200 Sad Shayari, sad shayari in hindi, sad love shayari

200 Sad Shayari

200 Sad Shayari

दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी,
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।

Din hua hai, to raat bhi hogee,
Mat ho udaas, usse kabhi baat bhi hogi,
Wo pyaar hai hi itna pyara,
Zindagi rahi to mulakaat bhi hogi.


बदनाम कर दिया रास्ता वो मोहब्बत का ,
अब तो हर सफर में रास्ता वही चुनते हैं ।
Badnaam kar diya rasta wo mohabbat ka
ab to har safar me rasta wahi chunte hain.

sad shayari in hindi


इश्क़ के महकमे में बोली नही लगती थी ,

अमीरों की मोहब्बत ने हमे नीलाम करके छोड़ दिया ।

Ishq ke mahkame me boli nahi lagti thi
Ameero ki mohabbat ne humhe nilaam karke chhor diya .


मोहब्बत का रास्ता जबसे बदल दिया मैंने ,
अब बस बेवफाओ का दीदार नही होता ।
Bewajah ka rasta jabse badal diya meine,
Ab bas bewafaao ka didar nahi hota .

— Read More: 2 line Love Shayari In Hindi

— Read More: Love shayari for true Love


सफर में उन्होंने साथ रहने का वादा तक कर लिया था,
थोड़ा पीछे क्या रह गया उन्होंने रस्ता तक बदल लिया।
Safar me unhone sath rahne ka wada tak kar liya tha,

thoda peche kya reh gaye unhone rasta tak badal liya.


सफर में हमसफर के तरह थे उनके वास्ते एक वक्त तक ,
एक वक्त बाद उन्होंने हमसफर को सफर बनाकर छोड़ दिया।
Safar me hamsafar ke tarah the unke waste ek waqt tak,

Ek waqt baad unhone hamsafar ko safar banakar chhor diya.

sad shayari in english

Wo bichhad ke hamase ye duriyaan kar gayi,
Na jaane kyo ye mohabbat adhuri kar gayi,
Ab hame tanhaiyan chubhati hai to kya hua,
Kam se kam uski saari tamannaen to puri ho gayi.


Ab tere bin zindagi gujarana mumakin nahi hai,
Ab aur kisi ko is dil mein basana chahate nahi hai,
Ham to tere paas kab ke chale aaye hote sab kuch chod kar,
Lekin tune kabhi hame dil se pukara hi nahi hai

Read: 200 Motivational Shayari

— Read More: Romantic Shayari,

— Read More: Sad Shayari ,


Kabhi – kabhi koi yaad aaya karata hai,
Koi meri saanson ko mahakaya karata hai,
Us aashiq ka har pal shukriya ada karate hain,
Jo is nacheez ko mohabbat sikhaya karata hai.


Dard bhi uska tha, sahara bhi uska tha,
Ek main hi akela tha, baaki saara jahan bhi uska tha,
Ek saath chalane ki soch bhi uski thi,
Aur baad mein raasta badalane ka faisala bhi usi ka tha.


Ab pyaar nahi raha is jamane mein,
Kyonki log ab pyaar nahi mazaak kiya karate hai is jamane mein

sad love shayari


Koi mila hi nahi hame kabhi sahara ban kar,
Wo mila bhi to hame sirf kinara banakar,
Har khwab ban kar tuta hai yahan,
Ab bas intazaar hi mila hai ek sahara ban kar.


Har pal saath dene ka wada karate hain tujhse,
Kyon pyaar itna jyada hai tujhse,
Kabhi ye mat sochna bhul jaayenge tujhe ham,
Har pal saath nibhane ka wada karate hai tujhse.

alone sad shayari in english


Ab to wafa karane se mukar jaata hai dil,
ab to ishq ke naam se dar jaata hai dil,
Ab kisi dilaase ki jarurat nahi hai,
Kyonki ab har dilaase se bhar gaya hai dil.

— Read More: attitude shayari,

— Read More: love shayari,

मेरे साथ को तब्दील कर दिया करो कुछ अच्छे लमहों में
क्या पता तुम्हारा मेरे साथ कटा पल मंज़िल से खूबसूरत निकले।
Mere sath ko tabdeel kar diya karo kuchh achhe lamho me Kya pata tumhara mere sath kata pal manzil se khubsurat nikle.

Emotional sad shayari


जिन्दगी के सफर में हम बहोत रफ्तार से चल रहे थे,
घूट शराब सा मोहब्बत का लगा और रास्ता भटक गए ।
Jindagi ke safar me hum bahot raftaar se chal rahe the, Ghunt sarab sa mohabbat ka laga aur rasta bhatak gye .


कभी कहते भी नहीं तुम कि फुरसत रहे तो मिल लिया करो ,मिल जब भी जाते हो कहते हो आने जाने का रोज रास्ता यही है ।

alone sad shayari in english


Kabhi kehte bhi nahi tum ki fursat rahe to mil liya karo ,Mil jab bhi jate ho kehte ho aane jaane ka roz rasta yahi hai.


रास्ता , सफर और मंजिल के बारे में सोचते हैं हरदम,
बस अब और घर से निकलने की हिम्मत नही होती है ।
Rasta , safar aur manjil sochte hain hardam,
Aur ghar se nikalne ki himmat ab nahi hoti hain.

zindagi shayari


सोच समझ कर आईना तोड़ देता हूं ,
मेरी आंखों में उसका चेहरा अब बर्दास्त नहीं होता।
Soch samajh kar aaina tod deta hun,
Meri aankhon ne uska chehra ab bardast nahi hota.


जश्न मनाने लगा था बस मंजिल देख कर के ,
क्या पता था वहाँ पहोचने पर दुश्मन बहोत मिलेंगे ।
Jashn manane laga tha bas manjil dekh kar ke,
Kya pata tha waha pahochne par dusman bahot milenge .

Read More: sad shayari Dard Bhari shayari in hindi

Read More:  200 Attitude Shayari,


सीधे रास्ते को हर बार मंजिल तक समझते थे ,
उम्र भर चले फिर हुआ मालूम ज़िन्दगी कितने मोड़ से गुजर आयी।
Seedhe raste ko har bar manjil tak samjhte the .
umar bhar chale phir hua maloom zindagi kitne mod se guzar aayi.


जिक्र उनके मोहब्बत का ना करना मेरे दोस्तों मुझसे ।
उनकी दी हर दर्द की चुभन आज भी मुझे प्यारी है ।
zikr unke mohabbat ka naa karna mere dosto mujhse, unki di har dard ki chuban aaj bhi mujhe pyaari hain.

life line shayari


तस्सली कर लिया मंजिल पर पहुंच कर ,
रास्ता कितना भी खूबसूरत हो आखिर ख़तम हो जाता हैं।
Tassali kar liya manjil par pahoch kar ,
raasta kitna bhi khubsurat ho aakhir khatam ho jata hain.

Very sad whatsapp status collections

शहर में मेरे किस्से दूर दूर तक फैले है ।

एक मेरे अपने मुझे जानते तक नही हैं ।

“ना” कहना सीखा ही नही मैं ।

और कहते हो “हाँ” में जबाब देना बस ।

200 sad shayari

तस्सली कर के मेरे पास आते हो ।

फिर डरना तुम्हारा नाजायज ही तो है ।

Sad shayari in hindi

किस्मत बदल कर भी बदला नही कुछ भी ।

मेरे रास्ते मे आकर कहते हो रास्ता बदल लू मैं ।

होस में रहना मेरी ताकत रहा है ।

शराब देकर मुझे लड़ने को कहते हो ।

हिम्मत नही होती किसीकी सामने आने की ।

पीछे से वॉर कर मुझ पर इसे जीत समझते हो ।

खून में गर्म उबाल होना जरूरी है ।

ठंडे खून वाले जरा मजबुर रहते हैं ।

कहते हो समझ में आता नही हूँ ये सही है ।

बता दो कितने बार मुझे समझने की खोशिश करे हो तुम।

Sad shayari in hindi

मेरे आंखों के जादू से अभी तुम वाकिफ़ नही हो ।

मोहब्बत क्या चीज है तुम्हे जीना सीखा देगा ।

खबर मेरी पता करते और बेखबर खुद ही रहते हो ।

जरा बाजार में जाकर मेरा नाम तो पूछते ।

शौक के नाम पर शराब मैं नही पीता ।

जरूरी होगा जब पूरा मैखाना मेरे पास रहेगा ।

हार कर जीतने के लिए बाजीगर बनना ठीक है ।

जीत कर हारने वाले कोई दिलजला ही हो सकता है ।

Sad status in shayari

Attitude Sad shayari in Hindi

ठीक से अभी जीना नही सीखे हो ।

मुझे जीने मरने की बाते बताते हो ।

घमंडी तो नही हूँ मैं किसी के लिए अबतक ।

शौक नवाबों वाले हैं पर हरकत आज भी शरीफ हैं ।

लोग गुठने पर आकर सलाम करने लगे ।

जीने का तरीका थोड़ा अलग बस किया मैने ।

मुस्कुराहट से जीतने निकला जब दुनिया को ।

लोग कमजोर समझने की भूल करने लगे ।

ख़बर में आ ना जाऊँ की मैं सुर्खियों में ना बन जाऊं ।

वो मेरा दिल नही तोड़े की मैं कोई शायर ना हो जाऊं ।

निसानी प्यार का मांगा तो उन्होंने कुछ समय मांगा ।

कुछ ना मिला तो मेरा दिल मुझको वापस लौटा दिया ।

वजह कोई रहा होगा – प्यार का सौदा नही होता।

उन्होंने बाजार में ले जाकर मुझे नीलाम कर दिया।

कर्जदार सा समझता मैं रहूंगा आखिरी सांस तक उनको।

उन्होंने पूरा दिल लेजाकर टुकड़ो में वपास कर दिया था।

हर साँस को मेरे कर्जदार करने का कोई फैसला रहा होगा ।

उन्होंने मेरे साँस में अपने साँस को आखिरी साँस तक एक ही समझा ।

मौसम सी तब्दीली है उनके नजरो की।

कभी मुझको महबूब कहते थे आज दुश्मन समझते हैं।

वजह बता कर भी दूर जाना गलत तो है ।

वो दूर जाकर भी वजह बताना जरूरी नही समझे ।

हीरा सा चमकना और इतना कीमती होना।

तुझे लाबो से लगा लू फिर चाहे मौत आ जाए।

समझने सा नही उनमे कुछ भी है ।

महबूबा थी मेरी अब बेवफा ही है ।

खतरों सा कुछ दिखा ही नही मुझको ।

प्यार करना ही असली खतरा था ।

बेवजह का कोई किस्सा कहाँ कहता हूं उनका मैं ।

वो दिल तोड़ दिए मेरा जहाँ कोई वजह ना था।

Sad shikayat (सिखायात) shayari in hindi

खूब चर्चा करता रहा उनकी तारीफ़ों की हरदम मैं।

की अब दिल तोड़ लिया तो शिकायत करू कैसे।

हर वक़्त महसूस करू वो दर्द वो दिल तोड़ने की बाते।

एक बार मरूं या सोचकर मुझको हर साल मरना है।

बुलंदियों पर था मेरा हौसला मोहब्बत का ।

जब मेरा दिल तोड़ा मैं वापस घर नही आया ।

कसम खा कर जो तुम्हारी – कसमे भूल जाती है ।

शिकायत कर नही सकते गर मोहब्बत जताती है ।

शिकायत करू कैसे उनकी तारीफ जो कर चुका इतना।

तौहीन से डरूं या मोहब्बत में बर्बाद हो जाऊ।

शिकवा – शिकायत के दरमियान वो ऐसे मोहब्बत से जबाब दे दी,

हम सवाल भूल गए और वो मुझपर इल्जाम साबित कर दी।

शौक से शिकायत करते हैं मुझसे मेरा ।

पीठ पीछे तारीफ की मिशाल दिया करते हैं ।

शिकायत शिकवा का सिलसिला खत्म हुआ ।

अब हम नफरत से मोहब्बत करने लगे ।

मंजिलें आसान नही है मेरे मोहब्बत के राह के ।

शिकायत अब क्यों किसीसे ये राह खुद चुनी जब ।

अफ़सोस जताया नही जाता गर मोहब्बत में शिकस्त हो।

शिकायत कैसे कर दूँ उनकी जिसकी तारीफ बस की हो।

बहोत सोच कर उसने एक बात कहीं मुझसे ।

शिकायत ये उन्हें है हम तारीफ नही करते ।

नाराजगी उनको मेरे दोस्तों से बहोत है ।

मेरे दोस्तों ने उन्हें भाभी जो बना लिया है ।

सुक्र है उनको शिकायत सिर्फ मुझसे ही है।

सुना है अपनो से ही शिकवा – शिकायत रहा करती है।

खैर उनकी तारीफ तो बहोत है ।

थोड़ी शिकायत आज कर देता हूँ ।

बड़ी मसक्कत से उनका जबाब मिला मुझको ।

उन्हें शिकायत है मैं अब पहले सा क्यों नही हूँ ।

उनका मुड़ मुड़ कर देखना मुझे ।

सारी महफ़िल को मुझसे शिकायत हो गईं ।

हम शेर-ओ-शायरों के महफ़िल में रहे हैं ।

बिना ग़ज़ल के हम शिकायत कैसे कह दे ।

मेरी ही बात सुनकर वो मुस्कुरा दिया करते हैं ।

और उन्हें शिकायत है हम हस्ते ही नही है ।

जाम से शर्त लगा कर जो शर्त हारते गए ।

शिकायत जाम फिर पैमानों से कहाँ कर सकते ।

Leave a Comment