Udasi Aur Aankhon Me Aayi Nami Hai,
    Tere Naa Hone Ki Kami Hai,
    Kaise Kisi Aur Ko Apna Bana Le Ye Dil,
    Is Dil ne To Bas Teri Hi Suni Hai.

    love shayari
    shayari image

    लफ्ज़ बनकर किताबो से मिलेंगे,
    खुशबू बनकर गुलाबों में मिलेंगे,
    अगर तुम मेरी याद आई तो,
    आँसू की बूँद बनकर तुम्हे आँखों में मिलेंगे.

    Lafz Bankar Kitabo Se Milenge,
    Khushboo Bankar Gulabo me Milenge,
    Agar tum meri Yaad aayi to,
    Aansu ki Bund Bankar Tumhai Aankho me milenge.

    Awesome And Beautiful Love Status

    love shayari
    shayari image

    तू चाँद और मैं सितारा होता
    आसमा में एक आशियाँ हमारा होता
    लोग तुम्हे बस दूर से देखते
    नज़दीक से देखने का हक़ सिर्फ हमारा होता

    Tu Chand Aur Main Sitara Hota
    Aasma Me Ek Aashiaa Humara Hota
    Log Tumhe Bas Dur Se Dekhte
    Nazdeek Se Dekhne Ka Haq Sirph Humara Hota

    love shayari
    shayari image

    जो कहता था कैसे रहूंगी आप के बिना,
    आज ऐसे भूल बैठा है जैसे,
    कही दिल लगाये बैठा है,
    और हम कम्बक्त उन्ही के याद में गा रहे है.

    Jo Kehta thha Kesa Rahungi Aap Ke Bina,
    Aaj Aise Bhool Baitha Hai Jaise,
    Kahi Dil Lagaye Baitha Hai,
    Aur Hum Kambaqt Unhi ke Yaad Me Ga Rahe Hai.

    love shayari
    shayari image
    दिल तो चुरा लिया हमारा पास रखना भूल गए
    याद कहने को कहकर यादे देना भूल गए
    मुस्कुराना तो सिखा दिया हमें लम्हे देना भूल गए

    और ख्वाबों में आना कहकर नींद चुराना भूल गए

    Dil To Chura Liya Hamara Paas Rakhna Bhool Gaye
    Yaad Kehne Ko Kehkar Yaade Dena Bhool Gaye
    Muskurana To Sikha Diya Humein Lamhe Dena Bhool Gaye
    Aur Khawabo Me Aana Kehkar Nind Churana Bhool Gaye

    Latest Love Status 2021

    love shayari image
    shayari image

    कश्म कश को छोड़ दे तू,
    रुख हवा का मूर दे तू,
    खाली पैमाना है तेरा,
    हो सके तो तोर दे तू.

    Kashm Kas Ko Choor De Tu,
    Rukh Hawa Ka Moor De Tu,
    Khaali Paimana Hai Tera,
    Ho Sake To Toor De Tu.

    love shayari image
    shayari image

    प्यार किया बदनाम हो गए,
    चर्चे हमारे सरेआम हो गए,
    ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोरा,
    जब हम उसके गुलाम हो गए.

    Pyar Kiya Badnam Ho Gaye,
    Charche Hamare Sareaam Ho Gaye,
    Zaalim Ne Dil Us Waqt Tora,
    Jab Hum Uske Gulam Ho Gaye.

    love shayari image
    shayari image

    वो उजाले में अमावस बनकर आयी थी,
    ना जाने कितने रूप चलकर आई थी,
    हम तो समझ ही ना पाये उस गहरी रात को,
    शायद इस हयात (जीवन) में वो फिर अँधेरा करने आई थी.

    Wo Ujale Me Amawas Bankar Aayi Thi,
    Naa Jane Kitne Roop Chalkar Aayi Thhi,
    Hum To Samajh Hi Naa Paye Us Gehri Raat ko,
    Sayad Iss Hayaat (Jeevan) Me Wo Phir Andhera Karne Aayi Thhi.

    Love Status In Hindi And English

    love shayari image
    shayari image

    मोहब्बत में अब कोई इंतकाम क्या रखना,
    जो बेवफा हो गया उससे कोई काम क्या रखना,
    मँगरूरियत का दौर चलता रहा सुबह से लेकर शाम तक,
    इसमें अब उम्मीद की कोई शाम क्या रखना,
    अंगूर ने अपनी बेटी मेरे प्याले के हवाले कर दी,
    अब मैखाने में जाकर हाथ में कोई जाम क्या रखना.

    Mohabbat Me Ab Koi Intkam Kya Rakhna,
    Jo Bewafa Ho Gaya Usse Koi Kaam Kya Rakhna,
    Mangruriyat Ka Daur Chalta Raha Subah Se Lekar Saam Tak,
    Isme Ab Umeed Ki Koi Saam Kya Rakhna,
    Angur Ne Apni Beti Mere Pyale Ke Hawale Kar Di,
    Ab Mai Khane Me Jakar Haath Me Koi Jaam Kya Rakhna.

    love shayari image
    shayari image

    नदी की तेज़ धारा ने डूबते हुए का किसी ने हाथ क्या थामा,
    उसने तो किनारा समझ लिया,
    उसकी आँखों ने खुछ हरकते की,
    उसने तो इसरा समझ लिया.

    Nadi Ki Teez Dhaaro Ne Dubte Hue Ka Kisi Ne Haath Kya Thama,
    Usne To Kinara Samajh Liya,
    Uski Aankhon Ne Khuch Harkate Ki,
    Usne To Isara Samajh Liya.

    love shayari image
    shayari image

    इश्क़ की राह में सोच कर भी खता ना पाओगे
    लगा लिया जो दिल कुछ तो सजा पाओगे
    शौक रखना इश्क़ का ज़रा सोच समझकर
    अच्छे अच्छे को यहाँ बेवफा पाओगे

    Ishq Ki Raah Me Soch Kar Bhi Khata Naa Paoge,
    Laga Liya Jo Dil Khuch To Saza Paoge,
    Saukh Rakhna Ishq Ka Zara Soch Samajhkar,
    Acche Acche Ko Hai Yaha Bewafa Paoge.

    Love shayari image
    shayari image

    तेरी गलियों का सहजादा था
    ना खुछ काम ना खुछ ज़्यादा था
    तेरी माँ समझ बैठी अवारा
    इसमें गलती तुम्हारा था न कि हमारा था

    Teri Galiyon Ka Sahjada Thha,
    Naa Khuch Kam Naa Khuch Zyada Thha,
    Teri Maa Samajh Baithi Awara,
    Isme Galti Tumhara Thha Na Ki Humara Thha.

    Love Status In Hindi, Love Status In English

    Love shayari image
    shayari image

    उसका नाम मेरे नाम का एक ही अक्षर से सुरुवात होता है
    हम दोनों का मुलाकत कभी ख़त्म नहीं होता है
    और ख्वाबो की खूबी है वक़्त भी मेरे पास है
    सिर्फ जहाँ में हकीकत में नहीं होती है.

    Uska Naam Mere Naam Ka Ek Hi Akshar Se Suruwat Hota Hai,
    Hum Dono Ka Mulakat Kabhi Khatm Nahi Hota Hai,
    Aur Khawabo Ki Khubi Hai Waqt Bhi Mere Paas Hai,
    Sirph Jahan Me Haqikat Me Nahi Hoti Hai.

    Love shayari image
    shayari image

    पता नहीं वह सही है या मै गलत हूँ
    या मैं सही हूं वह गलत है
    वह ज़ज्बात ठहर बैठे है हमारे दरमिये एक बार,
    दिन में फोटो ना देखो मोहब्बत मुकम्मल नज़र नहीं आती
    और मैं तो तमिलनाडु से जम्मूकश्मीर होता जा रहा हू न
    जाने कैसे भारत की नई तस्वीर लिखता जा रहा हु.

    Pata Nahi Wah Sahi Hai Yaa Mai Galat Hu
    Yaa Mai Sahi Hu Wah Galat Hai
    Wah Zajbaat Thahar Baithe Hai Hamare Darmiye Ek Baar
    Din Me Photo Naa Dekhu Mohabbat Mukammal Nazar Nahi Aati
    Aur Mai To TamilNadu Se ZammuKashmir Hota Jaa Raha Hu Na
    Jane Kaise Bharat Ki Nai Tasveer Likhta Jaa Raha Hu

    Love shayari image
    shayari image

    प्रिये ठहर जाओ अपने ज़ज्बातो के समुन्दर में
    तुम तो वह फ़ोन लिए बैठे हो अपनी आँखों में
    लगता है तुम लाओगे क्या उसे अपने शहर में
    पहचानने से इंकार कर देगी भरी महफ़िल में
    हाले दिल ज़रूर बता देगी आँखों ही आँखों में

    Priye Thahar Jao Apne zajbaato Ke Samundar Me
    Tum Too Wah Phone Liye Baithe Ho Apni Aankho Me
    Lagta Hai Tum Laoge Kya Usse Apne Sahar Me
    Pehchanne Se Inkar Kar Degi Bhari Mehfil Me
    Haale Dil Zaroor Bata Degi Aankho Hi Aankho Me

    Best And Awesome Love Status Image

    वो अपने नए आशिको के साथ सो रही होगी
    और मैं यहाँ उसके लिए शायरी कर रहा हूँ
    वो ख़ुशी ख़ुशी अपनी ज़िन्दगी जी रही होगी
    और मैं यहाँ उसकी यादो में मर्र रहा हूँ
    दौड़ने लगी है उसकी ज़िन्दगी फिर से ख़ुशी की राह पर
    और मैं अब भी मोहब्बत की उन्हीं गलियों से गुज़र रहा हु

    Wo Apne Naye Aashoko Ke Saath So Rahi Hogi
    Aur Mai Yaha Uske Liye Shayari Kar Raha Hu
    Wo Khushi Khushi Apni Zindagi jee Rahi Hogi
    Aur Main Yaha Uski Yaado Me Marr Raha Hun
    Daurne Lagi Hai Uski Zindagi Phir Se Khushi Ki Raah Par
    Aur Mai Ab Bhi Mohabbat Ki Unhi Galiyaan Se Guzar Raha Hu

    मेरी मौत का जरा भी गम ना था उसको,
    झूठी कसम मेरे नाम की खाती थी,
    उससे बिछड़ कर पता चला,
    मुझे सांस रुक रुक कर क्यों आती थी.

    Meri Maut Ka Jara Bhi Gam Naa Tha Usko,
    Jhuthi Kasam Mere Naam Ki Khati Thhi,
    Usse Bichar Kar Pata Chala,
    Mujhe Saans Ruk Ruk Kar Kyu Aati Thhi.

    19तुम ने दिल खोलकर बात क्या कर ली,
    हम दिल लगा बैठे,
    हमे क्या पता था आप अकेले बोर हो रही थी.

    Tum Ne Dil Kholkar Baat Kya Kar Lee,
    Hum Dil Laga Baithe,
    Hume Kya Pata Thha Aap Akele Bor Ho Rahi Thhi.

    जानती हो तेरी आँखों की गहराईयों में
    डूब इस क़दर जाता हूँ
    खुद को ही नहीं मैं पुरे जहाँ को भूल जाता हूँ
    Jaanti Ho Teri Aankhon Ki Gehraiyoon mein
    Doob Iss Qadar Jaata Hu
    Khud Ko Hi Nahi Main Pure Zaha Ko Bhul Jaata Hu

    Cute Love Status For Girlfriend And Boyfriend

    अब तो शायरी भी करना खटकता सा है
    उनकी वह सुनने को तरस से गए है
    पास वो आज भी उतना ही है
    मन फ़ासले खुछ बढ़ सा गया है

    Ab To Shayari Bhi Karna Khatakta Sa Hai
    Unki Wah Sunne Ko Taras Se Gaye Hai
    Paas Wo Aaj Bhi Utna Hi Hai
    Mana Faasle Khuch Badh Sa Gaya Hai

    थोड़ा लिखा और ज़्यादा छोड़ दिया
    आने वालों के लिए रास्ता छोड़ दिया
    लड़कियां इश्क़ में कितनी पागल होती है
    की फ़ोन बजा और चुला जलता छोड़ दिया

    Thora Likha Aur Zyada Chor Diya,
    Aane Walo Ke Liye Raasta Chor Diya,
    Larkiyan Ishq Me Kitni Paagal Hoti Hai,
    Ki Phone Baja Aur Chula Jalta Chor Diya.

    हाँ ये सच है कि दिन के उजाले में उनका दीदार होता था
    जब वो करीब आते थे, तब उनसे बहुत प्यार होता था
    वो अब भी एक बार नहीं एक हज़ार बार होता है
    Haa Ye Sach Hai KI Din Ke Ujalo Me Unka Deedar Hota Thha,
    Jab Wo Kareeb Aate Thhe, Tab Unse Bahut Pyar Hota Thha,
    Wo Ab Bhi Ek Baar Nahi Ek Hazaar Baar Hota Hai.
    जब दिलबर छोड़ चला जाता है
    तो नहीं रह पाती ये अँखियाँ बिन भिंगे
    जानी जानी बोल बोलकर जान ही निकल लेना
    तो कोई तुमसे सीखेJab Dilbar Chhor Chala Jaata Hai
    To Nahi Reh Pati Ye Ankhiyan Bin Bhinge
    Jaani jaani Bol bolKar Jaan Hi Nikal Lena
    To Koi Tumse Sikhe

    Love Status For Whatsapp, Facebook And Instagram Friends

    दोस्ती के लिए!!!
    दर्द को दर्द से न देखो
    दर्द को भी दर्द होता है
    हर दर्द को ज़रूरत है एक दोस्ती की
    एक दोस्त ही तो है जो दर्द में हमदर्द होता है

    Dosti Ke Liye!!!!
    Dard Ko Dard Se Na Dekho
    Dard Ko Bhi Dard Hota Hai
    Har Dard Ko Zaroorat Hai Ek Dosti Ki
    Ek Dost Hi To Hai Jo Dard Me Humdard Hota Hai

    देखा था मैंने भी इश्क़ के खाव्ब को
    लेकिन वो किसी और के चाहत का परिन्दा हो गया
    आज सुना है किसी गैर का वो तनहा है
    सुना तो ज़ख्म मेरा जिन्दा हो गया
    कहता था वो की मै किसी का भी नहीं
    और आज मेरे सामने आके वो शर्मिंदा हो गया

    Dekha Tha Maine Bhi Ishq Ke Khawab Ko
    Lekin Wo Kisi Aur Ke Chahat ka Parinda Ho Gaya
    Aaj Suna Hai Kisi Gair Ka Wo Tanha Hai
    Suna To Zakhm Mera Jinda Ho Gaya
    Kehta Tha Wo Ki Mai Kisi Ka Bhi Nahi
    Or Aaj Mere Samne Aake Wo Sarminda Ho Gaya

    तुम्हारी याद ही हमारे लिए बहुत अच्छी है
    तो तुम्हे भुलाकर क्या करना
    तुम्हारी तस्वीर हमारे आँखों में ठहरी है
    तो उससे दीवारों पे लगाकर क्या करना
    मालूम है वक़्त के साथ तुम नहीं मिलोगी हमे
    फिर तुमसे प्यार है यह बताकर क्या करना

    Tumhari Yaad Hi Hamare Liye Bahut Acchi Hai,
    To Tumhe Bhulakar Kya Karna.
    Tumhari Tasveer Hamare Aankhon Me Tehri Hai,
    To Usse Dewaro Pe Lagakar Kya Karna.
    Malum Hai Waqt Ke Saath Tum Nahi Miloge Hume,
    Fir Tumse Pyar Hai Yah Batakar Kya Karna.

    छोड़ देंगे तेरे शहर में जाना
    तू मेरे गाँव को बदनाम करती है
    तेरे शहर में लोग एक दूसरे को पहचानते नहीं
    मेरे गाँव में आना और पूछना कि क्या तुम मुझे नहीं जानते

    Chodd Denge Tere Sehar Me Jaana,
    Tu Mere Gaon Ko Badnam Karti Hai,
    Tere Sehar Me Log Ek Dusre Ko Pahchante Nahi,
    Mere Gaon Me Aana Aur Puchna Ki Kya Tum Mujhe Nahi Jaante

    Best Sad Love Status

    हम लड़के भी बड़े अजीब होते है
    बेवजह किसी को प्यार किये जा रहे है
    उनको हमारा नाम तक भी मालूम नहीं

    Hum Ladke Bhi Bare Ajeeb Hote Hai,
    Bewajah Kisi Ko Pyar Kiye Jaa Rahe Hai,
    Unko Hamara Naam Tak Bhi Malum Nahi.

    ज़िन्दगी में ख़ुशी थी, जब तुम थे
    ख़ुशी तो बहुत हुई जब आप मिले थे
    हाँ ज़िन्दगी मिली थी मुझे जब तुम साथ थे

    Zindagi Me Khushi Thhi, Jab Tum Thhe,
    Khushi To Bahut Hui Jab Aap Mile Thhe,
    Haan Zindagi Mili Thhi Mujhe Jab Tum Saath Thhe.

    ऋतुएं भी तेरा एहसास दिलाने लगी है
    काम से मेरा मन हटाने लगी है
    तू है की नहीं ये तो पता नहीं
    पर तेरी याद मुझे खुद से दूर ले जाने लगी है

    Rituye Bhi Tera Ehsaas Dilane Lagi Hai,
    Kaam Se Mera Mann Hatane Lagi Hai,
    Tu Hai Ki Nahi Ye To Pata Nahi,
    Par Teri Yaad Mujhe Khud Se Door Le Jaane Lagi Hai.

    चेहरों के लिए आईने कुर्बान किये है
    इस शौक में अपने बड़े नुकसान किये है
    महफ़िल में मुझे गालियाँ देकर है बहुत खुश
    जिस शख्स पर मैंने बड़े एहसान किये है

    Chehro Ke Liye Aaine Kurban Kiye Hai
    Iss Sauk Me Apne Bare Nukshan Kiye Hai
    Mahfil Me Mujhe Gaaliyan Dekar Hai Bahut Khush
    Jis Sakhs Par Maine Bare Ehsan Kiye Hai

    Cute Love Status Hindi

    नक़ाब क्या छुपायेगा शबाबे हुस्न को
    निगाहे इश्क़ तो पत्थर भी चीर देती है
    और कभी पत्थर से लकीरें भी मिटा करती है
    भला कितने पागल है तेरे नाम मेरे दिल से मिटाने वाले.

    Naqab Kya Chupayega Shababe Husn Ko
    Nigahe Ishq To Patthar Bhi Cheer Deti Hai
    Aur Kabhi Patthar Se Lakire Bhi Mita Karti Hai
    Bhala Kitne Pagal Hai Tere Naam Mere Dil Se Mitane Wale.

    मुझे कोई भी समझ ले मै इतना आसान भी नहीं हु
    ज़रा पास आके तो देख मैं इतना अन्ज़ान भी नहीं हु
    मैं था चला उस राह पर जहां कोई नहीं था
    पर अब आके तो देख मैं अब अकेला भी नहीं हूँ

    Mujhe Koi Bhi Samajh Le Mai Itna Aasan Bhi Nahi Hu.
    Zara Paas AaKe To Dekh Main Itna Anzan Bhi Nahi Hu.
    Main Tha Chala Us Raah Par Jaha Koi Nahi Tha.
    Par Ab Aake To Dekh Main Ab Akela Bhi Nahi Hun

    हम तरस गए थे एक एक दाने के लिए
    बेगाने हो गए थे सारे ज़माने के लिए
    तुम किस्मत में नहीं थी
    वरना क्या क्या नहीं किया तुम्हे पाने के लिए

    Hum Taras Gaye The Ek Ek Daane Ke Liye
    Begane Ho Gaye The Saare Jamane Ke Liye
    Tum Kismat Me Nahi Thi
    Warna Kya Kya Nahi Kiya Tumhe Pane Ke Liye

    Latest New Love Status

    लगता है अंदर से जले जा रहा हूँ
    क्या पता किसी से दूर जा रहा हूँ
    एक दफा मोहब्बत की थी किसी से
    क्या जाने अब तक उसका जुर्माना भरे जा रहा हूँ

    Lagta Hai Andar Se Jale Ja Raha Hu
    Kya Pata Kisi Se Dur Ja Raha Hu
    Ek Dafa Mohabbat Ki Thi Kisi Se
    Kya Jane Ab Tak Uska Zurmana Bhare Ja Raha Hu

    यकीन करने की मिटटी ज़हरीली हो गयी थी
    उसमें भी ये लड़का मोहब्बत के बाग़ लगा सकता था
    किसी के हंसी के सामने बुझा दिया खुद को
    वरना चाहता तो सेहर में आग लगा सकता था

    Yakeen Karne KI Mitti Zehrili Ho Gayi Thi
    Usme Bhi Ye Larka Mohabbat Ke Baag Laga Sakta Tha
    Kisi Ke Hassi Ke Samne Bujhe Diya Khud Ko
    Warna Chahta To Sehar Me Aag Laga Sakta Tha

    पसंद तो हमें भी करती थी तुम
    जब तुम हमे पसंद आई तो ऐसा क्या हुआ
    अंदरूनी प्यार हुआ या फिर से कोई पसंद आ गया

    Pasand To Hume Bhi Karti Thi Tum
    Jab Tum Hume Pasand Aayi To Aisa Kya hua
    Andruni Pyar Hua Yaa Phir Se Koi Pasand Aa Gaya

    वो हसेंगी आज ज़रूर
    उसकी हंसी आने से उसको कोई नहीं रोक सकता है
    दिल से निकलकर आयी है!!

    तुझे देखा तो सुबह हो गयी
    पलट के देखा तो शाम हो गयी
    एक कदम चल के देखा तो मेरे पास आ गयी

    Wo Hassengi Aaj Zaroor
    Uski Hassi Aane Se Usko Koi Nahi Rok Sakta Hai
    Dil Se Nikalkar Aayai Hai
    Tujhe Dekha To Subah Ho Gayi!!
    Palat ke Dekha To Saam Ho gayi
    Ek Kadam Chal Ke Dekha To Mere Paas Aa Gayi

    Lovely And Beautiful Love Status

    तुझे मालूम नहीं है ज़िन्दगी तूने क्या खोया है
    थोड़ा सबर रख तुझे ज़िन्दगी का सबक पता चल जाएगा
    हम तो अपनी ज़िन्दगी का आशियाँ वहाँ बनाते हैं
    जहाँ पर दर्द होता हैं

    Tujhe Malum Nahi Hai Zindagi Tune Kya Khoya Hai
    Thora Sabar Rakh Tujhe Zindagi Ka Sabak Pata Chal Jaayega
    Hum To Apni Zindagi Ka Aashiyan Waha Banate Hain
    Jahan Par Dard Hota Hain

    उसे चाहा था मैंने खुद से ज्यादा
    पर मेरे प्यार को उसने न माना
    मुझे अकेला कर दिया उसने उस दिन
    जब मेरा दोस्त का नंबर उसने माँगा
    बस इतनी बात से खफा नहीं हूँ यारो
    नंबर मांगना तो बहाना था
    बस उसको दिल में लाना था
    और मुझे दिल से जाना था

    Usse chaha Tha Maine Khud Se Jyada
    Par Mere Pyar Ko Usne Na Mana
    Mujhe Akela Kar Diya Usne Us Din
    Jab Mera Dost Ka Number Usne Manga
    Bas Itni Baat Se Khafa Nahi Hu Yaaro
    Number Mangna to Bahana Tha
    Bas Usko Dil Me Lana Tha
    Or Mujhe Dil Se Jana Tha

    वो हर बार इस्तेमाल करती मुझे अपनी जरूरतों के हिसाब से-2
    मैं चाह कर भी खुश न कर सका-2
    क्यूंकि मेरे दिल की डोर थी उसके हाथों में

    Wo Har Baar Istemal Karti Mujhe Apni Jaroorto Ke Hisab Se-2
    Mai Chah Kar Bhi Khuch Na Kar Saka-2
    Kyuki Mere Dil Ki Dor Thi Uske Hathon Me

    बीमारी इश्क़ की दवा कहाँ मिलेगी
    मौत आती नहीं इश्क़ जाती नहीं
    ये बीमारी इश्क़ की दवा कहाँ मिलेगी
    कर लेना खुछ और नशा मिल जायेगी दवा
    और इश्क़ की नशे की दवा मिलती नहीं यारो
    मैं कब से ढूँढ़ रहा हु मिलती नहीं बीमारी इश्क़ की दवा

    Bimari Ishq Ki Dawa Kahan Milegi
    Maut Aati Nahi Ishq Jaati Nahi
    Ye Bimari Ishq Ki Dawa Khan Milegi
    Kar Lena Khuch Aur Nasha Mil Jayegi Dawa
    Aur Ishq Ki Nashe Ki Dawa Milti Nahi Yaaro
    Mai Kab Se Dhund Raha Hu Milti Nahi Bimari Ishq Ki Dawa

    Status Love, Status Love Hindi

    मोहब्बत आँखों में हो तो
    जी भर के देख लेना ही काफी है
    बिश्तर की तहो में मोहब्बत नहीं मिलती

    Mohabbat Aankho Me Ho To
    Jee Bhar Ke Dekh Lena Hi Kaaphi Hai
    Bishtar Ki Taho Me Mohabbat Nahi Milti

    मै रोता था पर वो हंसती थी
    पर पागल तुझे क्या पता
    तू मेरे दिल में आज भी बस्ती है

    Mai Rota Tha Par Wo Hasti Thi
    Par Pagal Tujhe Kya Pata
    Tu Mere Dil me Aaj Bhi Basti Hai

    प्यार के लिए सब छोड़ दी
    घर के लिए प्यार छोड़ दी
    उलझ जाती है खुद को रिश्तो के पैमानों में
    की इंसानियत ही छोड़ दी

    Pyar Ke Liye Sab Chhor Di
    Ghar Ke LIye Pyar Chhor Di
    Ulajh Jaati Hai Khud Ko Rishto Ke Paimano Me
    Ki Insaniyat Hi Chor Di

    बाप की नज़र टूटने न दें
    भाई का सीना झुकने न दें
    करना यही की मोहब्बत को
    मुकम्मल होने न दें

    Baap Ki Nazar Tutne Na De
    Bhai Ka Sina Jhukne Na De
    Karna Yahi Ki Mohabbat Ko
    Mukammal Hone Na De

    प्यार के लिए कुछ भी कर जाये
    घर के लिए खुद से लड़ जाये
    कर देती है खुद को बेवफा
    साबित न हो मोहब्बत इसीलिए
    अपने प्यार से लड़ जाये

    Pyar Ke Liye Khuch Bhi Kar Jaye
    Ghar Ke Liye Khud Se Lad Jaye
    Kar Deti Hai Khud Ko Bewafa
    Sabit Na HO Mohabbat Isileye
    Apne Pyar Se Lad Jaye

    Love Status Photo, Status Love Photo

    कोई उसे भुला दे कोशिश करती है बार बार
    इश्क़ बेपर्दा न हो उसका
    कहना अपने गमों को भी सुला दें
    खुद को साबित करने के लिए कठोर
    अपने प्यार को होंठों में छुपा दें
    किसी को ख़ुशी देने के खातिर
    किसी को दर्द तड़पा दे जाती है
    Koi Usse Bhula De Koshis Karti Hai Bar Bar
    Ishq Beparda Na Ho Uska
    Kehna Apne Gamo Ko Bhi Sula Dein
    Khud Ko Sabit Karne Ke Liye Kathor
    Apne Pyar Ko Hothon Me Chupa Dein
    Kisi Ko Khushi Dene Ke Khatir
    Kisi Ko Dard Tadpa De Jaati Hai
    जिसको न होते हुए भी अपना बना लेती हैं
    बस अपने घर को टूटने से बचा ले
    किसी और को तोड़ जाती है
    Jisko Na Hote Hue Bhi Apna Bana Leti Hain
    Bas Apne Ghar Ko Tutne Se Bacha Le
    Kisi Aur Ko Tod Jaati Hai
    तेरे इस ज़िस्म पर सिर्फ हक मेरा है-2
    यु न मंगलसूत्र पहना करो किसी का
    दिल टुटा मेरा भी है
    Tere Is Zism Par Sirph Haq Mera Hai-2
    Yu Na Mangalsutra Pehna Karo Kisi Ka

    Dil Tuta Mera Bhi Hai

    रेत (मिटटी) सा था दिल मेरा तू पत्थर कर गयी-2
    तोड़ कर तूने फिर से जोड़ दिया
    और मैंने प्यार करने की गलती फिर से कर दी

    Ret(Mitti) Sa Tha Dil Mera Tu Patthar Kar Gayi-2
    Tod Kar Tune Phir Se Jod Diya
    Or Maine Pyar Karne Ki Galti Phir Se Kar Di

    What’s Love Status?

    झूठा ख्वाब जन्नत का दिखाया जाता है
    जन्नत वन्नत कुछ नहीं होती,
    वहाँ जा कर माँ से मिलाया जाता हैं
    Jhutha Khawab Jannat Ka Dikhaya Jaata Hai
    Jannat Vannat Kuchh Nahi Hoti,
    Vahaa Ja Kar Maa Se Milaya Jaata Hai
    हर किसी पे #Barasta एक #Baadal हो जाएगी
    मेरा यकीन कर तूं मेरे बाद पागल हो जाएगी
    मैं हंसु दोबारा मेरा “नबी” चाहता है
    तुझे देखकर दोबारा मोहब्बत को जी चाहता है
    और पूरी रात की है बात
    तेरे बिना तेरी तस्वीर के साथ
    Har KIsi Pe बरस्ता Ek #बादल Ho Jayegi
    Mera Yakeen Kar Tu Mere Baad Pagal Ho Jayegi
    Mai Hansu Dobara Mera “Nabi” Chahta Hai
    Tujhe Dekhkar Dobara Mohabbat Ko Jee Chahta Hai
    Aur Puri Raat Ki Hai Baat
    Tere Bina Teri Tasveer Ke Saath
    अक्सर नींद में बस तेरा ही ख्याल आता हैं
    तू मेरी हैं या नहीं पर तेरा नाम मेरे नाम से मेल खाते हैं
    कम्बख्त तू मुझसे दूर भी है इस कदर

    गर नाम तू मेरा ज़ुबां पे पहले तेरा नाम आता हैं

    Aksar Nind Me Bas Tera Hi Khayal Aata Hain
    Tu Meri Hai Ya Nahi Par Tera Naam Mere Naam Se Mel Khata Hain
    Kambakt Tu Mujhse Dur Bhi Hai is Kadar
    Gar Naam Tu Mera Zuba Pe pehle Tera Naam Aata Hain
    वर्षो पहले कुछ ने तुझे नीलाम कर दिया
    दुप्पटा के पीछे की हकीकत सरेआम कर दिया
    हवसी दरिंदो ने ये कैसा काम कर दिया

    उन्होंने रूह की खूबसूरती का भी अपमान कर दिया.

    Warso Pehle Kuchh Ne Tujhe Neelam Kar Diya
    Duppata Ke Piche Ki Haqikat Sareaam Kar Diya
    Hawasi Darindo Ne Ye Kaisa Kaam Kar Diya
    Unhone Ruh Ki Khubsoorti Ka Bhi Apmaan Kar Diya.

    I Love Status, For Love Status

    मोहब्बत आज भी तुमसे उतनी ही
    जितनी तुम्हे पहली बार देखि हुई थी
    बस फर्क इतना है, तुम उसदिन में होने वाली थी
    और आज किसी और की हो गयी
    Mohabbat Aaj Bhi Tumse Utni Hi
    Jitni Tumhe Pehli Baar Dekhi Hui Thi
    Bas Farq Itna Hai, Tum Usdin Mai Hone Wali Thi
    Or Aaj Kisi Or Ki Ho Gayi
    वो लम्हे भी कितने हसीन थे जो हमने साथ बिताए
    वो वादे भी कितने अज़ीज़ थे जो हमने एक दुसरे से किया
    कितना प्यारा था वो पल भी जो हम एक दूजे के लिए जिए
    अधूरा सा है तेरे बिना अब, तू ही बता तेरे बिना हम कैसे जिए
    Wo Lamhe Bhi Kitne Haseen The Jo Humne Saath Bitaye
    Wo Waade Bhi Kitne Azeez The Jo Humne Ek Doosre Se Kiya
    Kitna Pyaara Tha Wo Pal Bhi Jo Hum Ek Dooje Ke Liye Jiye
    Adhura Sa Hai Tere Bina Ab, Tu Hi Bata Tere Bina Hum Kaise Jiye
    उसकी हर ख्वाइश के लिए जिया
    जैसा उसने चाहा वैसा किया
    फिर भी इलज़ाम लगाती रही
    सिर्फ अपनी ज़िन्दगी की दुहाई गाती रही
    अपनी मर्जी की तरह तो मैं जिया ही नहीं
    पर उसको लगता है की मैंने खुछ किया ही नहीं
    Uski Har Khawaish Ke Liye Jiya
    Jaisa Usne Chaha Waisa Kiya
    Fir Bhi Ilzam Lagati Rahi
    Sirph Apni Zindagi Ki Duhai Gaati Rahi
    Apni Marji Ki Tarah To Mai Jiya Hi Nahi
    Par Usko Lagta Hai Ki Maine Khuch Kiya Hi Nahi
    ये इश्क़ दर्द देता है
    ये तनहा तनहा कर देता है
    कैसे जिए इस ज़िन्दगी को
    ये जीते जी मर देता है
    Ye Ishq Dard Deta Hai
    Ye Tanha Tanha kar Deta Hai
    Kaise Jiye Iss Zindagi Ko
    Ye Jeete Jee Mar Deta Hai

    Best And Awesome DP Love Status For Whatsapp, Facebook, Twitter And Instagram

    हर ऊंचाई मिले तुम्हे, तुमसे कोई बड़ा न हो
    वो मंजिल कदम चूमे जहाँ, अब तक कोई खड़ा न हो
    मगर संभलकर चलना कहीं चोट न लगे
    दिल तो समेट लिया आपने, देखना टुक्रा परा न हो
    Har Unchai Mile Tumhe, Tumse Koi bara Na HO
    Wo Manzil Kadam Chume Jahan, Ab Tak Koi Khada Na Ho
    Magar Sambhalkar Chalna Kahi Chot Na Lage
    Dil to Samet Liya Aapne, Dekhna Tukra Para Na Ho
    आपकी यादें तो दिल तोड़ देती है
    दिमाग का हर हिस्सा खोल देती है
    मेरी दीवानगी में आपकी यादें बोल देती है
    और रोज याद करता हूँ आपको

    नींद में भी आंख खोल देती हैं

    Aapki Yaade To Dil Tod Deti Hai,
    Dimag Ka Har Hissa Khol Deti hai
    Meri Deewanagi Me Aapki Yaade Bol Deti Hai
    Or Roj Yaad Karta Hu Aapko,
    Nind Me Bhi Ankh Khol Deti Hai
    यकीन करने की मिटटी ज़हरीली हो गयी थी
    उसमें भी यह लड़का मोहब्बत के बाग़ लगा सकता था
    और किसी की मुस्कान के आगे इसने खुद को झुका लिया

    वरना चाहता तो शेहर में आग लगा सकता था

    Yakeen Karne Ki Mitti Zahrili Ho Gayi Thi
    Usme Bhi Yah Larka Mohabbat Ke Baad Laga Sakta Tha
    Aur Kisi Ki Muskan Ke Aage Isne Khud Ko Jhuka Liya
    Warna Chahta To Sehar Me Aag Laga Sakta Tha
    कायल हो गए आपकी शायरी के
    आपके ऊपर है पूरा ध्यान
    मन करता है खुद को आपकी शायरी की छलनी में छान लूँ

    और दिल कब से ज़िद पकड़ कर बैठा है आपको गुरु मान लूँ

    Kayal Ho Gaye Aapki Shayari Ke
    Aapke Upar Hai Pura Dhyan
    Man Karta Hai Khud Ko Aapki Shayari KI Chalni Me Chan Lun
    Aur Dil Kab Se Zid Pakar Kar Baitha Hai Aapko Guru Man Lun
    एक तरफ तेरी ये यादें
    और इस और लड़ती ये ज़िन्दगी
    ज़ुर्रत क्या की ख्वाब तेरा देखने की
    उस दिन से ज़िन्दगी ने सोने न दिया
    Ek Taraf Teri Ye Yaade
    Aur Is Or Ladati Ye Zindagi
    Zurrat Kya Ki Khawab Tera Dekhne Ki
    Us Din Se Zindagi Ne Sone Na Diya

    तुम साथ हो पर साथ नहीं
    तुम में मेरे जैसे जज़्बात नहीं
    हाथों में तो है हाथ तेरा
    पर तेरी रूह में है जो वो मेरे ख्याल नहीं
    मैं बेचैन हूँ परेशान हूँ नाराज़ हूँ
    पर तुम साथ हो पर साथ नहीं

    Tum Saath Ho Par Saath Nahi,
    Tum Me Mere Jaise Jazbaat nahi,
    Haatho Me To Hai Haath Tera,
    Par Teri Ruh Me Hai Jo Wo Mere Khayal Nahi,
    Main Bechain Hun Pareshaan Hun Naraz Hun
    Par Tum Saath Ho Par Saath Nahi

    जुबा से खुछ कह नहीं सकता,
    इसलिए खुदा से फरियाद करता हूँ,
    जब भी धड़कता है दिल जोरो से तुम्हारा,
    समझ लेना हमने तुमको याद किया है.

    English shayari

    1.Your attitude, not your aptitude, will determine your altitude.( English  Shayari )

    2.I can’t change the direction of the wind, but I can adjust my sails to always reach my destination.

    3.If a plan didn’t work, Alphabet has 25 more letters.

    4.I want my Girlfriend like Google, She will understand me better. English Status Shayari

    love shayari

    english shayari

    5.Style is a way to say who you are without speaking.

    6. I am not changed it’s just I grew up and you should try too.

    7. A bad attitude is like a flat tire, you cant go anywhere until you change it.

    8. I Wish My Parents Were Like Google..They Should Understand Me Even Before I Complete.

    9.The quickest way to double your money is to FOLD it in half and put it back in your pocket.

    love shayari in english

    10. I am learn from My Mistake! Without Mistake We Can’t Learn Best.

    11. Style is a reflection of your attitude and personality. English Status Shayri

    12.There is no market for your emotions, So never advertise your feelings, just display your attitude.

    13.The task ahead of us is never as great as the power behind us.

    14. It is sad but truthful that some people simply grow old, but they never grow UP!

    15. I got a simple rule about everybody. If you don’t treat me right.. shame on you!!

    16. Nothing positive comes from being negative all the time. Change your attitude!

    love shayari in english2 line love shayari in english

    17. Please don’t interrupt me while I’m ignoring you (English Shayari )

    18.Your attitude can make all the difference in how your day will begin and end.

    19.Good Girl are those which can help people, Bad Girl have no time to help.

    20.What people say to your face is not a problem. The problem is what they say behind your back.

    21.Phones are better than GF, At least we can switch it off. (English Status Shayri )

    22.Yes, I have made mistakes because life didn’t come with ‘USER MANUAL and INSTRUCTIONS’!

    Read More: Motivational  Shayari in Hindi

    2 line love shayari in english

    23. If you want to cry, use a tissue… not your status…!! 😀 😛

    24. Good thing is listening a new song is that it doesn’t remind you of anyone.

    25. Never get into fights with ugly people, they have nothing to lose.

    26. Attitudes are more important than facts.

    27.Be yourself, who else is better qualified?

    28.The best thing about being me, I’m a limited edition and there are no other copies!

    English Attitude shayari 

    29. Be yourself and you can be anything.

    30. My Attitude : I Don’t Like To Take Right Decision.. I Take Decisions And Make Them Right.

    31. My Attitude :- Dont mess wid me m too bad… Bcoz u cnt handle my goodness …!!

    Read More: motivational phrases

    32. Taking revenge is wrong..very very wrong.. But very very fun.

    33. hate me? don’t care? love me? love you too?think I’m a bitchy? fuck off?

    34. Don’t Play With Me ! Because I know I Can PLAY Better Than You.

    35. A bad attitude is like a flat tire. If you don’t change it, you’ll never go anywhere.

  • attitude shayari, 2 line Shayari, Attitude shayari In Hinddi

    attitude shayari, 2 line Shayari, Attitude shayari In Hinddi

      attitude shayari 2 line

    तेरी Akad मेरे कदमो की Dhool ,
    तू Chuπ¡¥a है ये Mat भूल। 
    attitude shayari
    attitude shayari

     

    कौन से Kutte हैं जो, humhe रोक देंगे,
    Bhai ऐसे Bana रखे है,Jo बीच चौक में ठोक देंगे।

    Baat बस नजरिये की Hai बस,
    काफी Akela हूँ , या Akela काफी हु ?

      attitude shayari

    Raah कोई भी हो🛣️ Pakad🚸 कर चलिए,

    अगर है Kadam सच्चे तो Akad कर चलिए।

    बेटा तुम्हारी Aukaat क्या है हम Tumhe बताएंगे ,
    तुम्हे झुंड में Aana है आ Aao,
    हम Akele ही आयेगे।

    Nawabi akad aukat status : 2024

    Nawabi quotes Nawabo ke liye , Jo Nawabo jaisi soch rakhte hai kyuki aajke time me har koi bawkal me chalta hai aur khud ko nawab samajhne lagta hai par un sab ko batana zarori hai ki Nawabi sirf kapdo se nahi aati Nawabo ka alag swag alag style hota hai.

    attitude shayari
    attitude shayari

    “हारने के Baad भी खड़ा Hona चाहिए,

    Insaan का संघर्ष इतना Bada होना चाहिये।

     

    attitude status in hindi

    अभी तो Badla लेना Baki है
    हाँ Akele है और Akele ही Kaafi हैं।

    “मुझे वो Pasand थी ,
    और उसे एक Ch¶T¡¥a.”

    Bahot मजा आता है Sapno के पीछे दौड़ने Me,
    जो Akad दिखाए उनकी हड्डी Aur attitude तोड़ने Me.

    Baukaal attitude quotes and status

    मैं अपनी Akad का Diwana हूँ,
    मोहब्बत Mere पल्ले Nahi पड़ती।

    “Ek तो ये Corona रोग,
    ऊपर Se ये M@da√©πod लोग.”

    हाँ मैं Akad दिखाता Hun,
    क्योंकि Main उसके Kaabil भी हूँ।

    लाडले Aukaat नही सोच बड़ी Kar,
    Kutta चाहे kisi भी नस्ल Ka हो रहता कुत्ता ही Hai.

    2 line love shayari in hindi

    Aap जिस सलीके Se मुझसे बात करते Hain,
    Kya बच्चे अपने Baap से ऐसे Baat करते हैं।

    जरा सी Akad भी Hona जरूरी Hai,
    फिर Log अपनी Aukaat में रहते है.

    “गलतियां Maaf कीजिये,
    Be-izzati नही.”

    “Ghar पे तो हमेशा Rahate हो,
    कभी Aukaat में भी Rah लिया करो.”

    “Un बददुआ Se डरो
    Jo बोल Kar नही Di जाती.”

    Tevar status in hindi

    attitude shayari 2 line
    attitude shayari

    “Aaj कल नए Trend आने लगे Hain,
    Aur बच्चे बाप को सिखाने लगे Hain.”


    “कितनी Akad है आप Me,
    हमें मार सके Itna दम नही Hai किसी के Baap में,”


    स्वागत है उनका Jo Mera रास्ता Rokte Hain,
    शेर तो Tab Bhi नही Rukta जब 100 कुत्ते भोकते है.”


    अकड़ दिखाओगे Toh चलेगा,
    Par चालाकियां दिखाओगे Toh महँगा पड़ेगा।

    Read More,,, Motivational  Shayari in Hindi


    “Akad बहुत है हमने Maana,
    तोड़ दूँगा Mujhe Mat दिखाना.”


    “Tere बात करने के Tareeke से लगता Hai,
    तू Ek जरुरी चीज Bhul रहा है अपनी Aukaat.”


    “मस्ती Majak के Hisab से,
    Akad औकात के Hisab से.”


    “किसी का Ahsaan नही Hai हम पर,
    जितनी भी Pahchan है है खुद Ke दम पर.”

     2 line shayari in hindi,


    “Lakh ठुकराए Jamana – मुझे गम नही,
    Meri माँ कहती Hai मेरा बेटा किसी Se कम नही.”


    “यहाँ Ki बाते वहाँ बताने Wale,
    खुश रहते Hain आजकल Aag लगाने वाले.”


    मेरा Aane वाला Waqt तुम्हारे
    Har सवाल का Jabaab देगा।

    read more:  love shayari,

    read more:  sad shayari Dard Bhari shayari in hindi

    read more: 200 Attitude Shayari,

    Most fb shared of akad aukat status

    25 line attitude shayari in hindi

    “सुना है Nafrat करते Ho हमसे,
    अच्छा है Shauk से Karna.”


    “मेरे Mood की यही Dikkat है
    कभी भी Badal सकता है.”

    read More: Love Shayari Love sms 40+ Love Shayari sms


    “Tujhe देखने के लिए तरसु Main,”
    तू IPL थोड़ी ही है.”

    Read More: Happy Friendship Day Messages


    “Tum खेल शुरू Toh करो,
    Kaun जीतेगा ये तो Waqt ही बताएगा.”


    “Log मेरा Chehra देखे हो या Na देखे हो?
    पर मेरा Naam सुनते ही Aukat पे आ जाते है.”


    “दो Baat कभी Mat भूलियो,
    तेरी Aukaat और Meri हैसियत।”

    read more: Romantic Shayari,

    read more: Sad Shayari ,

    read more:  attitude shayari,


    “Tum अपनी Jubaan के पक्के रहो,
    बदलने वाले तो Baap भी Badal लेते है.”


    “सीधा-साधा दिखता हूँ –
    मेरा Role बदल जाएगा –
    जिस दिन Jidd पे आ गया Mahol बदल जायेगा।”

    “हम अपनी Akad मस्ती में Choor हैं,
    इन बाबू – शोना वाले Lafdo से दूर हैं.”

    “Kitne नादान है Shahar के जुगनू,
    मिलकर कहते है Suraj को उगने नही देंगे.”

    “Ghamand पैसों Ka नही है साहब,
    बस Baap ने Jhukna नही सिखाया.”

    “कहानियां Kuchh Bhi हो,
    किरदार Mera वही Akad वाला होगा.”

    “Main कैसा Hun वो Sab छोड़ो,
    ये Bataao तुम्हारा क्या Bigaad रहा हूं.”

    read more:  Love shayari for true Love

    read more: 2 line Love Shayari In Hindi

    read more: 200 Motivational Shayari